इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 CTU के पास गऊशाला की हालत दयनीय

  • 500 गोबर के ट्रक के बीच फँस कर मर रहें हैं गाय, बैल, बछड़े, आधिकारी लापरवाह
  • खाने के नाम पर सुखी तूरी व भूसा मिलता है ,6 महीने से नहीं हुईं  खाने के लिये चोकर की सप्लाई

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–30 अगस्त :

चंडीगढ़-गऊ सेवा समिति चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशी शंकर तिवारी ,महासचिव तिलक सिंह राजपूत ने चंडीगढ़ नगर निगम गऊशालाओं मे गऊ माताओं व नन्दनियो के साथ हो रहें अत्याचार के खिलाफ़ आवाज उठाते हुऐ कहाँ की 500 से ज़्यादा ट्रक के गोबर गऊशाला के अंतर्गत भरे पड़े हुऐ हैं।

एक बार जो गाय बैल बछड़े आदि उस गोबर के  ढ़ेर मे घूँस जातें हैं तो उनका निकलना मुश्किल होता हैं और उनका मरना निश्चित हो जाता हैं। ऐसे ही गाय बैल बछड़े गऊशाला मे मरे पड़े हैं कोई भी निगम का अधिकारी इन बेजुबान जानवरों को देखने के लिये तैयार नही हैं। खाने मे इनको सुखी तूरी मिल रही हैं ,चोकर गऊशाला मे 6 महीने से ज़्यादा हो गया हैं आया ही नही हैं। गायों के पानी पीने की बनाई हुईं जगह पर गोबर ही गोबर हैं। घायल गायों के उपचार के लिये कोई व्यवस्था नही दिख रही हैं। वैसे ही घाव लिये गाय धूप मे तड़पती रहती हैं। हज़ारों की संख्या मे गाय बैल हैं ,अधिकारियों से बात करो तो कहते हैं इनको हरा चारा खाने को मिल रहा हैं। हरा चारा कब आता हैं इसका कोई लेखा जोखा नही हैं। अगर दानी सजन हरा चारा इत्यादि ना डाले तो यह भूख के मारे वैसे ही ये जानवर मर जाए।

500 ट्रक से ज़्यादा गोबरो के बारें मे जब अधिकारियों से बात की तो उनका जवाब हैं की ठेकेदार गोबर नही उठा रहा हैं हम क्या करें इसका मतलब ये हुआ की गाय मरे तो मरे लेकिन आधिकारी कुछ ना करें। एक तरफ तो चंडीगढ़ शहर की जनता गऊशेश के नाम  पर टेक्स दें रही हैं ,तो आखिर गऊशालाओ की स्तिथि सुधरने की जगह और बिगड़ती क्यूँ जा रही हैं। शशी शंकर तिवारी एवम तिलक सिंह ने चंडीगढ़ महापौर एवम कमिश्नर से मांग की ,की गऊशाला की स्तिथि को सुधारा जाए। गऊशालाओं का दौरा करने की मांग की ,की आप  खुद आकर देखें की इस सिटी ब्यूटीफुल मे गऊओं के साथ गऊशालाओं के अंतर्गत  कैसा अत्याचार हो रहा हैं। अगर 1 सप्ताह के अंतर्गत मे गऊशाला की स्तिथि नही सुधरी तो गऊ सेवा समिति ,इसके लिये धरना प्रदर्शन भी शुरू करेगी। 

पौराणिक इतिहास है रक्षाबंधन के त्यौहार का : बीनू राव

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 अगस्त :

आज रक्षाबंधन के महत्वपूर्ण पर्व पर पंचकूला की मशहूर शिक्षाविद् बीनू राव ने अपनी अकादमी में बच्चों को राखी के पौराणिक इतिहास के बारे में बताया कि राखी के त्यौहार की शुरुआत भगवान इंद्र की पत्नी शची से हुई, जिन्होंने दुष्ट राजा बाली से अपनी रक्षा के लिए अपने पति को राखी बांधी थी। इसलिए सभी पत्नियां इस शुभ दिन पर अपने पतियों को राखी बांधती थीं। लेकिन, बाद में यह त्योहार भाई-बहन के बीच एकता और प्रेम बनाए रखने के लिए मनाया जाने लगा।

