सक्षम सिंह ने भरा अध्यक्ष पद के लिए पीयू में नामांकन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 31 अगस्त :
पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के केमिकल इंजीनियरिंग और एमबीए के चतुर्थ वर्षीय छात्र सक्षम सिंह ने आज स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के समय सक्षम सिंह के समर्थन में छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा और अपने विभाग में सभी तरह के कार्यों में अग्रणी रहने वाले सक्षम सिंह की जीत के नारे लगने लगे।
सक्षम सिंह ने छात्रों के प्लेसमेंट की प्राथमिकता देने की बात कही और चुनाव को पेपरलेस बनाने पर भी जोर देने की कोशिश रहेगी। सक्षम सिंह का मुख्य प्राथमिकता विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कैंपस को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना तथा शांतिपूर्ण माहौल रखना रहेगा। चुनाव में किसी प्रकार के फिजूल खर्ची नहीं करना और छात्रों के बीच व्यक्तिगत रूप से अपनी बात पहुंचा कर इस चुनाव में जीत का दावा करने वाले सक्षम सिंह अभी पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित पर्यावरण संसद में अग्रणी भूमिका निभा चुके हैं।
पिछले कई वर्षों से कैंपस को हरा भरा बनाने में उन्होंने कई संस्थाओं के साथ मिलकर काफी पौधारोपण किया और उनका मुहिम पौधा लगाओ और पौधा बचाओ है।
छात्रों के किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए सक्षम सिंह एक कॉल पर उपलब्ध रहते हैं और हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। आज नामांकन के बाद ही छात्र उनके प्रचार और प्रसार में व्यक्तिगत रूप से उतर चुके हैं और चंडीगढ़ से कई सामाजिक संस्थाएं भी उनका हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।