जन जन की लोकप्रिय नेता हैं कुमारी सैलजा : श्याम सुंदर बतरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 अगस्त :

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर ने कई गाँव मे जनसंपर्क किया। इसी कड़ी में अमादल पुर , सुघ ,कनालसी , लापरा आदि गाँव मे जनसम्पर्क करके काँग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया । उन्होंने सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और आपसी प्रेम व भाईचारे का सन्देश जन जन तक पहुंचाने की अपील की और राहुल गाँधी जी की प्यार और भाईचारे से ही देश तरक्की कर सकता है। लोगों का रुझान पूरी तरह से काँग्रेस पार्टी की तरफ है और आज भी लोग काँग्रेस पार्टी व कुमारी सैलजा के कार्यों को याद करके उनकी सराहना करते हैं। जनता में एक बात को लेकर काँग्रेस पार्टी की तरफ जुड़ाव मजबूती से बढ़ा है कांग्रेस पार्टी के समय भाईचारा और और सभी बिरादरियों को सम्मान मिलता था जिससे अमन और शान्ति के रास्ते पर चलते हुए एकजुट होकर देश ने खूब तरक्की की । लोगों का कहना था कुमारी सैलजा को 36 बिरादरी के लोगों का समर्थन प्राप्त है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मालिककार्जुन खड़गे जी व राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गाँधी जी व राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री बहन कुमारी सैलजा जी सभी वर्गों की आवाज समय समय पर उठाकर सरकार से जनता की भलाई के लिए जवाब माँगते हैं।इस मौके पर राजकुमार काम्बोज पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष , मोहम्मद इस्लाम पूर्व सरपंच , अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद ,डॉ सतपाल , दीप , विक्रम काम्बोज , विक्रम  राठी , करण छाबड़ा , अंग्रेज गाबा , आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता , हनीफ़ लापरा , अब्बल हसन लापरा , रफी लापरा , जगदेव,याकूब लापरा, इरफान,अभी वालिया ,सुनील राणा , नौशाद , रवि , डॉ कुलदीप , सतनाम सन्धु आदि मौजूद रहे।

भाजपा ने यमुनानगर शहर में निकाली 6 किलोमीटर लम्बी पैदल शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा : घनश्यामदास अरोड़ा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 अगस्त :

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरा देश स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारियों में लगा हुआ है उसी कड़ी के अंतर्गत यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बुडिया मंडल, यमुनानगर मंडल, वर्कशॉप मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने हिस्सा लिया , भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में यमुनानगर शहरवासियों  ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा  के दौरान देश की सेवा में शहीद हुए वीर जवानों के जन्मभूमि की मिट्टी के कलशो यात्रा में शामिल किया गया।शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के दौरान नागरिकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता ने देशभक्ति के जोशीले नारे लगाए। तिरंगा यात्रा के दौरान यमुनानगर विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह आम जनता,विभिन्न संस्थाओं व संगठनों ने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का स्वागत किया ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा दशहरा मैदान से शुरू होकर माडल टाउन,प्यारा चौंक,शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए बस स्टैंड यमुनानगर के नजदीक विधायक कार्यालय पर समाप्त हुई,यह तिरंगा यात्रा पैदल चलते हुए लगभग 6 किलोमीटर लम्बी हुई। तिरंगा यात्रा में नागरिकों ने शहीदों के चित्रों पर फूल माला व पुष्प अर्पित कर  नमन किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद करने, देशवासियों में देशभक्ति की प्रेरणा भरने के उद्देश्य से मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया गया है यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के दौरान देश की सेवा में शहीद हुए वीर जवानों के जन्मभूमि की मिट्टी को कलश में भरकर तिरंगा यात्रा में शामिल किया गया है। बाद में यही मिट्टी का कलश दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर सम्मान स्वरूप भिजवाया जाएगा। इसके अलावा शहीदों की याद में पौधे भी लगाए जा रहे हैं, तिरंगे का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। तिरंगे के सम्मान में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद ने  कहा कि आज हम सब जो खुली हवा में स्वतंत्र झूम रहे हैं, इसके पीछे हमारे देश के बहुत से वीर शहीदों ने बहुत बड़ा बलिदान देश को आजाद करवाने के लिए किया था। अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता व सुरक्षा का वरदान देने वाले सभी शहीदों के बलिदान के हम सभी देशवासी कर्जदार हैं। उनका कर्ज चुकाया नहीं जा सकता। शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। 

