Police Files, Panchkula – 14 August, 2023

स्कूटी चोरी की 3 वारदातों का खुलासा, 6 स्कूटी बरामद, 10 वारदातो को दे चुका है अन्जाम

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक्टिवा चोरी की 6 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ पंजाबी पुत्र स्व. सोमनाथ वासी गाँव घुटिंड अमलोह जिला फतेहगढ साहिब हाल किरायेदार गाँव टँगरा कालका पंचकूला उम्र 26 साल के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गुरजीत सिंह वासी बसंत विहार कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह प्राईवेट कंपनी में काम करता है जो दिनांक 29.07.2023 को वह शाम को अपनें घऱ पर आय़ा और अपनें घर के सामनें स्कूटी को खडा कर दिया । जब दिनांक 30.07.2023 को सुबह देखा तो उसको वहां पर स्कूटी नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यक्ति चोरी करके ले गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना कालका में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें मे क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें स्कूटी चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को कल दिनांक 13.08.2023 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से पुछताछ की गई पुछताछ में आरोपी नें कालका से 3 स्कूटी चोरी की वारदातो को अन्जाम दिया था । जिन वारदातो में 3 एक्टिवा को बरामद किया गया । इसके अलावा  आरोपी 3 अन्य एक्टिवा को बरामद किया गया है जो एक एक्टिवा 1 लुधियाना से , 1 चण्डीगढ तथा 1 परमाणु से चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था इसके अलावा आरोपी चोरी की करीब 10 वारदातो का खुलासा किया है जिस आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 14 August, 2023

स्वतंत्रता दिवस पर 22पुलिस कर्मियों को एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ –14 अगस्त :

चंडीगढ़ – स्वतंत्रता दिवस पर सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले भव्य समारोह के दौरान चंडीगढ़ पुलिस के दो डीएसपी, और इंस्पेक्टर समेत 22पुलिस कर्मियों को एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ सेवाओं के लिए महिला डीएसपी गुरजीत कौर, थाना 34 के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार, थाना साइबर सेल में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, एएसआई / एलआर सत्यवान, एएसआई / एलआर पंजाब सिंह, एएसआई/ एलआर यशवंत सिंह, एचसी देवी सिंह, थाना साइबर सेल में तैनात चंद, डिप्टी एसपी बरजिंदर सिंह, निरीक्षण ओआरपी केहर चंद्र, एएसआई हरजिंदर महिला सब इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर, एसआई जगदीश सिंह, एएसआई / एलआर उत्तम चंद, एएसआई/ एलआर सुंदर सिंह, एएसआई/ एलआर सतीश कुमार, एएसआई / एल आर प्रीतपाल सिंह, एचसी परवीन कुमार, एचसी कुमार, एचसी विकास धरमिंदर सिंह, एल / एचसी सुषमा रानी मेहला, सीनियर सीटी कौशल कौर, सीनियर सीटी इंद्रजीत, शामिल है। 

पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर नगदी निकालने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ –14 अगस्त :

चंडीगढ़ – पुलिस स्टेशन सेक्टर 19 पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर नगदी निकालने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वीआईपी रोड जीरकपुर पंजाब के रहने वाले 31 वर्षीय निखिल ठाकुर और पंजाब के जिला पटियाला के रहने वाले 37 वर्षीय गुरपाल सिंह रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली की एटीएम कार्ड बदलकर नकदी निकालने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी गुरपाल सिंह के कब्जे से चंडीगढ़ नम्बर का बाईक भी कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी निखिल ठाकुर और आरोपी गुरपाल सिंह आदतन अपराधी हैं। और उनके खिलाफ चंडीगढ़ और अन्य राज्यों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में निम्नलिखित मामले दर्ज पाए गए। आरोपी निखिल के खिलाफ थाना 17 थाना 49, पंजाब के बलोगी, हिमाचल के बड़सर हमीरपुर, आरोपी गुरपाल सिंह के खिलाफ थाना 26 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। क्या था मामला जानकारी के मुताबिक सेक्टर 71 मोहाली के रहने वाले शिकायतकर्ता सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने 9 अगस्त को दोपहर करीब 1-00 बजे सेक्टर 19 स्थित बैंक एटीएम से पैसे निकाल रहा था। उसी दौरान एक युवक एटीएम पर आया और उस युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर 30,000. रुपये निकाल लिए। जब कुछ देर बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि उसका एटीएम कार्ड का बदलकर उसके पैसे निकाल लिए। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। 

असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास का शीशा टूटा मिला, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया के सांसद ओवैसी के घर के दरवाजे के टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली। अधिकारी ने कहा इलाके की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज की भी जांच चल रही है। जल्द ही मामले में आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। इस मामले पर ओवैसी ने आरोप लगाया है राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। फरवरी में एक घटना को लेकर ओवैसी ने दावा किया कि 14:00 के बाद से इस तरह की यह चौथी घटना है।

Asaduddin Owaisi: लोकसभा में सरकार पर औवेसी का हमला, बोले- कुर्सी है ये  तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं...

नई दिल्‍ली ब्युरो, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 14 अगस्त :  

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी  ने दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर हमले की खबर है। इस बारे में रविवार शाम शिकायत दी गई, जिसमें कहा गया कि ओवैसी के सरकारी आवास के अंदर शीशे टूटे हुए हैं।

केअर टेकर रोहित की तरफ से बताया गया कि कुत्तों के भौंकने के बाद जब उन्होंने देखा तो आवास के पिछले दरवाजे पर लगे दो लैंप को नुकसान हुआ है। इसमें से एक लैंप टूटकर लटका हुआ दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरे लैंप के शीशे टूटे हुए हैं। इसके बाद वो मुख्य दरवाज़े की तरफ गए तो देखा ड्राइंग रूम के दरवाज़े के शीशे टूटे हुए हैं।

असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास का शीशा टूटा मिला, हमले की आशंका, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस। असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर हमले की आशंका जताई गई है। उनके घर के दरवाजे में लगे दो शीशे टूटे मिले हैं। पुलिस को इसकी सूचना रविवार को दी गई। इस घटना के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

चण्डीगढ़ एनसीसी ने मनाया हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 अगस्त :

चण्डीगढ़ राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई ने हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश के जीवंत उत्सव के माध्यम से राष्ट्र के लिए स्वतंत्रता और प्रेम की भावना को गर्व से मनाया। आजादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में 295 एनसीसी कैडेटों और 9 एनसीसी एसोसिएट अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट राष्ट्र के प्रति सम्मान और देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करने के उद्देश्य से कई गतिविधियों में शामिल हुए। इस आयोजन में  प्रतिज्ञा समारोह के तहत एनसीसी कैडेटों ने सत्यनिष्ठा से ध्वज के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा की और राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया। वृक्षारोपण, पोस्टर बनाना, रंगोली आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। यह पहल नागरिकता की मजबूत भावना को बढ़ावा देने, राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने और एकता और सम्मान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ एनसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इन गतिविधियों में एनसीसी कैडेटों की सक्रिय भागीदारी हमारे देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है।

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक प्रमुख युवा संगठन है जिसका उद्देश्य युवा व्यक्तियों में चरित्र, अनुशासन और सेवा की भावना विकसित करना है।  गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से, एनसीसी देशभक्ति की मजबूत भावना और समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करने का प्रयास करता है।

वर्तमान सरकार अहंकार व घमंड में डूबी : दीपेंद्र हुड्डा

  • वर्तमान सरकार ने प्रत्येक वर्ग का किया अपमान : दीपेंद्र हुड्डा


मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14अगस्त :

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंडी मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण धर्मशाला के प्रांगण में 20 अगस्त को हिसार में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर  बरवाला हल्के के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और  कार्यकर्ताओं को हिसार में होने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक तादाद में पहुंचने का निमंत्रण दिया| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने की| राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश बेरोजगारी में नंबर एक पर पहुंच गया है| पढ़े लिखे युवाओं को सरकारी व प्राइवेट किसी भी क्षेत्र में रोजगार नहीं मिल पाया है| युवा विदेशों की तरफ रुख करने लग गए हैं| उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई बढ़ाकर प्रत्येक घर का बजट बिगाड़ने का काम किया है| रसोई गैस सिलेंडर 1200 का कर दिया है| बिजली के बिल बढ़ाए जा रहे हैं| शिक्षा का स्तर नीचे गिरा दिया है और सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है| इस सरकार में प्रत्येक वर्ग का अपमान किया जा रहा है| कर्मचारी सड़कों पर उतर रहे हैं| 75 किसानों की जाने चली गई है|

