Sunday, December 22

पोक्शो एक्ट मे आरोपी को हुई सजा, 14  साल के कारावास ,1 लाख रुपये जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री प्रवीण कुमार लाल की अदालत नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी गौतम पुत्र राम निवास वासी पंचकूला उम्र 25-26 साल को 14 साल की सजा सुनाई गई और आरोपी पर 1लाख रुपये जुर्माना लगाया गया ।

1 लाख रुपये सजा सुनाई गई ।

 जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास करीब 2 वर्ष का बेटा है पीडिता नें अपनी घर पर जन्मदिन की पार्टी रखी हुई थी जिसके पास करीब 2 वर्ष का बेटा था और घर पर उपरोक्त व्यक्ति भी आया हुआ था जो कि पीडिता के पति का दोस्त था जो कि पीडिता के बेटे को बाहर घुमानें के बहानें से ले गया औऱ पडौसी के घर में ले जाकर गलत काम करनें लगा जब पीडिता की जानकार नें ऐसा देखा तो वह उसको धक्का देकर भाग गया । जिस बारे महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर  पोक्शो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई एएसआई सुनिता के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामले में अनुसधानकर्ता सुनिता नें मुकदमा में पैरवी,गवाहिया तथा  सबूतो को फाईल सलग्नं किया गया । जिस मामलें में आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री प्रवीण कुमार लाल की अदालत में आरोपी को 14 साल की सजा सुनाई गई औऱ 1 लाख रुपये जुर्माना किया गया ।

एंटी नारकोटिक्स टीम नें हेरोइन तस्कर को पकडा, 25.18 ग्राम हेरोइन बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसा जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत जिला मे स्थापित एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा नशे में सलिप्त आरोपी क गिरफ्तार किया गया । जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 28.08.2023 को हेरोइन तस्करी के मामलें में आरोपी नवदीप सिंह उर्फ रिक्की पुत्र सुखबीर सिंह वासी खुराना कालौनी कालका को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास अवैध नशीला पदार्थ 25.18 ग्राम हेरोइन बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।