Saturday, December 21

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 31 अगस्त :

जाटोंवाला में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में बेस्ट रेडर के तौर पर इनाम जीतने वाले युवा शहजाद की कहानी अन्य युवाओं को भी खेलों के प्रति प्रेरित करने वाली है। शहजाद एक समय बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में पडा हुआ था। फिर कबड्डी कोच व गांव में बनी कमेटी के जागरूक करने पर नशे को छोड़ कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन कर गांव का नाम चमकाया।

शहजाद के कोच पोला ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 5 साल पहले क्षेत्र के कई युवा बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में थे। जो कि समय नशा करते थे। युवाओं का भविष्य खराब होता देख सभी युवाओं को इकट्ठा कर उनका ध्यान खेलों की तरफ आकर्षित करना शुरू किया। जिससे कि वह नशे जैसी लत से छुटकारा पा सके। इन युवाओं में जाटोंवाला निवासी शहजाद जो कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है।

2 साल पहले शहजाद नशे की बुरी लत में बुरी तरह से फंसा हुआ था। गांव में बनी कमेटी ने उसको रोजाना नशे जैसे बुराई के बारे में समझाना शुरू किया। इसके साथ उसको कबड्डी की कोचिंग देना शुरू किया तो देखते ही देखते वह नशे जैसी दलदल से निकाल कर एक अच्छे व बेहतर खिलाड़ी के रूप में क्षेत्र में लोग उसको जानने लगे। शहजाद ने जाटों वालों में हुए कबड्डी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके लिए उसको टूर्नामेंट का बेस्ट रेडर चुना गया। शहजाद को टूर्नामेंट आयोजन बिटॉक्स समाजसेवी संस्था द्वारा स्पलेंडर  बाइक इनाम के तौर पर दी गई।

ग्रामीणों ने शहजाद को नशे की गिरफ्तार से निकल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने परबधाई दी।