उन्होंने कहा कि हरियाणा को छोड़कर पुरानी पेंशन अन्य सभी प्रदेशों में लागू की जा रही है| परंतु हरियाणा प्रदेश में पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया जा रहा है| वर्तमान सरकार अहंकार व घमंड में डूबी हुई है| उन्होंने कहा कि एक पार्टी ने 75 पार का नारा दिया था और दूसरी पार्टी ने जमना पार का नारा दिया था परंतु चुनाव के बाद दोनों पक्के यार बन गए| इससे पूर्व इस मीटिंग को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल व पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने संबोधित किया| इस मीटिंग में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को टोहाना बाईपास से सैकड़ो की तादाद में मोटरसाइकिल के काफिले के साथ श्री कृष्ण धर्मशाला में लाया गया| बीच रास्ते राज्यसभा सांसद  दीपेंद्र हुड्डा का कई स्थानों पर बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया|

इस अवसर पर हजारों की तादाद में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता सुरेश घोड़ेला, जगदीश राय , डॉ राजेंद्र सूरा, तेजवीर पूनिया, छत्रपाल सोनी, मुकेश गर्ग ,सुनील मित्तल, विनोद सिंगला, सुरेंद्र गोयल, प्रमोद मित्तल, कृष्ण पाबडा, सुधीर रहेजा ओम प्रकाश वधवा, राजेंद्र कदावला, सुरेश ढीगडा, रामफल, डॉक्टर ताराचंद कदावला, रामस्वरूप मदान, कैलाश कक्कड़, रतन सिंगला, पूर्व पार्षद कमल मक्कड़, पूर्व पार्षद राजू घोड़ा, पूर्व पार्षद पवन ढीगडा, गोपी राम नलवा, पूर्व पार्षद लेखराज ओड, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सतीश मित्तल, मानसिंह सैनी , पूर्व पार्षद जसवीरसिंह ,तुषार वधवा, मोहित गोयल , पम्मी सरदार, सुरेश बेनीवाल, आदि मौजूद रहे|

राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर दी क्लिन चिट

राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कई सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने राजस्थान पुलिस की कार्रवाइयों और राज्य में अपराध को लेकर स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने NCRB का हवाला देते हुए कहा कि अपराध में बढ़ोतरी का मतलब ये नहीं है कि पुलिस निष्क्रिय है। उन्होंने कहा कि अपराध के आँकड़े बढ़ने और इसके पंजीकृत होने की संख्या बढ़ने – दोनों में अंतर है। उन्होंने कहा कि 2022 की तुलना में इस साल अपराध में 0.6% की नगण्य वृद्धि हुई है।

राजस्थान पुलिस, DGP उमेश मिश्रा, मोनू मानेसर
  • आप मेरी सिक्योरिटी की गारंटी लेते हैं तो मैं पुलिस के पास चला जाऊंगा : मोनू मानेसर
  • मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि विधायक को मेरे साथ अंदर कर दो। शर्त यही है कि जब विधायक मामन खान को पकड़ा जाएगा, तभी मैं सरेंडर करूंगा : मोनू मानेसर

हरियाणा ब्युरो, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अगस्त :

खुद को गो रक्षक बताने वाले मोनू मानेसर इन दिनों फिर सुर्खियों में है। मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है और वो बजरंग दल से जुड़ा हुआ है। हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद के लिए मोनू मानेसर का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस शोभायात्रा से पहले मोनू ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उसके कहा था कि वो भी इस यात्रा में शामिल होगा। इस बात से मेवात के कुछ लोग नाराज थे। बताया जा रहा है कि यही वजह थी नूंह में शोभायात्रा के प्रवेश करते ही पत्थरबाजी और फायरिंग की गई।

उमेश मिश्रा ने कहा कि डकैती की घटनाओं में 25% की कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस साल हत्या, अपहरण और लूट जैसी घटनाओं में कमी आई है। महिला अत्याचार के विषय में उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इसमें आंशिक कमी आई है। उन्होंने कहा कि कन्विक्शन प्रतिशत रेप के मामलों में राजस्थान पुलिस का 48% है, जबकि राष्ट्रीय औसत 30% है। उन्होंने बताया कि पॉक्सो के मामले में भी ये आँकड़ा 48% है।

