गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ कोर्ट में पेश किया गया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 19 अगस्त :

चंडीगढ़-चार साल पहले बुड़ैल में हुई प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय अदालत में पेश किया गया। बिश्नोई इस मामले के आरोपियों में से एक है।  यूटी पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र के अनुसार, शाह को 28 सितंबर, 2019 को बुरैल गांव में उनके कार्यालय के अंदर चार हमलावरों ने गोली मार दी थी। शाह एक केबल व्यवसाय भी चला रहे थे।  उनके दो सहकर्मी जोगिंदर पहलवान और रॉमी घायल हो गए। हमलावर शाह के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए।  पुलिस ने मौके से 12 खाली गोली के खोल बरामद किये थे. 

आरोप पत्र में पुलिस ने आरोप लगाया कि शाह की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर की गई थी।  बिश्नोई, धरमिंदर, मंजीत, शुभम, अभिषेक, राजन और दीपक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307 और 120-बी और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत दंडनीय अपराधों के लिए आरोप पत्र दायर किया गया था।  बिश्नोई के वकील टर्मिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी को मामले में झूठा फंसाया गया है।  पुलिस द्वारा दीपक के खिलाफ पूरक चालान दायर करने के बाद नए सिरे से आरोप तय करने के लिए सुनवाई तय की गई थी।  इस बीच, पुलिस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को भी उसके खिलाफ तीन साल पहले दर्ज एक अलग मामले में सुनवाई के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया। 

आरोपी के वकील रमन सिहाग ने कहा कि उसे गवाह को धमकाने के झूठे मामले में फंसाया गया है। 

धर्मपुर मोड पर सीवरेज के ओवरफ्लो होने से हुई गंदगी के कारण लोग हुए परेशान

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 19 अगस्त : 

पिंजौर धर्मपुर मोड पर सीवरेज के बंद होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। गंदे पानी की वजह से दुर्गंध आ रही है। स्थानीय निवासियों और आसपास के दुकानदारों ने इसको लेकर कई बार शिकायत भी की, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई।

स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल से मिले। रंजीत उप्पल ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। गंदगी चारों तरफ फैल रही थी दुर्गंध के मारे खड़े होना वहां मुश्किल था। रंजीत उप्पल ने जनता को आश्वासन दिया कि इसके बारे में जल्द ही संबंधित सरकारी अधिकारियों से बात करेंगे, ताकि इसका कोई उचित हल निकल सके।

इस मौके पर अशोक शर्मा, नितिन शर्मा, सत्यवीर सिंह, अरुण गुप्ता, विकी कोहली, संतोष, रिकी, विकास, कृष्णा, प्रकाश, राजू , संजय, देवी प्रसाद, एवं कई अन्य लोग मौजूद रहे।

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है खेलों से शारीरिक अभ्यास होता है तन और मन स्वस्थ होते है : बहादुर राणा

जिला पार्षद बहादुर राणा ककराली ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ : रायपुररानी     

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 अगस्त :

रायपुररानी खंड के नटवाल खेल स्टेडियम में महादेव क्रिकेट क्लब टोडा के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि स्थानीय जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली, नटवाल सरपंच प्रतिनिधि मदन राणा, टोडा सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, राजीव कुमार कलोनी रहे प्रतियोगिता में दर्जनो गांवों की टीमों ने भाग लिया जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ने बताया की खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है क्योंकि खेलों से युवाओं में शारीरिक अभ्यास होता है और तन और मन स्वस्थ होते है

उन्होंने बताया की उनके वॉर्ड में इकलौता बड़ा स्टेडियम नटवाल में है जिसमें निरंतर खेल टूर्नामेंट होते रहते है और युवा भी अभ्यास करते है, जिस कारण कई युवा इसी मैदान से अभ्यास करके भारतीय सेना में भी सेवा दे रहें है,  लेकिन पिछले काफी समय से इस स्टेडियम में देख रेख के अभाव में बहुत खामियां पैदा हो गई है जिला पार्षद ने बताया की उन्होने पार्षद बनने के बाद अपनी पहली पार्षद फंड राशि से स्टेडियम में जाने हेतु कच्चे रास्ते को पक्का कराने के लिए ग्राम पंचायत नटवाल को ग्रांट दी है जो की पंचायत कर पास पहुंच चुकी है और जल्दी ही टेंडर लग कर स्टेडियम को जाने वाली पक्की गली का रास्ता बन जायेगा