इस दौरान भाजपा प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका,भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री बंतो कटारिया,नगर निगम मेयर मदन चौहान, चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, प्रदेश ओनलाइन आदित्य चावला,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देविंद्र चावला, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,करनेश शर्मा, पुनीत बिंदल, निश्चल चौधरी,विभोर पहुजा, नीरज गुप्ता,अनिल कुमार, सुमित गुप्ता,नीतिन कपूर, अमित गर्ग,अमन सग्गर, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनीषा अग्रवाल, पार्षद सविता काम्बोज,सुरेंद्र शर्मा, राकेश त्यागी,संजीव कुमार, डायरेक्टर जंगशेर,शुभम राणा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि हजारों लोग शामिल रहे।

.विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पंचकूला जिला के हर प्रखंड में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अगस्त :

अधिक जानकारी देते हुए विभाग मंत्री शैलेश  शर्मा ने बताया कि हरियाणा प्रांत  विहिप  के निर्देश अनुसार आज पंचकूला जिला में कई स्थानों पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ  किया गया व मेवात धार्मिक यात्रा  के दौरान हिंदू तीर्थ यात्रियों पर हुए सुनियोजित बर्बरता पूर्ण  हिंसक हमलें के विषय को समाज के बीच में रखा गया l

पंचकूला, सेक्टर 26 में  जिला संपर्क प्रमुख के पी सिंह जी के निवास स्थान पर, विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेठी, समरसता प्रमुख प्रेमपाल मौर्य की उपस्थिति में माताओं बहनों व सामाजिक लोगों  द्वारा पाठ किया गया l
बरवाला एवं रायपुर रानी में जिला मंत्री प्रदीप राणा, सुरेंद्र वर्मा प्खंड अध्यक्ष एवं   विहिप और बजरंग दल के साथियों द्वारा पाठ किया गया

कालका में नरेश धीमान जिला उपाध्यक्ष, सहसंयोजक बजरंग दल  संजय लोहट एवं  विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पाठ किया गया l

पिंजौर में जिला सहसंयोजक प्रदीप नवानीं, सचिन चंद, ऋषभ रघुवंशी, राहुल मल्होत्रा, सुमित शर्मा, शब्द चंद आयुष,अभिषेक सोनकर,मुकुल,केशु, जतिन  आदि बजरंग दल एवं विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा पाठ किया l

राशिफल, 14 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 14 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

14 अगस्त 2023 :

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 अगस्त 2023 :

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 अगस्त 2023 :

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 अगस्त 2023 :

बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 अगस्त 2023 :

अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 अगस्त 2023 :

जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय लीजिए। महज़ आपका अपना फ़ैसला कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 अगस्त 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 अगस्त 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 अगस्त 2023 :

सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 अगस्त 2023 :

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। कोई पौधा लगाएँ। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 अगस्त 2023 :

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 अगस्त 2023 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 14 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 14 अगस्त 2023 :

Masik Shivratri Vrat Katha in Hindi | मासिक शिवरात्रि व्रत कथा व पूजा विधि  जानिए शुभ मुहूर्त
मास शिवरात्रि व्रत

नोटः मास शिवरात्रि व्रत है। सावन अधिक शिवरात्रि व्रत का महत्वशास्त्रों में यह विदित है कि जो व्यक्ति श्रावन मास में शिवरात्रि व्रत एवं सोमवार व्रत का पालन करता है, उन्हें जीवन में सुख-समृद्धि और अक्षय पुण्य के समान फल की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष अधिक मास शिवरात्रि व्रत के दिन सावन सोमवार व्रत भी रखा जाएगा।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (अधिक द्वितीय), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 10.26 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु प्रातः काल 11.07 तक है, 

