प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पहल के तहत फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने टीबी रोगियों को वितरित की न्यूट्रिशन किट

अस्पताल ने इस पहल के तहत पंजाब के चार जिलों को गोद लिया है, जिनमें मोहाली, नवांशहर, रूपनगर और होशियारपुर शामिल हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 18 अगस्त :

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने आज यहां सिविल हॉस्पिटल, फेज 6, मोहाली में तपेदिक (टीबी) से पीड़ित रोगियों को न्यूट्रिशन किट वितरित किए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पहल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ आगे के विचार-विमर्श के अनुसार, फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध किया है और मोहाली, नवांशहर, रूपनगर और होशियारपुर से टीबी रोगियों को गोद लेगा। इस कार्यक्रम का संचालन दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन, ममता-हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा किया गया था।

मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, आशीष भाटिया, बिजनेस हेड-पंजाब, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली; और डॉ. विक्रमजीत सिंह धालीवाल, मेडिकल डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने लाभार्थियों को किट वितरित कीं।

फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए, मोहाली की डीसी आशिका जैन ने कहा, “मैं इस परियोजना में भाग लेने के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली की आभारी हूं और पंजाब सरकार टीबी रोगियों को हर संभव तरीके से मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीमारी को खत्म करने और इसके आसपास मौजूद सामाजिक कलंक को कम करने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे। इसे मरीज़ों को गोद लेने और समुदाय से समर्थन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर बोलते हुए, आशीष भाटिया ने कहा, “इस कदम से टीबी से पीड़ित रोगियों को लाभ होगा और उन्हें बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक न्यूट्रिशन प्रदान किया जाएगा। हेल्थ इम्यून सिस्टम के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार आवश्यक है और यह किसी व्यक्ति की रिकवरी को गति दे सकता है। फोर्टिस हेल्थकेयर टीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड राज्यों में साझेदारी कर रहा है।”

मोहाली के सिविल सर्जन डॉ. महेश आहूजा ने कहा, “यह फोर्टिस अस्पताल, मोहाली द्वारा की गई एक महान पहल है। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, टीबी रोगियों को छह महीने की अवधि के लिए न्यूट्रिशन संबंधी सहायता प्रदान की जाएगी। संतुलित आहार बीमारी से लड़ने में काफी मदद करता है।”

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने टीबी रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र (सरकारी पोर्टल) पर खुद को पंजीकृत किया है और आठ राज्यों के रोगियों को गोद लिया है।

योजना के तहत, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली और एगिलस डायग्नोस्टिक ने पंजाब के चार जिलों को गोद लिया है, जिनमें मोहाली, नवांशहर, रूपनगर और होशियारपुर शामिल हैं, जहां फोर्टिस टीबी से पीड़ित रोगियों को न्यूट्रिशन किट वितरित करेगा।

सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी-जेजेपी, विधानसभा में देना होगा घोटालों पर जवाब- हुड्डा