हिंदूओं का मुख्य त्योहार है रक्षाबंधन

यह त्योहार भारत में हिंदुओं और विभिन्न समुदायों के लोगों द्वारा मनाया जाता है। बीनू राव ने बताया की रक्षाबंधन का त्यौहार भारत ही नहीं अपितु नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस आदि देशों के लोग भी इस त्योहार को बहुत समर्पण और सम्मान के साथ मनाते हैं। क्षेत्रों के आधार पर इस त्योहार को अलग-अलग नाम दिया गया है। दक्षिण भारत में इसे अवनि अवतार कहा जाता है और कुछ क्षेत्रों में इसे कजरी पूर्णिमा भी कहा जाता है। शिक्षाविद् बिनू राव ने कहा की हिंदू धर्म में सभी त्योहारों का ऐतिहासिक महत्व है और सभी आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देते हैं

वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिलने का किया विरोध

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिलने का किया विरोध, स्पीकर को भेजा पत्र 
  •  सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार वापिस लेने के लिए वीरेश शांडिल्य ने स्पीकर, मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता भूपेन्द्र हुड्डा को लिखा पत्र 
  •  शांडिल्य ने 2 टूक कहा : असीम पर हैं गभीर आरोप, सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार वापिस न हुआ तो लूंगा हाई कोर्ट की शरण, सर्वश्रेष्ठ विधायक अपनी सरकार के विरोध में विधानसभा पर धरने पर बैठ गया था 
  •  शांडिल्य बोले – सिफारिशी सर्वश्रेष्ठ विधायक हा असीम गोयल, असीम को पुरस्कार देकर किया महत्वपूर्ण ख़िताब का अपमान , भ्रष्ट विधायक के ख़िताब के लायक है असीम 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 30अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को आज विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार व उसके साथ एक लाख एक हजार आर्थिक राशि दिए जाने का विरोध किया और पुरस्कार वापिस लेने को लेकर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुडा को पत्र लिखा और कहा कि विधायक असीम इस पुरस्कार के हकदार नही हैं और असीम गोयल पर भ्रष्टाचार सहित कई गभीर आरोप हैं। शांडिल्य ने स्पीकर को पत्र भेज पूछा कि असीम गोयल को जो सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया वह अपने विधानसभा अम्बाला शहर के सर्वश्रेष्ठ विधायक हैं या फिर वो हरियाणा की विधानसभा के सर्वश्रेष्ठ विधायक हैं।

उन्होंने कहा कि असीम गोयल के पार्टनर अरविन्द अग्रवाल जैसे भूमाफिया व सरकार को करोड़ो का चूना लगाने वाले हैं ओर सुंदर ढींगरा जैसे अपराधी जो गैंगस्टरों के साथ रहते हैं वो हर वक़्त असीम गोयल की गाड़ी व सरक्षण में रहते हैं ऐसे विधायक असीम गोयल को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार देकर पुरस्कार की नही हरियाणा की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा की बदनामी है l विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल के पाटर्नर अरविन्द अग्रवाल भी गैंगस्टरों के संपर्क में हैं जो अम्बाला पुलिस के पास शिकायत विचाराधीन हैं। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि 2014 में असीम गोयल अम्बाला शहर से विधायक बने थे और उसी वक़्त करोड़ो सनातनियों की आस्था का प्रतीक नोरंग राय तालाब का काम 9 साल से अटका पड़ा है । और पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बनने वाला अटल तारा मंडल भी 9 साल से खाक छान रहा और 60 वर्षों से अधिक से बने महावीर पार्क जहां बजुर्ग ,महिलाएं, बच्चे सब जाकर सैर मनोरंजन करते थे वो भी 9 साल से पूरे होने की आस में जंगल बन चुका है ताले लगे हुए हैं। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ विधायक के सभी काम अधूरे पड़े हैं । ऐसे आदमी को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार इस पुरस्कार की मर्यादा व सम्मान को खंडित कर रहा है। अम्बाला के लोगो में असीम गोयल का विरोध है और असीम गोयल के खिलाफ रेहड़ी-फडी वालो ने 67 दिन धरना दिया व उस पर गंभीर आरोप लगाए ऐसे विधायक को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार व एक लाख एक हजार आर्थिक राशि ऐसे पुरस्कारों को बदनाम करती है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा की सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने वाला विधायक असीम गोयल अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गया ऐसे विधायक से ये पुरस्कार वापिस लेना चाहिए यदि स्पीकर सहित मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता हुडा ने इस पर सख्त कार्यवाही करते हुए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार वापिस न लिया तो वह हाईकोर्ट की शरण लेंगे इस तरह पुरस्कारों का अपमान विश्व हिन्दू तख्त होने नही देगी इसके लिए स्पीकर को भी विधायक की छवि बारे उसके विधानसभा हलके से पूछना चाहिए क्योंकि इस तरह के पुरस्कार किसी को भी खुश करने के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत के मुखिया नही दे सकते। शांडिल्य ने हरियाणा विधान सभा मे विपक्ष के पूर्व नेता रहे अभय सिंह चौटाला को भी असीम गोयल से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार वापस लेने की मांग करते हुए उन्हें भी पत्र लिखा और कहा कि सर्वश्रेष्ठ विधायक जनता से बड़ा नही ओर आज असीम गोयल का अम्बाला शहर विधानसभा में पूरा विरोध है l उन्होंने कहा यह पुरस्कार सिफारिशी है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है l