योगः सिद्धि सांय काल 04.40 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.54, सूर्यास्तः 06.58 बजे।

Police Files, Panchkula – 12 August, 2023

“मेरा माटी मेरा देश अभियान” के तहत मोटरसाईकिल रैली का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक् सुमेर प्रताप सिंह निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस कर्मियो नें मोटरसाईकिल रैली का आयोजन करके सन्देश दिया ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि जिला में पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में “मेरा माटी मेरा देश” अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो सन्देश दिया जा रहा है जिस अभियान का उदेश्य है देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करना है जिस अभियान के तहत अमर शहीदों की याद में पूरे भारत में अमर शहीदो का सम्मान के अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम जारी रहेंगें ।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को पंच प्रण के तहत देश को विकास के पथ पर अग्रसर करनें हेतु शपथ लेते हुए कहा कि “वे मनसा, वाचा, कर्मणा के देश को विकसित करनें हेतु सदैव तत्पर एंव प्रयत्नशील रहेंगें । हम प्रतिज्ञा करते है कि दासता एंव औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी प्रतीक को हम अपनें आचार एंव व्यवहार से दूर रखेंगें । हम गर्व है अपनें देश की अनमोल विरासत एंव सार्वभौम परम्परा पर और मह निरंतर गौरवन्वित होकर इस मनोभाव को अगींकर करेंगें । हम प्रतिज्ञा करते है कि देश की एकता अखंडता को अक्षुण बनाये रखनें हेतु सदैव एंव अनवरत प्रयत्नशील होकर और देश को विघनकारी तत्वों से सुरक्षित रखनें हेतु अहर्निश प्रयासरत रहेंगें । एक जागरुक नागरिक होनें के नाते हम अपनें उतरदायित्व एंव कर्तव्यबौध के प्रति जागरुक होकर समाज एंव देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगें ।”

इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह ने कहा ट्रैफिक नियमों की पालना करके अपनें जीवन को और अपनें परिवार को सुखी रखें । ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी व लापरवाही ना करें जिससे आपको बाद में पछताना पडें इसके साथ ही कहा कि अगर किसी आमजन को किसी प्रकार से कोई सुझाव देना हो तो वह ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के मोबाइल 708-708-4433 पर व्टसअप के माध्यम से भेज सकते है ।

नाइट डोमिनेशन विशेष चैकिंग अभियान के तहत 24 नाकें लगाकर, 1036 वाहन जांचे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अगस्त :

पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के.अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिलों में 11/12.08.2023 की रात्रि को नाइटडोमिनेश चेकिंग अभियान चलाया गया ।

जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस कमीश्रर श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिहं के अन्तर्गत नाईट़डोमिनेशन अभियान सभी पुलिस थाना व चौंकियों द्वारा 11/12.08.2023 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत विशेष तौर पर चेकिंग की गई और शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेबदीं करके होटल, धर्मशाला, ढाबा, कैफ, एटीएम इत्यादि चेक किए गये ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह द्वारा जिला में स्थित सभी पुलिस नाकों को चेक किया गया और असामाजिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु निर्देश दिए गये । इन्ही निर्देशो के मुताबिक सभी थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियो के द्वारा अपनें –अपनें अधीन नाकों पर अलर्ट होकर अवैध असामाजिक गतिविधियो पर नजर रखी गई और सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गई । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा भी तैनात होकर नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों पर नजर रखते हुए करीब 13 वाहन चालको के चालान काटे गये । 

 पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में इस विशेष अभियान के तहत शहर में 24 विभिन्न् स्थानों पर नाकांबदी की गई जिन नाकोबंदी द्वारा आनें जानें वालें सभी वाहनों को जांचा गया जो रात्रि के दौरान 24 नाकों द्वारा कुल 1036 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 336 टु-व्हीलर, 434 फोर-व्हीलर, 185 लाईट व्हीकल, 81 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया । इसके अलावा पुलिस नें अवैध गतिविधियो में शामिल जुआ अधिनियम के तहत 1 मामले दर्ज करके 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया और ट्रेफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 25 वाहन चालको के चालान काटे, 8 ड्रंक एंड ड्राईव के चालान 2 वाहनो को इम्पाउंड किया गया ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के सख्त निर्देशानुसार स्वंतत्रता दिवस के उपलक्ष पर कडी सुरक्षा के प्रंबध करते हुए सभी थाना प्रभारियो द्वारा होटल, ठहरनें वालें स्थानो इत्यादि पर कडी निगरानी व चेकिंग की जा रही है इसके अलावा कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस के इमरजेंसी व्हीकल (डॉयल 112), क्युआरटी, राईडर,पीसीआर गस्त पडताल करते अलर्ट रही ।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल की बैठक आयोजित

  •   सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली /चंडीगढ़12अगस्त :

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल की बैठक माउंट आबू स्कूल में बड़े ही सुचारू ढंग से आयोजित हुई। भरत अरोड़ा ने  कुशलतापूर्वक मंच संभालते हुए उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों को बड़ी ही सक्षमता के साथ निभा रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग संगठन के नाम पर संस्था बनाकर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।  उन्होंने ऐसे लोगों को आगाह करते हुए उन्हें कहा कि वे जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगें। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती का खामियाजा अवश्य ही भुगतना पड़ेगा। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि पिछली कार्यकारिणी पहले की भांति ही कार्य करेगी।  सभी पद पूर्व की तरह ही बरकरार रहेंगे।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के सलाहकार रविंद्र तलवाड़ ने कहा कि सभी को एकजुट होकर एसोसिएशन के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने मोटिवेशन स्पीच के अंतर्गत कहा कि सभी को अपने संस्कारों और मूल्यों को बनाए रखना होगा। जो संस्था मूल्यों और संस्कारों से जुड़ी होती है वही उन्नति की ओर अग्रसर होती है। चंपक ने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा संस्था के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। संस्था इन लोगों को पर कार्रवाई करके अपने कार्यों की ओर ध्यान देगी।

कार्यक्रम के समापन पर बेहतर कार्य करने के लिए पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

असीम गोयल भूल गया कि रेहड़ी फडी वालो की वोट भीख के रूप में मांगी तब बना था विधायक : शांडिल्य

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य बोले: अहंकारी राजनेता व राजनीति के दम पर धन बल कमाने वाले राजनेता यह न भूलें की फिर जनता के बीच जाकर मांगनी होगी वोट की भीख

अम्बाला :

विश्व हिन्दू तख्त अंतरराष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज फिर रेहड़ी फडी वालों के पक्ष में बोले और कहा ताजी कमानी ताजी खाने वाले रहेड़ी फडी वाले पिछले 60 दिन से अधिक होने को हैं धरने पर बैठे हैं लेकिन अम्बाला शहर के  विधायक असीम गोयल के कान पर कोई जूं तक नही रेंग रही बल्कि मोदी व खट्टर सरकार को बदनाम करने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन का भी गलत इस्तेमाल कर रेहड़ी फडी वालों व उनकी मदद करने वालों के खिलाफ ज्यादती कर रहा है। यही नही रेहड़ी फडी वालों के पेट पर असीम गोयल सरकारी डंडे के दम पर मनमर्जी कर रहा है और हाई कोर्ट के आदेशों के नाम पर हाईकोर्ट को भी बदनाम कर रहा है। शांडिल्य ने अम्बाला के डीसी डॉ शालीन व निगम कमिश्नर अंजू चौधरी को श्वेत पत्र जारी करने की मांग की हाईकोर्ट का आर्डर सार्वजनिक किया जाए कि क्या हाई कोर्ट ने बस स्टैंड पर बरसों से लगने वाली रहेड़ी फडी वालों को उजाड़ने के आदेश दिए क्योंकि विधायक असीम गोयल के समर्थक व जिला के अधिकारी हाई कोर्ट का हवाला देकर रेहड़ी फडी वालों के पेट पर लात मार रहे हैं। 
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि असीम गोयल का पार्टनर अरविंद अग्रवाल सेक्टर 8 में अवैध पेट्रोल पंप चला सकता है । पालिका विहार में करोड़ों के अवैध शो रूम बना सकता है उसे जिला प्रशासन व नगर निगम शिकायत मिलने के बाद भी नही गिराते यही नही असीम गोयल की पत्नी के देवी  पंप के पास नेशनल हाई वे पर रोड काट दिया उस पर कोई कार्यवाई नही सिर्फ हाईकोर्ट ने रेहड़ी फडी वालों को उजाड़ने के लिए प्रशासन को बोला है।