  • सीईटी, बाढ़, मुआवजा, कानून व्यवस्था, नूंह हिंसा व कलर्कों के वेतन का मुद्दा विधानसभा से उठाएगी कांग्रेस- हुड्डा
  • गरीबों की आवास योजनाओं पर अंकुश लगा रही है बीजेपी-जेजेपी : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। शराब, रजिस्ट्री, भर्ती, सीईटी, अमृत योजना, सफाई ठेकों समेत अनगिनत घोटालों के बाद अब आयुष्मान योजना का घोटाला सामने आया है। इस घोटाले का खुलासा खुद कैग की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हरियाणा में इस योजना के तहत मृत लोगों का इलाज किया गया। अब सरकार का कहना है कि 3 लाख प्रतिवर्ष से कम आय वाले 38 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। हरियाणा में कुल 55 लाख परिवार हैं। यानी उनमें से 70% परिवार की आय 3 लाख सालाना से कम है। इसका मतलब हुआ कि प्रदेश की 70% आबादी की प्रति व्यक्ति आय ₹60000 से भी कम है। यानी 2014 से पहले पूरे देश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में नंबर रहे हरियाणा को बीजेपी-जेजेपी ने बीमारू राज्यों की कगार पर पहुंचा दिया है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी लगातार गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं पर अंकुश लगा रही है। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 405 करोड़ रुपए प्रदेश की गठबंधन सरकार खर्च ही नहीं कर पाई। 1,30,879 मकान की ग्रांट को सरकार ने सरेंडर कर दिया। वहीं बीएलसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा 47,116 मकान के लिए जो फंड जारी किया गया था, उसमें से सिर्फ 4459 मकान ही बनकर तैयार हो पाए हैं। केंद्र की योजनाओं को सिरे चढ़ाना तो दूर मौजूदा सरकार ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान शुरू हुई आवास योजनाओं को भी बंद कर दिया। कांग्रेस ने गरीब परिवारों के लिए सौ-सौ गज के प्लॉट आवंटन और मकान बनाने की योजना शुरू की थी, जिसे बीजेपी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया था। इतना ही गरीब परिवारों को मिलने वाले मकानों के रेट में भी मौजूदा सरकार ने 20% तक की बढ़ोतरी कर दी।

हुड्डा ने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिए हैं। साथ ही बेरोजगारी व सीईटी पर्चे में धांधलियां, सरस्वती नदी की खुदाई करने बारे, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति, प्रोपर्टी आईडी की धांधली, दलितों पर बढ़ते अत्याचार, बाजरे की फसल में नुकसान, बाढ़ का मुआवजा, सहकारी श्रण व खाद्य बिक्री, आयुष्मान योजना की धांधलियों, किसान बीमा की धांधलियों और शामलात व जूमला मालकान आदि जमीन को पंचायतों के नाम करने के मुद्दों पर चर्चा के लिए भी कांग्रेस विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं।

संतपुरा गुरुद्वारा साहिब में 21,22 व 23 अगस्त को सालाना समागम आयोजित किया जाएगा : संत जगमोहन सिंह


डेरा संतपुरा गुरुद्वारा साहिब यमुनानगर में सालाना समागम और कीर्तन दरबार होगा आयोजित : संत जगमोहन सिंह             

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अगस्त :

सेवा पंथी डेरा संतपुरा गुरुद्वारा साहिब यमुनानगर मॉडल टाउन में महापुरुषों का सालाना बरसी समागम का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी इस बरसी समागम में देश विदेशों से संगत सम्मिलित होने जा रही हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए सेवा पंथी डेरा संतपुरा गुरुद्वारा साहिब के संत जगमोहन सिंह जी ने बताया कि सचखंड निवासी ब्रह्मज्ञानी पंडित निश्चल सिंह जी महाराज की 45 वीं तथा सचखंड निवासी ब्रह्मज्ञानी संत त्रिलोचन सिंह जी की 33 वीं बरसी के अवसर पर सालाना समागम आयोजित होने जा रहा है। गौरतलब है कि इस सालाना समागम में देश के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।

सालाना बरसी समागम कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संतपुरा गुरुद्वारा साहिब के संत जगमोहन सिंह जी ने बताया कि 21,22 एवं 23 अगस्त को यह समागम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समागम से पूर्व 18 अगस्त दिन शुक्रवार रात्रि 9 बजे से मौन व्रत पाठ प्रारंभ किया जाएगा जिसका समापन्न 21 अगस्त सुबह 9 बजे किया जाएगा।

सालाना बरसी समागम में देश के सुप्रसिद्ध 20 से अधिक रागी जत्थों द्वारा गुरबाणी व कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त से ही 51 अखंड पाठ भी रखे जाएंगे। 23 अगस्त को समागम के समापन अवसर पर गुरु का अटूट विशाल लंगर बरताया जाएगा। संत जगमोहन सिंह जी ने कहा कि बरसी समागम में लाखों की सँख्या श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे। संतपुरा गुरुद्वारा साहिब के संत जगमोहन सिंह जी ने बताया कि 23 अगस्त की सुबह 10 बजे से अमृत भी छकाया जाएगा जिसमें इच्छुक श्रद्धालु अमृत छक कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर सकते हैं।