बीजेपी कार्यकाल में बढ़ा 5 गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी और 2 गुना अपराध- हुड्डा

  • युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है बेरोजगारी, 12 युवाओं ने की आत्महत्या- हुड्डा
  • 2 लाख से ज्यादा पद खाली, भर्तियों और सीईटी के नाम पर घोटाले कर रही है सरकार- हुड्डा
  • विधानसभा में जवाबदेही से भागती नजर आई सरकार, जानबूझकर रखी सत्र की छोटी अवधि- हुड्डा
  • दलित, पिछड़े व आरक्षण की विरोधी है बीजेपी-जेजेपी, जातिगत जनगणना का कर रही है विरोध- हुड्डा
  • सरकार ने जानबूझकर प्रमोशन में आरक्षण पर लगाई ऐसी शर्तें कि अनुसूचित जाति को ना हो कोई लाभ- हुड्डा
  • नूंह हिंसा व बढ़ते अपराध पर चर्चा और जांच दोनों से भाग रही है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
  • गैस सिलेंडर को 400 से 1150 करके 200 रुपये सस्ता करना ‘बड़ी लूट-छोटी छूट’- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30 अगस्त :

हरियाणा में भाजपा कार्यकाल के 9 साल में कांग्रेस कार्यकाल के मुकाबले 5 गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी और 2 गुना अपराध बढ़ा है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद आज हुड्डा अपने आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा सरकार पूरे सत्र में अपनी जवाबदेही से भागती नजर आई। विधानसभा सत्र से पहले कर्मचारियों ने ओपीएस की मांग को लेकर, आशा वर्करों ने मानदेय बढ़ाने, किसान यूनियनों ने मुआवजे, कच्चे कर्मचारियों ने रोजगार सुरक्षा, सरपंचों, पंचों, जिला पार्षदों, कॉन्ट्रैक्ट टीचर एसोसिएशन, कच्चे कर्मचारियों, आउटसोर्स पार्ट 2 कर्मियों, व्यापारियों, खिलाड़ियों, दलित व पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे थे। उनके तमाम मसलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में प्रस्ताव दिए और सवाल लगाए थे।  लेकिन सरकार ने ज्यादातर प्रस्तावों और सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया। अपनी जवाबदेही से भागने के लिए ही सरकार ने जानबूझकर विधानसभा सत्र की अवधि को छोटा रखा था।

पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने बेरोजगारी को लेकर देश की संसद और प्रदेश की विधानसभा में सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि संसद में केंद्र सरकार ने माना था कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद बेरोजगारी 3 गुना बढ़ी है। अब विधानसभा में हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को भी मानना पड़ा कि प्रदेश की बेरोज़गारी दर 8.8% हो गई है। 2013-14 में कांग्रेस सरकार के दौरान जो बेरोजगारी दर 2.9% थी, वो आज करीब 9.0% पर पहुंच गई। राष्ट्रीय स्तर पर बेरोज़गारी दर 4.1% है यानी हरियाणा में राष्ट्रीय औसत से दोगुनी से भी ज्यादा बेरोजगारी है। हरियाणा राष्ट्रीय राजधानी को तीन तरफ से घेरता है, बावजूद इसके गठबंधन सरकार के चलते प्रदेश के युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रही हैं। सरकारी विभागों में 2.02 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। लेकिन भर्तियां करने की बजाए सरकार पेपर लीक और पेपर कॉपी जैसे घोटालों को अंजाम दे रही है। सीईटी में धांधलियां करके युवाओं के भविष्य से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है।