वीरेश शांडिल्य ने जिला के डीसी डॉ शालीन व निगम कमिश्नर आईएएस अंजू चौधरी श्वेत पत्र जारी कर दें कि असीम गोयल के पार्टनर अरविन्द अग्रवाल सेक्टर 8 में अवैध पेट्रोल पंप नही चला रहे या पालिका विहार में अवैध शोरूम नही बनाये जबकि वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अरविंद अग्रवाल के पंप व पालिका विहार में अवैध निर्माण को गिराने की शिकायत उन्होंने डीसी व निगम कमिश्नर को दी हुई है लेकिन डीसी व निगम कमिश्नर की हिम्मत नही असीम गोयल के पार्टनर के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दे बस इस आजाद भारत मे जहां 76 वे स्वतंत्र दिवस को पूरे देश मे 15 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन उस आजाद भारत मे आज भी जिसकी लाठी उसकी भैंस।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल के भाई पवन अग्रवाल डिम्पी ने असीम गोयल के इशारे पर चंडीगढ़ रोड पर शिक्षण संस्थान में होटल,रेस्ट्रोरेंट, बार,दुकाने बना ली जो  खट्टर सरकार से धोखा ही नही खट्टर सरकार की भृष्टचार नीति को ठेंगा है इसमें भी कई अधिकारियों की मिलीभगत है और विधायक का पूरा समर्थन पवन अग्रवाल को है जिस पवन अग्रवाल की पत्नी मीना अग्रवाल  बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ी थी और बीजेपी को हराया उसी का अवैध होटल शिक्षण संस्थान में असीम गोयल ने बनवाया लेकिन निगम कमिश्नर को 30 दिन से अधिक से गिराने की शिकायत दी हुई और लोकल बॉडी विभाग ने भी एक डेढ़  महीना पहले निगम कमिश्नर को 7 दिन के अंदर जांच कर रिपोट देने के लिए कहा लेकिन सिर्फ प्रशासन को रेहड़ी फडी वाले नजर आ रहे हैं। क्या डीसी व निगम कमिश्नर  जनता को बताएगी की वो जनहित में इन अवैध निर्माणों बारे हाई कोर्ट को लिखित जानकारी देंगे।

विश्व हिंदू तख्त सुप्रीमो व एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन रेहड़ी फडी वालो को असीम गोयल अपने लोगो को फायदा देना चाहते हैं उन्ही रेहड़ी फडी वालो से असीम गोयल ने वोट भीख के रूप में मांगी थी याद है या असीम भूल गया और फिर जनता से ही वोट की भीख मांगोगे। जिस दिन असीम गोयल ने लोगो से वोट की भीख मांगी थी उसी दिन बताते की एमएलए बनते ही भिखारियों को सड़क से भी बर्बाद कर दूंगा। शांडिल्य ने असीम गोयल को कहावत याद दिलाई की आसमान की तरफ थूकने वाले के थूक ऊपर गिरता है और साथ ही कहा कि भगवान की लाठी बेआवाज होती है जिन रेहड़ी फडी वालों को असीम कीड़े मकोड़े समझ मसल रहा है उससे वो अपना नही उस पार्टी का नाश कर रहा है जिस बीजेपी ने मोदी की लहर में 2014 व 2019 में असीम को भाजपा का टिकट दिया ।

स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का रहा महत्वपूर्ण योगदान : सुभाष गर्ग

  • राजनीति में अहम हिस्सेदारी अग्रवाल समाज का हक : अशोक बुवानीवाला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, खाटू श्यामजी (राजस्थान) – 12अगस्त :

देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह बात राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कही। वे शनिवार को अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की युवा एवं छात्र इकाई द्वारा श्री खाटू श्याम जी के सेठ सांवरा भवन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

समापन सत्र का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन, खाटू श्याम जी व महारानी लक्ष्मी की प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की। इस अवसर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट करके अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में सुभाष गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए संगठन के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला और उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से युवाओं को राजनीति में लाने के लिए रोड मैप तैयार हो रहा है। देश की राजनीति में आज युवाओं की सख्त जरूरत है। अग्रवाल वैश्य समाज अपने संकल्प के माध्यम से युवाओं को राजनीति में लाने का एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है और युवाओं को इसके माध्यम से भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक समाज की वोटों से कोई सांसद, एमएलए या जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता। इसके लिए अन्य समाजों की भी स्वीकार्यता होनी चाहिए, लेकिन यह भी सत्य है कि अग्रवाल समाज की अन्य समाजों में पूरी पकड़ और स्वीकार्यता है। अग्रवाल समाज की अन्य समाजों में इसलिए भी स्वीकार्यता इसलिए है कि वैश्य समाज के लोग किसी के साथ धोखा व बेईमानी नहीं करते और सदैव सेवा के लिए तत्पर खड़े रहते हैं। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अग्रवाल समाज के स्वतंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बलबूते पर ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं।

सामाजिक तौर पर हमें एक रहना चाहिए

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने उपस्थित समाज के लोगों से कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हमें सामाजिक तौर पर एक रहना चाहिए। अग्रवाल समाज को अपने सोशल और इकोनॉमिकल रिलेशन को पहचाना होगा तभी एक बड़ा बदलाव आ सकता है। अगर समाज के लोग एकजुट होकर तय कर ले तो सत्ता बदलने में कोई देरी नहीं लगेगी। राजनीतिक शक्ति मांगने से नहीं बल्कि अधिकारों की लड़ाई लडऩे से मिलती है। अग्रवाल समाज से गरीब-अमीर के भेदभाव को मिटाना होगा। समाज में ऐसा वर्ग ऐसा भी है जो अभावग्रस्त है, ऐसे लोगों व परिवारों को अपने गले लगाना होगा और उनके दुख-सुख में शरीक होना होगा।
राजनीति में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि राजनीति में फेस-टू-फेस संवाद एवं संबंधों का होना बेहद जरूरी है और राजनीति में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। इसके अलावा राजनीति में सुचिता का भी होना बहुत जरूरी है। बड़े दुख का विषय है कि आज राजनीति में निरंतर गिरावट आ रही है और राजनैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। राजनीति आदमी का व्यक्तित्व व चाल-चलन बेहद होना चाहिए। एक अच्छा व्यक्ति ही राजनीति से इसमें आई गिरावट को दूर कर सकता है। मंत्री सुभाष गर्ग ने राजस्थान सरकार द्वारा अग्रवाल समाज के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर अवकाश घोषित करने की घोषणा की है। इसके अलावा व्यापारिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की जा चुकी है और महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना करने पर कार्य तेजी से चल रहा है।

हमें राजनीति में पीछे धकेला जा रहा है: अशोक बुवानीवाला

अपने संबोधन में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हमें राजनीति में पीछे धकेला जा रहा है। जितनी हमारी जनसंख्या है, जितने हमारे वोट हैं, उस हिसाब से हमें मान-सम्मान राजनीति में नहीं मिल रहा। उतनी हिस्सेदारी से हमें दूर रखा जा रहा है। राजनीति में अहम हिस्सेदारी समाज का हक है। राजनीति दलों ने अग्रवाल वैश्य समाज को सिर्फ वोट लेने का ही जरिया बना कर रख दिया है। देश की आर्थिक मजबूती में अग्रवाल वैश्य समाज की अहम भूमिका है। अशोक बुवानीवाला ने कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी समेत सभी दलों को अग्रवाल वैश्य समाज को राजनीति में हिस्सेदारी की बात कही है। हमारे अनुपात के हिसाब से हमें आगामी चुनावों में टिकटें दी जाएं, ताकि समाज के लोग राजनीति में आगे बढ़ सकें। इस मौके पर श्रीनिवास गुप्ता, सुभाष तायल, नवीन गोयल, विजय सोमानी, प्रदीप अग्रवाल, ललित बंसल, पवन अग्रवाल, अमरनाथ आर्य, हरिओम भाली मित्तल, नवदीप बंसल, दीपांशु बंसल, रवि गर्ग, विकास गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग व पंकज कसेरा सहित प्रदेशभर से आए सेंकड़ों अग्रबंधू मौजूद थे।