राजस्थान पुलिस ने बढ़ाया कन्विक्शन रेट, अपराधियों मर भय : DGP

उन्होंने बताया कि 2019-23 में 1590 प्रकरणों में सज़ा हुई है, जिनमें 13 में फाँसी की सज़ा, 255 में आजीवन कारावास और 386 में 20 वर्ष की सज़ा दिलाई गई। उन्होंने बताया कि औसतन 54 दिनों में जाँच पूरी की जा रही है। दलित-जनजातीय समाज विरोधी अपराध के मामले में भी उन्होंने कहा कि औसतन 64 दिनों में जाँच पूरी कर ली जाती है और सज़ा का प्रतिशत 41% है, इसे और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने इसे पड़ोसी राज्यों से बेहतर करार दिया।

उन्होंने राजस्थान पुलिस को संवेदनशील और प्रोफेशनल करार दिया। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों में पुलिस का भय बढ़ा है। उन्होंने बताया कि 45 इनामी अपराधी गिरफ्तार किए हैं, जिसमें माफिया कमल राणा प्रमुख है। हिस्ट्रीशीटर्स के अर्थतंत्र पर प्रहार की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वैधानिक दायरे में रह कर 12 अपराधियों की संपत्तियाँ ध्वस्त की गई हैं। उन्होंने 56,000 से भी अधिक अपराधियों की गिरफ़्तारी की बात की, जिनमें 4475 सामान्य प्रकरण के अपराधी थे।

DGP ने आगे बताया, “एक दूसरी जो भूमिका होती है बैकग्राउंड से, उसकी तफ़तीश जारी है। हम उसके लिए कोशिश भी कर रहे हैं। हम ये नहीं कह सकते कि हरियाणा पुलिस कितना सहयोग कर रही है और कितना नहीं – कई चीजें सार्वजनिक नहीं की जाती। लेकिन, ये सच है कि अब तक मोनू मानेसर हमारे सामने नहीं आया है। दूसरे अपराधियों को लेकर भी हमने हरियाणा पुलिस से निवेदन किया है। हो सकता है उनके पास भी कोई इंटेलिजेंस न हो, हम कोई टिप्पणी करने से बचेंगे।”

उन्होंने कहा कि जब तक अपराधी गिरफ्तार न हो, हम ये नहीं कह सकते कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने पड़ोसी राज्यों पर भरोसा जताने की बात करते हुए कहा कि उन्हें मदद मिली भी है और सीनियर लेवल पर वार्ता होती रहती है। क्या राजस्थान पुलिस की टीम वहाँ जाएगी? इस पर डीजीपी ने कहा कि ऐसे डिटेल्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में उजागर नहीं किए जा सकते। बता दें कि नासिर और जुनैद के ज़िंदा जलने के केस में मोनू मानेसर का हाथ होने का आरोप लगाया गया था।

नासिर और जुनैद के ज़िंदा जलने की घटना, गौ-तस्करी का था आरोप

ये दोनों राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गाँव के रहने वाले थे। आरोप है कि नासिर और जुनैद का अपहरण किया गया, फिर बोलेरो में ज़िंदा जला कर मार डाला गया।इस मामले में रिंकू सैनी को मुख्य आरोपित बनाया गया, जिसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने 30 आरोपितों की सूची तैयार की थी। इनमें से 3 के खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर दी गई थी। भरतपुर के गोपालगढ़ में ये केस दर्ज हुआ था।

15 फरवरी, 2023 को अपहरण का मामला दर्ज हुआ और अगले दिन हरियाणा के भिवानी में दोनों के शव और जली हुई गाड़ी मिली। नासिर-जुनैद के भाई जाबिर के एकाध बार टावर पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी भी दी थी, जिसके लिए उसे हिरासत में भी लिया गया था। बताया गया कि ये दोनों गायों की तस्करी करते थे। राजस्थान पुलिस के हवाले से ये भी चला कि कुछ आरोपित यूपी-हरियाणा चले गए, जहाँ पंचायतों ने उनकी रक्षा की। इसी मामले में मोनू मानेसर का नाम भी आया था।

इस्लामी कट्टरपंथी गिरोह ने इस घटना में मोनू मानेसर के शामिल होने को लेकर खूब हो-हल्ला मचाया था। मोहम्मद ज़ुबैर ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर के कहा था कि मोनू मानेसर का नाम आरोपितों की सूची में है। इसके बाद उसने मोनू मानेसर के पिछले वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया। साथ ही गोरक्षकों के खिलाफ भी ज़हर उगला। अब राजस्थान पुलिस खुद कह रही है कि इस घटना में मोनू मानेसर की सीधी संलिप्तता नहीं थी।