संत जगमोहन सिंह जी ने संपूर्ण श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सालाना बरसी समागम में बढ़-चढ़कर भाग ले और महापुरुषों का आशीर्वाद एवं गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।

क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित। 

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 18 अगस्त : 

नैशनल कराटे फेडरेशन की तरफ से नॉर्थ जोन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली मे 12 अगस्त को किया गया। जिसमें समुराई मार्शल आर्ट एकेडमी कालका और विवेकानन्द मिलेनियम स्कूल एचएमटी के छात्र संभव पवार कालका परेड स्ट्रीट ने कुमेटी मे गोल्ड और जूडो मे सिल्वर मेडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देने जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा, पार्षद व यूएलबी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मयंक लांबा, कार्यालय सचिव, गुरबचन पुंज कोटिया, हेमराज चौधरी, सुनील काका जट्टवाला कालका पहुंचे। साथ ही आदित्य गोयल को भी कराटे में उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। दमदमा ने कहा कि क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी नई पीढ़ी में ऊर्जा का संचार करते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर पुष्कर पंवार अशोक गोयल जॉनी, गायक रमेश कुमार थेवा, खुशहाल ठाकुर कोच सहित अन्य साथी उपस्थित थे।

राशिफल, 18 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

18 अगस्त 2023 :

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 : अगस्त 2023

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

18 : अगस्त 2023

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 : अगस्त 2023

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 : अगस्त 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 : अगस्त 2023

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 : अगस्त 2023

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 : अगस्त 2023

ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 : अगस्त 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 : अगस्त 2023

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 : अगस्त 2023

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 : अगस्त 2023

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 18 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 18 अगस्त 2023 :

Shukra Vakri : 4 दिवसांनंतर 7 राशींचे 'अच्छे दिन' ! शुक्र वक्रीमुळे बँक  बॅलन्समध्ये भरभराट | shukra vakri 2023 in kark Venus go retrograde 7 zodiac  signs there will be rain of torn notes
वक्री शुक्र पूर्व मे उदय है

नोटः वक्री शुक्र पूर्व मे उदय है। शुक्र 18 अगस्त 2023 को 7:12 कर्क रांची में उदयपुर वैदिक ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुख, कला, सौंदर्य, आदि पर शासन करने वाले के रूप में जाना जाता है। शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व प्राप्त है। शुक्र उदय की अवधि लगभग 23 दिन है। शुक्र ग्रह के मजबूत प्रभाव या स्थिति के कारण व्यक्ति को भौतिक सुख विलासिता प्रसिद्ध आदि मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (शुद्ध द्वितीय), 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रिकालः 08.02 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि काल 10.57 तक है, 

योगः शिव रात्रि काल 08.27 तक, 

करणः बालव,

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः िंसंह, 

 राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.56, सूर्यास्तः 06.54 बजे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 August, 2023

ट्रैफिक एसीपी नें महिलाओं को बाटे हेंल्मेट बांटकर जिन्दगी को सुरक्षा को लेकर दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर  के मार्गदर्शन में शहर में सडक दुर्घटनाओं को कम करनें लोगो को वाहन चलाते समय खुद की सुरक्षा को लेकर समय समय पर यातायात पुलिस पंचकूला द्वारा जागरुक किया जा रहा है जिस जागरुकता अभियान के तहत आज ट्रैफिक एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों को हेल्मेट बांट करक सदेंश देते हुए कहा कि आज के समय ज्यादातर पर सडक पर दो पहिया वाहन चलते है और दो पहिया वाहन के लिए सबसे पहला प्राथमिक सुरक्षा कवच हेल्मेट है जिसकी वजह से हम खुद को सुरक्षित रख सकते है क्योकि सडक पर 70% मौत का कारण सिर पर चोट लगनें से है इसलिए हर पुरुष तथा महिला को हेल्मेट पहनना अनिवार्य है पगडी पहननें वालें व्यक्तियो को छूट है । इस अभियान के तहत आज ट्रैफिक एसीपी नें नागरिको , महिलाओ इत्यादि को 50 हेल्मेट बांट कर सदेंश देते हुए कहा कि हेल्मेट हर व्यक्ति के लिए जरुरी है चाहे वह पुरुष है या महिला ।