हरियाणा में हो महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना

शिविर में समापन सत्र में अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने मांग उठाई कि जिस प्रकार से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना कर रही है। ठीक उसी तर्ज पर हरियाणा में भी महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना होनी चाहिए। क्योंकि महाराजा अग्रसेन की कर्म भूमि हरियाणा के हिसार की अग्रोहा भूमि रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को स्कूलों के पाठ्यक्रम में जोड़ा गया था लेकिन वर्तमान सरकार ने उन पाठ्यक्रमों को पुस्तकों से हटवा दिया। हरियाणा राज्य में अग्रवालों की तादाद 7 प्रतिशत है। फिर भी इस समाज की लगातार अनदेखी की जा रही है। अपनी अनदेखी को लेकर प्रदेश का अग्रवाल समाज चिंतित व दुखी है।

किसान भवन में लाइफस्टाइल और होम डेकोर प्रदर्शनी ‘आफरीन’ की शुरुआत

  • राखी के साथ, प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित राखियों की एक विस्तृत विविधता प्रस्तुत की गई है
  • सभी प्रकार की फैशन एक्सेसरीज, ज्वैलरी और डिजाइनर वियर भी उपलब्ध हैं आफरीन में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अगस्त :

आफरीन’-राखी एडीशन, 3 दिवसीय लाइफस्टाइल और होम डेकोर एग्जीबिशन, आज यहां किसान भवन, सेक्टर 35 में शुरू हुई। देश के विभिन्न हिस्सों से 40 से अधिक एग्जीबिटर्स आफरीन में अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। एग्जीबिशन के पहले दिन विजिटर्स की भारी भीड़ आई। एग्जीबिशन में विभिन्न प्रकार की लाइफस्टाइल, फैशन और होम डेकोर आइटम्स जैसे परफ्यूम्स, हैंडमेड राखियां, चिकनकारी कपड़ों का कलेक्शन, हैंडलूम उत्पाद, हैंडमेड ज्वैलरी और बहुत कुछ अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। यह भारतीय फैशन और कलात्मकता का उत्सव है। एग्जीबिशन 14 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगी।

‘आफरीन’ प्रदर्शनी के सह-आयोजक, श्री रतनदीप सिंह वालिया ने कहा कि ‘‘राखियों की एक अनूठी विविधता और फैशनेबल कपड़ों  की बहुतायत को प्रदर्शित करने के लिए सिटी ब्यूटीफुल में इस राखी स्पेशल एग्जीबिशन को लाकर हमें खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि लोगों को ‘आफरीन’ में अपने रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए बेहतरीन चीजें मिलेंगी।’’

सह-आयोजक सुश्री अमन वालिया ने कहा कि ‘‘हमें पूरे भारत से एग्जीबिटर्स मिले हैं। ऐसे डिजाइनर हैं जो दिल्ली, गुडग़ांव, जयपुर, आगरा और कई अन्य स्थानों से  कलाकृतियां प्रदर्शित करने आए हैं। ‘आफरीन’ एक वन-स्टॉप-शॉप है, जिसमें हर किसी की लाइफस्टाइल संबंधित जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि उत्पाद किफायती होने के साथ-साथ हाई क्वालिटी भी हैं।’’