बहादुर राणा ने बताया  वो सरपंच प्रतिनिधि मदन राणा को साथ लेकर स्टेडियम में सभी कमियों को पुरा करेंगे ताकी क्षेत्र के युवाओं को खेल प्रतियोगिता कराने में और अभ्यास करने में एवं ग्रामीणों को सैर करने के लिए भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो

इस दौरान उनके साथ जोनी राणा, राहुल, संदीप डाक्टर, राहुल सैनी, रोहित कुमार, सतपाल सिंह, विजय सैनी, युवराज सिंह, मोहित सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।

सीएम विंडो पर आने वाली हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो रहा है समाधान : राजेश सेठ

सीएम विंडो पर एक साल में आई खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ी 200 शिकायतों का किया निपटान : राजेश सेठ

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 अगस्त :

खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा हेडक्वार्टर चंडीगढ़ के एमिनेंट सिटीजन राजेश सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर सदैव तत्पर रहते हैं तथा समय-समय पर शिकायतों के हुए समाधान का संज्ञान लिया जाता है। उन्होंने बताया विभाग से जुड़ी जनता एवं डिपो होल्डर्स की समस्याओं का समाधान विभाग के महानिदेशक मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

सेठ ने कहा कि सीएम विंडो पर प्रदेश भर से आई राशन डिपो पर राशन पूरा न मिलने और किसानों की फसल की पेमेंट रुकी होने की 200 शिकायतों का निवारण किया गया। सीएम विंडो के एमिनेंट सिटीजन राजेश सेठ ने बताया कि करीब एक साल की 200 शिकायतों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निपटान कराया गया। उनसे सहमति पत्र भी लिए गए। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के महानिदेशक मुकुल कुमार के सहयोग से जल्द ही शिकायतों का निपटान किया जा रहा है।

उनका कहना है कि चंडीगढ़ हेडक्वार्टर स्तर पर शिकायतों का निपटान किया जा रहा है। सीएम मनोहर लाल की ओर से सीएम विंडो शुरू की गई थी। इस पर हर साल हजारों लोगों को न्याय मिल रहा है। इसमें बहुत से विवादों को आपसी सहमति से निपटाया जाता है। राजेश सेठ ने बताया कि सरकार ने 3224 नए राशन डिपो. खोलने का फैसला लिया है। इसमें बड़ा फैसला यह है कि 2382 डिपो महिलाओं को आवंटित किए जाएंगे और सरकार का यह निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सेठ ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की सरकार आने के बाद महिलाओं के सम्मान के लिए काम किया जा रहा है।

सेठ ने कहा कि पिछले दिनों राशन डिपो पर मिलने वाले आटे की गुणवत्ता को लेकर जनता की शिकायतें मिल रही थी,जिनका संज्ञान मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत प्रभाव से लिया गया और पुनः उपभोक्ताओं को आटे की जगह गेंहू देने का ऐलान किया गया है।

राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कांगड़ा – 19 अगस्त :

नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत आज राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गहालियां में माननीय खंड चिकित्सा अधिकारी त्यारा के डॉक्टर विवेक करोल की अध्यक्षता में नशा मुक्त अभियान का शुभारंभ हुआ।डॉक्टर विवेक ने नशीले पदार्थ जैसे तंबाकू,शराब,चिट्टा इत्यादि से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी दी साथ ही युवा पीढ़ी को इन सब से दूर रहने की प्रेरणा दी।साथ ही  डॉक्टर राज्य लक्ष्मी ने बच्चों से नशा मुक्त शपथ ग्रहण करवाई।बच्चों ने नशे मुक्ति सबंधी कविता गान किया और भाषण दिया।साथ ही बच्चो द्वारा बनाये नशे मुक्ति सबंधी चित्रकारी,स्लोगन  ने सभी का मनमोह लिया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर राज्य लक्ष्मी उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी,पुरुष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक  पवन कुमार,युवा परामर्शदाता वंदना,स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार , प्रधानाचार्य नीरज गर्ग तथा अध्यापक पूनम बनीयल,अनुश्री, नवनीत वालिया, राजीव डोगरा, वीना,विक्रम,मीनाक्षी इत्यादि मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 19 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