शिव शक्ति लंगर ग्रुप ने लगाया कढ़ी चावल, सब्जी, चपाती और खीर प्रसाद का लँगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 अगस्त :

शिव शक्ति लंगर ग्रुप की तरफ से सेक्टर 37 में कढ़ी- चावल, आलू सब्जी, चपाती और खीर प्रसाद का लँगर लगाया गया। प्रभु भक्तों के लिए लगाए गए इस लँगर का राहगीरों ने लाभ उठाते हुए प्रभु प्रसाद ग्रहण किया। लँगर सेवा में ग्रुप के संचालक एस सी वोहरा सहित अन्य ने सेवा निभाई।

शिव शक्ति लँगर ग्रुप संचालक एस सी वोहरा ने बताया कि हिन्दू धर्म शास्त्रों में सावन महीने का बहुत ही खास महत्व होता है और इसी उपलक्ष्य में ग्रुप की तरफ से भगवान भोले की पूजा अर्चना कर और अपने आराध्य प्रभु को भोग लगाने के बाद प्रभु भक्तों के लिए कढ़ी- चावल, आलू सब्जी, चपाती और खीर प्रसाद का लँगर लगाया गया था।

जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन की ओर से अमृत महोत्सव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 अगस्त :

जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन की ओर से अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ के पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान देने वाले पर्यावरण प्रेमियों को एक औषधीय पौधा और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर सम्मानित करने का अभियान निरन्तर रूप से जारी है।

फाउंडेशन के संस्थापक भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर श्री प्रभुनाथ  शाही  ने बताया की यह अभियान स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा और इस क्रम में अलग-अलग जगह पर जाकर समाज के प्रति योगदान देने वाले महान् व्यक्तियों का सम्मान किया जा रहा है।शाही ने बताया कि आज पंजाब सरकार के पूर्व मन्त्री श्री नसीब सिंह गिल जी को भक्ति चैतन्य स्वामी जी के सान्निध्य में उन्हें औषधीय पौधा मोरपंखी और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।इसके साथ-साथ बच्चों ने भी पौधा लगाओ पौधा बचाओ संकल्प के साथ आज़ादी दिवस पर प्रण लेते हुए काफ़ी उत्साह दिखाया।शाही ने आगे उन्हें बताया कि फाउंडेशन के द्वारा अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 19 अगस्त 2023 को पंजाब विश्वविद्यालय के डॉक्टर भटनागर ऑडिटोरियम में पर्यावरण संसद का आयोजन भी कराया जा रहा है।अतः हमें आगे भी आपके पर्यावरण के प्रति गम्भीर विचार और मार्गदर्शन की आवश्यकता रहेगी।

कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 अगस्त :

 प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ (पंजीकृत) के सदस्य आज चंडीगढ़ क्लब में श्री कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में इकट्ठे हुए और “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। केंद्र सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया है, जिसकी परिकल्पना भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल के जश्न ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। सदस्यों ने सक्रिय रूप से कुल 100 पौधों का रोपण किया। भारत देश को आजाद करने से लेकर अब तक जो भी शहीद हुए हैं उनके सम्मान के रूप में इस अभियान को शुरू किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्री पंछी ने कहा कि 9 अगस्त 2023 से “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की परिकल्पना की गई है। यह उन वीरों और बहादुर लोगों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा के लिए प्रेरित करेगा। सदस्यों ने आम जनता से आगे आकर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मेरी माटी मेरा देश” अभियान में उनकी भागीदारी के लिए अपील की।

उपस्थित प्रमुख सदस्य थे: अमित जैन, इंद्रजीत सिंह, एसए खान, नरेश बंसल, राजन महाजन, रविंदर नाथ, पीके ग्रोवर, मानव बेदी, नवदीप शर्मा, जसपाल सिंह, महेश चुघ, आरके शर्मा, रवि गर्ग, आरएस बेदी, अरविंदर सिंह सोढ़ी, गुरुमीत सिंह, दिनेश वर्मा, मुकेश अग्रवाल, कृपाल सिंह, एमएस मंचा, विकास बत्ता, जोध सिंह और अन्य!