ट्रैफिक एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति स को दो पहिया वाहन पर हेल्मेट व कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए चाहे वह चालका है या दुसरी सवारी है और हेल्मेट पहनना सडक पर वाहन चलाते समय जिन्दगी का प्राथमिक सुरक्षा कवच है जिसके प्रयोग से से हम अपनी जिन्दगी को सुरक्षित रख सकते है इसके साथ -साथ हमें अन्य ट्रैफिक नियम जैसे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करना, गल्त साईड पर वाहन ना खडा करना , गल्त रास्तो का प्रयोग करनें से बचना, जेब्रा क्रासिंग नियम की पालना करना, वाहन पर ट्रीपल सवारी करनें से बचना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना इत्यादि नियमों की पालना करनी चाहिए । इसके साथ ही बताया कि शहर में ट्रैफिक इन्सपेक्ट सतबीर सिंह के द्वारा नाकाबंदी व सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों के प्रति उल्लंघना करनें वाहन चालको पर जुर्मान किया जा रहा है । इसके अलावा बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसी तरह लगातार जागरुक कार्यक्रम आय़ोजित करके लोगो को जागरुक किया जायेगा ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि जिला में ट्रैफिक के प्रति आमजनता के सहयोग के लिए सुझाव व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघनाकारियो के खिलाफ कार्रवाई हेतु एक व्टसअप नम्बर 708-708-4433 जारी किया गया है जिस पर कोई भी आमजन ट्रैफिक के प्रति अपना सुझाव भेज सकता है इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति कही सार्वजनिक स्थान पर ट्रैफिक किसी भी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया जाता है उसकी फोटो उपरोक्त नम्बर पर भेजे ताकि ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वालें व्यक्ति के मोटर वाहन अधिनिमय 1988 के तहत कार्रवाई की जा सके ।

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला ने किया  ध्वजारोहण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17अगस्त :

शहर के शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को आजादी कर पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल व कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, एकल व सामूहिक गायन और नाटक प्रस्तुत कर आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। 

इसी उपलक्ष्य में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द के प्रांगण में भी आज़ादी का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला मुख्य अतिथि थे। स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार व मुख्य अतिथि रविंदर सिंह बिल्ला ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय गान भी गाया गया। वहीं इस मौके एनसीसी कैडेट ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तो  छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक व गीत प्रस्तुत किए। इसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, एकल व सामूहिक गायन और नाटक प्रस्तुत कर आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह बिल्ला ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की आज़ादी को हासिल करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया और देश की भावी पीढ़ी को सदैव उनके द्वारा दी गई शहादत को याद रखने के लिए कहा तथा बच्चों को देश सम्मान व इज्जत बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

पर्यावरण संसद को लेकर स्पीकर सत्यपाल जैन के निवास पर गहन चर्चा हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 17 अगस्त :

19 अगस्त 2023 को पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित पर्यावरण संसद के सुचारू रूप से संचालन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आयोजन के संयोजक प्रभुनाथ शाही के नेतृत्व में संसद के स्पीकर श्री सत्यपाल जी जैन के निवास पर एक विशेष बैठक हुई और आगामी संसद के कार्यों की विवरण के साथ पूरी तैयारी हुई।संसद के संचालन के संबंध में सदस्यों के विचार सुनने के बाद स्पीकर श्री सत्यपाल जी जैन ने अपने मार्गदर्शन दिए और सुबह 10:00 बजे संसद शुरू करने पर का निर्णय हुआ।