19 अगस्त 2023 :

बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 : अगस्त 2023

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। आज किसी ज्ञानी पुरुष से मिलकर आपको अपनी कई समस्याओं का हल मिल जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 : अगस्त 2023

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 : अगस्त 2023

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 : अगस्त 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। सफर में आज कोई अजनबी आपको खिन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 : अगस्त 2023

आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें। कारोबारी में मुनाफ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 : अगस्त 2023

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है। आपके घर के लोगों को आज आपके साथ की जरुरत हो सकती है, उनके लिए समय निकालने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 : अगस्त 2023

कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। अपने काम के प्रति आज आपका फोकस गजब का होगा। आपके काम को देखकर आज बॉस आपसे खुश हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 : अगस्त 2023

असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 : अगस्त 2023

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। बच्चों को साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जाएँगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 : अगस्त 2023

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं। आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 : अगस्त 2023

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। अगर आपकी आवाज सुरीली है तो कोई गाना गाकर आप अपने प्रेमी को आज खुश कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 19 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 19 अगस्त 2023 :

Hariyali Teej 2023: सिंधारा भेजते समय ध्यान रखें ये बातें - Hariyali Teej  2023 Sending Sindhara to daughter house so keep these things in mind
मधुस्रुवा – हरियाली सिंघारा तीज प्रारम्भ

नोटः मधुस्रुवा – हरियाली सिंघारा तीज प्रारम्भ : हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इसे सिंघारा तीज भी कहा जाता है। हरियाली का अर्थ हरियाली है। ऐसा माना जाता है कि गर्मी के मौसम के बाद धरती हरियाली में लिपट जाएगी। हरियाली तीज नवविवाहित महिलाओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार है जो अपने घर आती हैं और उन्हें कई वस्तुएं भेंट की जाती हैं। माता-पिता अपनी बेटी और उसके ससुराल वालों को सिंधारा देते हैं। उपहार में आमतौर पर घेवर, घर की बनी मिठाइयां, हिना आदि शामिल होते हैं।  महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनेंगी और विशेष पूजा करेंगी। राजस्थान राज्य में, देवी पार्वती या तीज माता की यात्राएं सड़कों पर निकाली जाएंगी

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (शुद्ध द्वितीय), 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया रात्रिः 10.20 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तरा फाल्गुनी रात्रि काल काल 01.48 तक है, 

योगः सिद्धि रात्रि काल 09.19 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.56, सूर्यास्तः 06.53 बजे।

करोड़ों रुपये से हो रहे विकास कार्यों से बदल रही है क्षेत्र की तस्वीर : विधायक ईश्वर सिंह

  • समूचे क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को किया जा रहा है पूरा
  • विधायक ईश्वर सिंह ने गांव भागल व भूसला में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 18 अगस्त :

विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि पूरे हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। गांव भागल में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। बिजली व्यवस्था के लिए 33 केवी बिजली घर का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ-साथ परचेज सैंटर, अस्पताल की बिल्डिंग, सामुदायिक हॉल, हरिजन चौपाल, को-ओपरेटिव बैंक स्थापित किया, गर्ल्स प्राईमरी स्कूल आदि कार्य सम्पन्न करवाए गए हैं।

          विधायक ईश्वर सिंह गांव भागल में विभिन्न परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। विधायक ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत गांव भूसला में भी विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास किए। उन्होंने भागल में 22 लाख 4 हजार रुपये की राशि से कम्युनिटी कॉल के बरामदे का शेड, 9 लाख 96 हजार रुपये की राशि से काला पट्टी का रास्ता, 8 लाख 15 हजार रुपये की राशि से एक अन्य रास्ते का उद्घाटन किया तथा 15 लाख 31 रुपये की राशि बनने वाले भागल से चीका रोड से नहर पुलिया तक रास्ते का शिलान्यास किया।