‘कांग्रेस मतदाताओ को ही गाली देने लगी’, सुरजेवाला ने उन्हे ‘राक्षस’ बोला

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला जो अफजल गुरु को अफजल गुरू जी कहते हैं और उनकी पार्टी के नेता ओसमा जी और हाफिज सईद साहब कहते हैं, वो आज भारत की जनता को ही गाली देने लगे हैं। वोटरों को ही गाली देने लगे हैं। 

BJP lashes out at Congress Randeep Surjewala on voters Rakshasa comment news and updates
  • कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने छेड़ा नया विवाद
  • सुरजेवाला ने मतदाताओं को ‘राक्षस’ बताया
  • सीएम खट्टर बोले- हम इस पर संज्ञान लेंगे
  • बीजेपी ने सुरजेवाला और कांग्रेस को घेरा

हरियाणा ब्युरो, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अगस्त :

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में दिए विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने बीजेपी-जेजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि ये लोग शब्दों को को पकड़कर मुद्दों की हत्या करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे नजरिये में हिंसा और अन्याय राक्षस प्रवर्ती का कार्य है। भाजपा के पौने नौ साल के कुशासन में देश का सबसे शांत प्रदेश हरियाणा तीन बार हिंसा का तांडव देख चुका है।

 रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि वोट देने वाले मतदाताओं का स्वभाव राक्षसों जैसा होता है, तो अब वह बीजेपी को वोट देने वाले कम से कम 23 करोड़ लोगों को राक्षस बता रहे हैं। लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस कह रही है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है, वे पीएम, ओबीसी, लोकतांत्रिक संस्थानों को गाली देते हैं और अब उन्होंने नागरिकों का गाली दी है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर भाजपा ने हमला बोला है। सुरजेवाला के बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस जनता को श्राप देकर मारने की बात कहती है, लेकिन जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी।

कांग्रेस सांसद के बयान पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा, ”केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकता है। मुझे लगता है कि यह असंसदीय भाषा है। हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला जो अफजल गुरु को अफजल गुरू जी कहते हैं और उनकी पार्टी के नेता ओसमा जी और हाफिज सईद साहब कहते हैं, वो आज भारत की जनता को ही गाली देने लगे हैं। वोटरों को ही गाली देने लगे हैं। 

उन्होंने कहा, “सोचिए वो कांग्रेस पार्टी जो लोकतंत्र के मंदिर पर इस तरह के आक्षेप लगाती है। लोकतंत्र की संस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। विदेश की धरती पर जाकर लोकतंत्र मर गया है, यह कहती है। भारत माता की हत्या हो गई है, ये भी कहती है। अब रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि जो जनता वोट करती है, वह राक्षस प्रवृत्ति की है। भाजपा को समर्थन देने वाली जनता, जिसे हम सभी जनता-जनार्दन मानते हैं। ऐसे लगभग 23 करोड़ लोगों को कांग्रेस पार्टी राक्षस प्रवृत्ति का बताती है।”

2024 में स्पष्ट हो जाएगा कि किसे मिला श्राप
पूनावाला ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “और यही नहीं सुरजेवाला कहते हैं कि मैं इन लोगों को श्राप देता हूं। मतलब भारत माता की हत्या की कामना भी करते हैं और भारत की जनता को श्राप देने का भी काम करते हैं। अलग-अलग चुनाव में वोटर जिस तरह से वोट करते हैं। करोड़ों लोगों ने भाजपा को वोट किया है, जिस जनता को भगवान माना जाता है। उसे कांग्रेस ने राक्षस प्रवृत्ति का बताया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है। इसलिए जनता ने भी मन बना लिया है कि 2024 में किसे आशीर्वाद देना है और किसे श्राप देना है।” 

गौरव भाटिया बोले- घमंडिया कर रहा जनता का अपमान
रणदीप सुरजेवाला का बयान दिखाता है कि अब किस तरह से ‘घमंडिया’ भारत में जनता का अपमान कर रहा है…इससे पता चलता है कि भारत में “राक्षस” प्रवृत्ति की मानसिकता ‘घमंडिया’ के अंदर ही बसती है। यह समझने की बात है कि ये चीजें राहुल गांधी के निर्देश पर ही होती हैं। कुछ दिन पहले, उन्होंने सदन के पटल पर कहा, “भारत माता की हत्या हो गई है”…मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा कि जनता का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी को वोट दें। संविधान के मुताबिक यह उनका अधिकार है…चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि उन्हें समझ आ जाएगा कि भारत के मजबूत लोकतंत्र में जनता भगवान के समान है और जो लोग “राक्षसी” मानसिकता रखते हैं उन्हें भारत की राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है