जय मधुसूदन जय श्री फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संगम वर्मा ने बताया कि इस संसद में श्री सत्यपाल जी जैन स्पीकर, प्रोफेसर के पी सिंह जी डिप्टी स्पीकर, श्री देवेश मोदगिल जी सदन के नेता, श्री जसवीर सिंह बंटी जी नेता प्रतिपक्ष, डॉ अमोद कुमार जी और मनोनीत पार्षद श्रीमती मोहिंदर कौर जी सिविल सोसाइटी के पक्षकार होंगे। इस कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर रेनोविच विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। हरियावल पंजाब के संयोजक श्री प्रवीण कुमार जी भी चंडीगढ़ विभाग के हरियावल कार्यकर्ताओं के साथ सदन में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी और विहंगम योग संस्थान पंचकूला के प्रमुख श्री अजय दुबे जी ने बताया कि पर्यावरण जन जागरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा जिससे छात्रों के माध्यम से सामान्य जन तक पर्यावरण की समस्या को देखते हुए उसके समाधान को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

                          हरियावल पंजाब, चंडीगढ़ महानगर के सह संयोजक राजीव गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्राई सिटी के 15 विद्यालयों से 45 छात्र भाग ले रहे हैं और इसमें हिंदी ,पंजाबी ,संस्कृत और अंग्रेजी में अपने बातों को रखेंगे।फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार और श्वेतांबर जैन सभा मोहाली के अध्यक्ष अशोक जी जैन ने सभी से आग्रह किया कि सभी आगंतुक एवं प्रतिभागी 10:00 बजे से पहले ऑडिटोरियम में अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे जिससे संसद की कार्रवाई समय अनुसार शुरू हो और समय से समापन हो सके।

जिला परिषद सीईओ नवीन आहूजा व बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार ने  छछरौली खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अगस्त :

जिला परिषद यमुनानगर सीईओ नवीन आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया की छछरौली तहसील स्थित राजीव गांधी खेल परिसर का उन्होंने निरीक्षण किया उनके साथ बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार साथ रहे ,

सीईओ नवीन आहूजा ने छछरौली खेल स्टेडियम में पहुंचकर वहां बने बैडमिंटन हॉल, एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड वॉलीबॉल ग्राउंड,जिम हाल आदि का निरीक्षण किया व वहां पर हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया,

सीईओ नवीन आहूजा ने खेल स्टेडियम में अंदर चारों तरफ  सफाई व्यवस्था व लाइट की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब प्रधान सरपंच प्रतिनिधि नम्बरदार संजीव सैनी ने खेल स्टेडियम में साफ सफाई व मेंटेनेंस के कार्य करवाने करवाने की बात कही जिस पर  जिला परिषद सीईओ नवीन अहुजा ने बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार को कहा कि वह इस बाबत कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर भेजें और यह कार्य मनरेगा के अंतर्गत दो कर्मचारियों को यहां पर नियुक्त करके करवाए, मनरेगा के अंतर्गत यह कार्य करने वाले प्रति व्यक्ति को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा इस तरह यह साल में मनरेगा के अंतर्गत 6 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा इससे स्टेडियम का रख रखाव भी होगा व ग्रामीण लोगों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार भी मिलेगा,

बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार का ध्यान ग्रामीणांचल में स्थित खेल स्टेडियम में में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का है, हरियाणा सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल परिसर में एथलेटिक्स करने वाले युवाओं को डाइट फंड भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जोकि सीधा खिलाड़ियों के बैंक खाते में भेजा जा रहा है, प्रधान संजीव सैनी ने खेल स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल बनवाना व बच्चों के झूलों के नीचे टाइल वर्क करवाने की मांग रखी जिस पर जिला परिषद सीईओ नवीन अहुजा ने कहा कि वह इस विषय को चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे

इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब प्रधान सरपंच प्रतिनिधि नम्बरदार संजीव सैनी,सीएम विंडो सदस्य गुलशन अरोड़ा,जेई देविंद्र शर्मा, सचिव हेमंत,कोच रमनजीत सिंह,सोनू राजल, विजय वर्मा आदि साथ रहे।