Sunday, December 22

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 29 अगस्त :

हलका बरवाला के पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला का अनेक समर्थको के साथ मेन बाजार में स्थित युवा समाजसेवी कृष्ण सिंगला के व्यापारिक प्रतिष्ठान में पहुंचने पर बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया| इस दौरान पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बरवाला शहर का विकास नहीं बल्कि विनाश हो रहा है| वर्तमान सरकार ने साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में बरवाला शहर को नरक बना दिया है| बरवाला शहर में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है और सिर्फ नाले ही नाले खोदे गए हैं| हलका बरवाला के वर्तमान विधायक द्वारा छोटी सातरोड व मिल गेट के लिए विकास कार्यो हेतु कोई भी ग्रांट राशि सरकार से अभी तक मंजूर नहीं करवाई गई है| उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नाकामियों के चलते आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जनता के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है| इस अवसर पर मेहर चंद सिंगला, कृष्ण सिंगला, सुनील मित्तल, प्रधान शिव कुमार सोनी, विनोद सिंगला, कृष्ण पाबडा, नवीन जैन, कैलाश कक्कड़, पम्मी सरदार, डॉ संदीप तनेजा व पवन शर्मा आदि मौजूद रहे|