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रक्षा बंधन के आगामी त्योहार का जश्न मनाने के लिए हस्तनिर्मित ‘राखियों’ की अनूठी और खास विविधता है। स्पार्कल्स की अंजलि ने कहा कि ‘‘हमने प्रत्येक आयु वर्ग की  पसंद को ध्यान में रखते हुए हाई क्वालिटी वाली हस्तनिर्मित राखियां और फेस्टिव गिफ्ट हैम्पर बनाए हैं। बच्चों के लिए हमने मिकी माउस, यूनिकॉर्न, मैग्नेटिक और कार्टून स्टाइल वाली राखियां बनाई हैं। हमने कीमतें बहुत मामूली रखी हैं ताकि ज्यादातर लोग रक्षाबंधन पर हमारी राखियां आसानी से खरीद सकें और दिखा सकें। इन खूबसूरत राखियों को निहारने और खरीदने के लिए हर किसी को इस एग्जीबिशन में आना चाहिए।’’

सुप्रिया मित्तल और भुवी मित्तल द्वारा हस्तनिर्मित राखियों, ज्वैलरी, सूटों और साडिय़ों के स्टॉल पर कई लोग आए जो पर्सनलाइज्ड राखियां खरीदना चाहते थे।

शानदार चिकनकारी कलेक्शन स्टॉल ‘नौनिध’ टाइमलेस फैमिनिन ब्यूटी और शानदार और महीन कारीगरी का उत्सव है। स्टॉल ने विशेष रूप से आधुनिक डिजाइनों के साथ चिकनकारी कढ़ाई के संयोजन को प्रदर्शित करने वाले अपने शानदार कलेक्शंस के कारण कई महिलाओं का ध्यान आकर्षित किया। एक अन्य कपड़े के स्टॉल ‘फैब्रिक एम्पोरियो’ ने सेमि-स्टिच्ड सूट् और कपड़े प्रदर्शित किए हैं।

नवनीत कौर का कलेक्शन ‘लेबल काशनी’ सभी फैशन प्रेमियों को अपने पार्टीवियर और गर्मियों के कपड़ों की अलमारी को सजाने के लिए प्रेरित करता है। हैंडलूम पसंद करने वाले लोगों के लिए, ‘वस्त्रम’ स्टॉल पर अजरख, भुजौड़ी, कलमकारी, जामदानी और कांथा काम पर आधारित शानदार कलेक्शन प्रदर्शित हैं। भारत के विभिन्न राज्यों के स्थानीय कारीगरों द्वारा हथकरघे पर बुने गए डिजाइन एक बड़ा आकर्षण हैं। ‘खुली कमीज’ पुरुषों के लिए बेहतरीन डिजाइन वाली शर्ट लेकर आया है।

माई ज्वेलरी बॉक्स ने ढेर सारे हल्के 92.5 स्टर्लिंग ज्वैलरी उत्पादों का प्रदर्शन किया, जैसे हीरे जडि़त चांदी की अंगूठी, चांदी की स्टर्लिंग राखी, झुमके और हार आदि। इसके अलावा, विजिटर्स को ‘सैंडूकडी’ के स्टॉल पर अद्वितीय भारतीय हैंडमेड ज्वैलरी को देखने का भी मौका मिल रहा है। फिर, ‘गुरु आसरा परफ्यूम्स’ है, एक स्टॉल जो फ्रैंच और मिडिल ईस्टर्न फ्रैंगरेंसेज की एक विस्तृत सीरीज प्रदर्शित करता है, विशेष रूप से लोकप्रिय दुबई परफ्यूम्स। ‘इंडियन ट्रंक’ हैंडमेड शूज पेश कर रहा है। किसी के भी घर की सजावट को बेहतर बनाने के लिए आगरा से एक एग्जीबिटर हैं जो मूल कारीगरों द्वारा बनाए गए सुंदर मिट्टी के बर्तन लेकर आए हैं। ‘लंदन चिक्स’ के हैंडबैग की एक विस्तृत सीरीज भी उपलब्ध है।

तो किसान भवन की ‘आफरीन’ प्रदर्शनी में शानदार फैशन के साथ रूबरू होने का मौका हाथ से न जाने दें जो कि आपको अपनी फैशन स्टेटमेंट बनाने का मौका देगी।