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी अब जानलेवा रूप ले चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2014 से लेकर अबतक 12 बेरोजगार युवा आत्महत्या कर चुके हैं। एक कड़वी सच्चाई ये भी है कि लाखों बेरोजगार युवा हताशा में नशे और अपराध के दलदल में भी फंस रहे हैं। आज प्रदेश में अपराध इस कद्र बढ़ गया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य माना गया है। हरियाणा में अपराध की यह स्थिति है कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक दलितों के खिलाफ अपराध के मामलों में साल 2014 से लेकर 2021 तक 96.02% की बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा पूरे देश में 15वें नंबर से छठे नंबर पर पहुंच चुका है। क्राइम रेट 16.02 से बढ़कर 31.8 यानी दोगुना हो गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा में भी सरकार कानून व्यवस्था और नूंह हिंसा के मामले में जवाब देने से बचती नजर आई। इस मसले पर चर्चा के लिए विपक्ष द्वारा दिए गए प्रस्ताव को भी कोर्ट का हवाला देकर खारिज कर दिया गया। जबकि सच्चाई यह है कि कोर्ट में नूंह हिंसा के बाद बुलडोजर चलाने का मामला पहुंचा है जबकि कांग्रेस हिंसा और अपराध के बढ़ते ग्राफ पर चर्चा चाहती थी। इतना ही नहीं, सरकार पूरे मामले की हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच से भी भाग रही है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि सरकार इस मामले में ना चर्चा के लिए तैयार है और ना ही जांच के लिए। इसका मतलब है कि दाल में कुछ जरूर काला है, जिसे सरकार छिपाने का प्रयास कर रही है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और लाल डोरा को लेकर भी सदन में सरकार ने गुमराह करने की कोशिश की। क्योंकि सरकार द्वारा लाल डोरा खत्म करने का दावा गलत है, हकीकत में यह कहीं खत्म नहीं किया गया है। वहीं, पीपीपी और पीपी आम जनता के गले की फांस बन गए हैं। परिवार पहचान पत्र में इतनी गड़बड़ियां हैं कि वो अबतक ख़ुद की पहचान नहीं बना पाया है। इसके लिए लोगों से वो जानकारियां ली जा रही हैं, जिसपर बाकायदा सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने रोक लगा रखी है। फिर भी नागरिकों की इच्छा के विरुद्ध सरकार ऐसी जानकारियां फैमिली आईडी में चढ़ा रही है।

पीपीपी में इतनी गड़बड़ियां हैं कि उन्हें ठीक करवाने के लिए लोग लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। पीपीपी में इस हद तक धांधलियां हैं कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को करोड़पति और कई करोड़पतियों को बीपीएल दिखाया गया है। इसी तरह की गड़बड़ियां प्रॉपर्टी आईडी में की गई हैं। इसमें मकान मालिक को किराएदार तो किराएदारों को मकान मालिक दिखा दिया गया। लेकिन सरकार ने इतने बड़े स्तर गड़बड़ियां करने वाली कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार की गलती का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार बनने पर इन सबको खत्म किया जाएगा।

सरकार ने विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए प्रमोशन में आरक्षण के नाम पर भी गुमराह किया। सच्चाई यह है कि एससी समाज को इस आरक्षण से कोई लाभ नहीं होगा। क्योंकि सरकार ने 17 अगस्त को ही एक लेटर जारी करके इस आरक्षण के असर को शून्य कर दिया था। इसमें जानबूझकर ऐसी शर्तें रखी गई हैं कि इससे किसी को कोई लाभ ना हो।  

ऐसा करके बीजेपी-जेजेपी ने साबित कर दिया है कि वो हमेशा दलित, पिछड़ों व आरक्षण विरोधी रही है।  कांग्रेस की तरफ से सदन में पिछड़ा वर्ग ए और बी के आरक्षण का मुद्दा भी उठाया गया। अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का स्वागत करेंगे क्योंकि यह वर्ग काफी पिछड़ा हुआ है और साथ मे कांग्रेस का मानना है कि वर्ग ए और बी दोनों वर्गों को समान रूप से आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। लेकिन सरकार यह मांग मानने को तैयार नहीं है। पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने के लिए सरकार ने क्रीमी लेयर आय की लिमिट को 8 लाख से घटकर 6 लाख कर दिया। कांग्रेस सरकार बनने पर इसे 10 लाख किया जाएगा। कांग्रेस लगातार सरकार से जाति आधारित जनगणना की मांग कर रही है, लेकिन बीजेपी-जेजेपी इसका समर्थन नहीं कर रही हैं, क्यों?