          उन्होंने कहा कि गांव भागल में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, जिसके लिए पूरे गांव में पाईप लाईन व्यवस्था स्थापित की जाएगी। भागल मैंगड़ा ब्रिज, सब हैल्थ सैंटर पीएचसी की रिपेयर का कार्य भागला से दिवाना सड़क आदि विकास कार्य चल रहे हैं, जिन पर 11 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार विभिन्न तालाबों का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा, जिस पर 2 करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। गांव के जो भी विकास कार्यों की मांगें आगे भी आती रहेगी, उन्हें भी प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा।

          विधायक ने गांव भूसला में करीब 96 लाख रुपये से स्कूलों में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए घोषणा की कि जल्द ही गांव में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जाएगा, जिस पर 41 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसके साथ-साथ 1 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक की राशि से पाईप लाईन व्यवस्था की जाएगी, जिसके जल्द ही टेडर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विभिन्न परियोजनाओं को पूरा किया गया है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। इस मौके पर चीका नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी, सुदेश शर्मा, कृष्ण कुमार, भरथू पुनिया, राजू कल्याण, गुरमेल पुनिया, सुभाष शर्मा, प्रवीण कौशिक, सुरजीत कल्याण, भगत पुनिया, संदीप कुमार, राम सिंह, रतन सिंह, रामजी लाल, रूप चंद वर्मा, रतन शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

महिलाएं हर क्षेत्र में आ रही है आगे, भारत है दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र

  • लड़कियां व महिलाएं रखें सफाई व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान
  • लड़कियां अपने खानपान में करें पौष्टिक आहार को शामिल :- डीसी  जगदीश शर्मा
  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निजी पैलेस में किया गया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन
  • कार्यक्रम में डीसी जगदीश शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
  • लड़कियों को पोषण की जानकारी देने के साथ-साथ वितरित की गई हाइजीन किट

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 18 अगस्त :

डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही है। भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र है। आने वाले समय में महिलाओं की भागीदारी बड़ी महत्वपूर्ण है। प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत की भागीदारी महिलाओं की है। लड़कियों व महिलाओं को सफाई और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

          डीसी जगदीश शर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक निजी पैलेस में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने लड़कियों को हाइजीन किट वितरित की। साथ ही हरियाली तीज की बधाई देते हुए लड़कियों को झूले पर बिठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप शिखा प्रज्जवलित करके किया गया। डीसी ने विभाग द्वारा मोटा अनाज को प्रदर्शित करती हुई स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

          डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लड़कियों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सराहनीय है। किसी भी अज्ञानता के कारण कोई भी बीमारी नहीं आए। इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होना चाहिए। आने वाला समय यूथ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देश के भविष्य में युवाओं की भागीदारी बड़ी अहम है। सरकार द्वारा महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लड़कियों के लिंगानुपात में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है।

          जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीषा गागट ने डीसी का स्वागत करते हुए कहा कि विभाग द्वारा निरंतर लड़कियों व महिलाओं को  जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है। आपकी बेटी हमारी बेटी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, से संबंधित लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। जिला की 1270 आंगनवाड़ी केंद्रों में से 240 प्लेवे स्कूल चल रहे हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गांवों में कुआं पूजन आदि गतिविधियां चलाई जाती हैं। इस मौके पर सीडीपीओ सुमन मधु, शशि बाला, गुरजीत कौर, अंजू शर्मा, खेमलता, मुकेश, धर्मेंद्र, गौरव, दिव्या, सिकंदर, सतपाल आदि मौजूद रहे।

अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता सेमीफाइनल्स संपन्न  

कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को व दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को शिकस्त दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अगस्त :

आज चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर-14 के सेमीफाइनल निर्णायक मैच में कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को 3-1 से मात दी तथा अन्य सेमीफाइनल मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 की टीम ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को 3-1 से शिकस्त दी। इससे पहले क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों में सेंट कबीर स्कूल-26 ने सेंट मेरिस स्कूल-46 को 4-0 से मात दी जबकि कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने विवेक हाई स्कूल-38 की टीम को 3-1 से हराया। अन्य दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 ने भवन विद्यालय स्कूल-27 को 3-2 से तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने आशिआना स्कूल-46 को 4-0 से मात दी।