फसल बीमा योजना और मुआवजे पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ लगातार धोखा कर रही है। सरकार ने खुद विधानसभा में माना कि 3 साल से किसानों का 1303 करोड़ रुपए का मुआवजा अटका पड़ा है। यह तो वह आंकड़ा है जो सरकार ने माना है। इसके अलावा इससे कई गुना ऐसे क्लेम है जिसे सरकार ने अमान्य कर दिया। किसान कई सीजन से मुआवजे के इंतजार में बैठे हैं। पिछले दिनों आई बाढ़ का मुआवजा अब तक किसानों को नहीं मिला है। पीएम फसल बीमा योजना में सरकार का एक और गड़बड़झाला सामने आया है। इसबार जानबूझकर बीमा कंपनियों को नोटिफाई करने में देरी की गई। सरकार ने 25 जुलाई को बीमा के लिए नोटिफाई किया। इसके चलते मई, जून और जुलाई में हुए खराबे के लिए किसान क्लेम ही नहीं कर पाए। क्योंकि क्लेम के लिए किसानों को 72 घंटे के भीतर अपील करनी पड़ती है। लेकिन 3 महीने तक किसानों को पता ही नहीं था कि कौन-सी कंपनी को क्लेम करना है। अगर सरकार समय रहते कंपनियों को नोटिफाई करती और किसान समय रहते क्लेम रजिस्टर कर पाते तो उन्हें बीमे की ज्यादा रकम मिल सकती थी। लेकिन अब सरकार किसानों को ऊंट के मुंह में जीरे के समान मुआवजा देकर टरकाना चाहती है।

प्रदेश में स्कूलों की हालत को भी हुड्डा ने तथ्यों के साथ उजागर किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोर्ट में दिए हलफनामे के मुताबिक प्रदेश के 538 स्कूलों मे लड़कियों के लिए टॉयलेट तक नहीं है। 1047 स्कूलों में लड़कों के लिए भी टॉयलेट नहीं है। 131 स्कूलों में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। 236 स्कूलों में बिजली कनेक्शन तक नहीं है। प्रदेश के 321 स्कूलों में चारदीवारी तक नहीं है। 8240 क्लास रूम की कमी है। 5630 अन्य कमरों (लैब इत्यादि) की कमी है। स्कूलों में ये सारी कमी पूरी करने के लिए 1784 करोड़ के बजट की जरूरत है। जबकि सरकार ने साल 2023-24 के लिए सिर्फ 424 करोड़ का बजट दिया है। यानी 1360 करोड़ कम बजट दिया है। जो बजट दिया जाता है, उसे भी पूरा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। हर बार बजट का बड़ा हिस्सा लैप्स हो जाता है।

एलपीजी गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता होने हुड्डा ने कहा कि सरकार ने जनता से बड़ी लूट करके, उसे छोटी छूट दी है। क्योंकि इसी सरकार ने सिलेंडर के रेट को 400 रुपये से बढ़ाकर साढ़े ग्यारह सौ तक पहुंचाया था और अब महज 200 रुपये सस्ता करके वाहवाही लूटना चाहती है।
***

प्रियंका सिंह ने जीता मिस फ्रेशर बीकॉम 2023 का ख़िताब

प्रियंका सिंह ने जीता मिस फ्रेशर बीकॉम 2023 का ख़िताब , प्रथम रनर अप वंदिनी शर्मा और सेकेंड रनर अप दीप्ति रहीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30 अगस्त :

वाणिज्य विभाग ने अपने ऑडिटोरियम “सबरस प्रेक्षागृह” में बीकॉम प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्रों के लिए एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) निशा अग्रवाल ने बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं को मिस फ्रेशर प्रियंका सिंह, मिस फ्रेशर-प्रथम रनर अप वंदिनी शर्मा और मिस फ्रेशर सेकेंड रनर अप दीप्ति को ताज पहनाया।

प्रिंसिपल मैडम ने लड़कियों को संबोधित किया, उन्हें बधाई दी और सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और जीवन में उनके सभी प्रयासों में सफलता की कामना की।

रक्षाबंधन पर्व पर रसोई गैस पर 200 रुपये की छूट देकर मोदी सरकार ने बहनों को दिया बड़ा तोहफा : कैबिनेट मंत्री कंवरपाल

:-प्रधानमंत्री मोदी ने रसोई गैस पर 200 रुपये की राहत देकर त्योहार की मिठास और खुशी को किया दोगुना:-कैबिनेट मंत्री कंवरपाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 अगस्त :

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार ने रसोई गैस पर 200 रुपये की राहत देकर बहनों को रक्षा बंधन का तोहफा दिया है। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी देकर गरीब एवं मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की है। रक्षा बंधन के अवसर पर मातृशक्ति को यह उपहार देने पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने  प्रदेशवासियों को रक्षा बंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि रक्षा बंधन का यह पावन त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 200 रुपये की राहत देकर त्योहार की मिठास और खुशी और बढ़ा दी है। उन्होंने श्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिलने पर विधायक असीम गोयल, जोगीराम सिहाग और अमित सिहाग को भी बधाई दी। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि रसोई गैस की कीमत में राहत देने से देश के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। इतना ही नहीं मोदी सरकार अब 75 लाख बहनों को उज्जवला योजना के तहत नए गैस के नए कनेक्शन भी देगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महिला हितेषी है। मोदी सरकार ने हरियाणा की भूमि से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का अभियान चलाया वहीं सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को काफी राहत दी है। बेटियों के खातों में जमा रकम पर सबसे ज्यादा  ब्याज दिया जाता है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री मोदी ने बहनों को धुआं से मुक्ति दिलाई है। हर घर नल से जल और शौचालय बनाकर महिलाओं का सम्मान किया है।  इसके साथ ही सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में प्रसव के दौरान मां व बच्चे की सुरक्षा की व्यवस्था भी मोदी सरकार में की गई है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के साथ बहनों को आत्मनिर्भर बनने पर भी काफी सहायता की है। 20 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत मुफ्त सिलाई मशीन दी जाती है ताकि महिलाएं सिलाई, कढ़ाई के माध्यम से अपना जीवन यापन ठीक से कर सकें और स्वावलंबी बन सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के प्रत्येक वर्ग की महिला की चिंता करते हुए मुस्लिम बहनें को तीन तलाक की प्रथा से मुक्ति दिलाई जिस कारण आज मुस्लिम महिलाएं मोदी जी की प्रशंसा करते हुए नहीं थकती हैं। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, प्रियंक शर्मा,सीमा गुलाटी,मनी गुप्ता, कौशल्या जांग्डा,पूनम अग्रवाल, अंकित शर्मा, रोहित भारद्वाज, जगदीश विधार्थी ,पी डी स्वामी, अंकित गोयल,नरेश कुमार, राहुल गढ़ी बंजारा साथ रहे।

राशिफल, 30 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

30 अगस्त 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 : अगस्त 2023

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 : अगस्त 2023

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 : अगस्त 2023

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 : अगस्त 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 : अगस्त 2023

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 : अगस्त 2023

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। करिअर से जुड़े फ़ैसले ख़ुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 : अगस्त 2023

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 : अगस्त 2023

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 : अगस्त 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 : अगस्त 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 : अगस्त 2023

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 30 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 30 अगस्त 2023 :

नोटः आज ही रक्षाबंधन है, श्रावणी उपाकर्म, यजुर्वेदि-अथर्वेदि उपाकर्म, हयग्रीव जयंती, श्रीसत्यनारायण व्रत, कोकिला व्रत पूर्ण तथा गायत्री जयंती है

Gayatri jayanti on 13th June, How is Their Incarnation And Why Are They  Called Vedmata | गायत्री जयंती 13 जून को, कैसे हुआ इनका अवतरण और क्यों कहा  जाता है इनको वेदमाता -

गायत्री जयंती : हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन गायत्री जयंती का पावन पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता गायत्री का जन्म श्रावण पूर्णिमा को हुआ था। हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन गायत्री जयंती का पावन पर्व मनाया जाता है। गायत्री जयंती के दिन विधि- विधान से गायत्री माता की पूजा- अर्चना करनी चाहिए।

Hayagriva Jayanti 2021 | Lord Hayagreeva Jayanthi | HinduPad

हयग्रीव जयंती का पर्व सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के आधार पर इस दिन भगवान श्री विष्णु ने हयग्रीव अवतार लिया था। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के 24 अवतारों में से एक अवतार हयग्रीव भी हैं। हरग्रीव अवतार से संबंधित अनेक कथाएं भी प्राप्त होती हैं।

नोटः आज प्रातः 10.19 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं। पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है। चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (शुद्ध द्वितीय), 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी प्रातः कालः 10.59 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः धनिष्ठा 

रात्रि काल  काल 08.47 तक है, 

योगः अतिगण्ड 

रात्रि काल 09.32 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.02, सूर्यास्तः 06.41 बजे।