विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,नूंह में जलाभिषेक का किया था ऐलान 
  • शांडिल्य ने फिर किया ऐलान- जलाभिषेक होकर रहेगा, दिल्ली संसद भवन से नूँह तक यात्रा निकालेगा विश्व हिन्दू तख्त 
  • वीरेश शांडिल्य को नूंह जाने से रोकने पर व गिरफ्तार करने पर हिन्दू समाज में रोष


डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 28 अगस्त :

हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य को हाउस अरेस्ट किया है। शांडिल्य ने सावन के आखरी सोमवार को नूंह मंदिर में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था, लेकिन शांडिल्य के आवास पर रविवार रात से ही पुलिस का पहरा था। पुलिस ने रवाना होने से पहले ही शांडिल्य को हाउस अरेस्ट कर लिया। शांडिल्य ने कहा कि मैं वकील हूं। मुझे भारतीय कानून में पढ़ा दें कि मैं अपने मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर सकता। हालांकि, हौस अरेस्ट करने के बाद पुलिस से नोंक-झोंक के बाद शांडिल्य ने विश्व हिंदू तख्त के जत्थे के साथ सेक्टर-1 स्थित श्री राम मंदिर में जलाभिषेक किया व उसके बाद शांडिल्य को उनके निवास पर पूरा दिन के लिए गिरफ्तार किया गया l वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम मनोहर लाल खट्टर को हटाने की माँग कर डाली और कहा कि सरकार ने आज उनका मनोबल तोड़ा है और हिन्दू राष्ट्र की बात करने वाली सरकार ने ग़लत किया है । शांडिल्य ने कहा अगले सप्ताह दिल्ली में बैठक होगी और जलाभिषेक होकर रहेगा और अब जलाभिषेक यात्रा दिल्ली संसद भवन से शुरू होगी और शांडिल्य के साथ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नंद किशोर मिश्रा, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं तख्त के अंतर्राष्ट्रीय उप-प्रमुख डॉ. हरबंस लाल, विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक किशन सिंह ठाकुर समेत विश्व हिन्दू तख्त के तमाम सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया । 

 तेज बारिश में बम-बम भोले के जयकारों के साथ अम्बाला सेक्टर-1 श्री राम मंदिर में ही किया वीरेश शांडिल्य व स्वामी नंद किशोर मिश्रा ने जलाभिषेक 

वीरेश शांडिल्य को हाउस अरेस्ट करने के लिए भारी पुलिस बल सेक्टर-1 उनके निवास पर पहुंचा हुआ था और पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट के आदेशों के बाद ही तह बारिश शुरू हो गई पर विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य व तख्त सदस्यों ने तेज बारिश में भीगते हुए अम्बाला श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया l हालांकि पुलिस ने विश्व हिन्दू तख्त के सदस्यों को शांडिल्य के निवास के अंदर ही नजरबंद किया और शांडिल्य व उनके साथ अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्षस्वामी नंद किशोर मिश्रा व चार लोगो को ही सेक्टर-1 में जलाभिषेक करने के लिए अनुमति दी l 

जिन लोगों ने नूंह को पाकिस्तान बनाने की साजिश रची उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : शांडिल्य 

 इस दौरान वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हमने नूंह हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग की थी। 5 अगस्त को उन्होंने सावन के अंतिम सोमवार को नूंह शिव मंदिर में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था। हमारी यात्रा नहीं है, हम जलाभिषेक करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मेरा संदेश है कि नूंह में हिंदूओं के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग यात्रियों के लिए लगंर, ताकि लोगों में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश जाए। वहीं उन्होंने शरारती तत्वों से खुद को पुलिस के हवाले करने को भी कहा है। शांडिल्य ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी के लिए मुस्लिमों ने भी कुर्बानी दी है। जिन लोगों ने नूंह को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

गिरफ्तार करने के बाद पूरा दिन हिरासत में रहे वीरेश शांडिल्य व विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य 

 अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि सेक्टर-1 स्थित वीरेश शांडिल्य के आवास पर उन्हें “हाउस अरेस्ट” के तहत रखा गया है। एसपी रंधावा ने कहा हिंसा के मद्देनजर किसी भी व्यक्ति को नूह जाने की अनुमति नहीं दी गई है और कई जिलों में 144 लगे होने के कारण विश्व हिन्दू तख्त के जत्थे को रोका गया है l पूरा दिन शांडिल्य व विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य हाउस अरेस्ट रहे और शांडिल्य के निवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा l वहीं विश्व हिन्दू तख्त के कई ज़िला अध्यक्षों को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।    

नूंह में जलाभिषेक करने जा रहे वीरेश शांडिल्य की गिरफ्तारी से हिन्दू समाज में रोष 

 वीरेश शांडिल्य को गिरफ्तार करने पर पूर्व मंत्री डॉ हरबंस लाल समेत कई हिन्दुओं संगठनो ने कहा कि नूंह में सावन के अंतिम सोमवार को विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत नूंह शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जत्थे के साथ जाना था लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के आदेश पर अम्बाला पुलिस ने उन्हें न केवल नूंह जाने से मना किया बल्कि विश्व हिंदू तख्त के सदस्यों के विरोध के बाद अम्बाला पुलिस ने वीरेश शांडिल्य व उनके सैकंडो साथियों को गिरफ्तार कर हिंदुओ को कमजोर किया जिसका हिन्दू समाज में रोष है। 

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरबंस लाल ने कहा कि वो वीरेश शांडिल्य व उनके साथियो को अम्बाला पुलिस ने हिरासत में लेकर कानून की धज्जियां उड़ाई जबकि नूंह में वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में जाने वाला जत्था शांतिपूर्ण जा रहा था लेकिन पुलिस ने कहा मुख्यमंत्री ने शांडिल्य को यह कहकर गिरफ्तार किया कि नूंह में माहौल तनावपूर्ण है इसलिए विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख व उनके साथियों को नूंह न जाने दिया जाए ये सरकार का आदेश है। विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय उप-प्रमुख एवं सरहिन्द से लगातार तीन बार विधायक डॉ हरबंस लाल ने कहा कि हिन्दू अब अपने मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भी नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी है इसको लेकर जल्द नरेंद्र मोदी व अमित शाह को मिला जाएगा। यदि हिन्दू अपने मंदिरों में नही जा सकता तो फिर हिन्दू समाज मजबूत कैसे होगा। डॉ हरबंस लाल ने कहा इस बारे वो पंजाब के राज्यपाल को नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नाम ज्ञापन सौप खट्टर सरकार व पुलिस के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करेंगे क्योंकि खट्टर सरकार का यह कदम कानून व संविधान के खिलाफ है।

शिवसेना के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बावा ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा

  • संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी हाईकमान द्वारा हरियाणा को किया जा रहा है अनदेखा : मुकेश बावा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 अगस्त :

शिवसेना बालासाहेब ठाकरे संगठन में लगभग 24 वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहकर समर्पण भाव से पार्टी और सर्वसमाज के लिए कार्य करने वाले मुकेश बावा ने बड़ा फैसला लेते हुए शिवसेना पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया है। बावा ने पार्टी हाईकमान को लिखित रूप में त्यागपत्र भेज दिया है।

मुकेश बावा वर्तमान समय में शिवसेना पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे। पार्टी पदाधिकारियों द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार के आश्वासन को पूरा न करने और संगठनात्मक कलह के चलते मुकेश बावा ने पार्टी के पद और सदस्यता से त्यागपत्र देने का ऐलान किया है। मुकेश बावा ने यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान दी। बावा ने बताया कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत शिवसेना पार्टी से की थी,संगठन व समाज हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों के परिणास्वरूप उन्हें वर्ष 2000 में युवा शिवसेना का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसके पश्चात शिवसेना हाई कमान के द्वारा वर्ष 2014 में मुकेश बावा को शिवसेना का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए हरियाणा में पार्टी का प्रचार प्रसार किया तथा हरियाणा के 14 जिलों में कार्यकारणी गठित करके शिवसेना को मजबूत करने का काम किया। बावा ने कहा कि पिछले लंबे समय पार्टी की गतिविधियों को चलाने में आर्थिक रूप से समस्या आ रही है तथा पार्टी हाईकमान को भी इस बारे में भलीभांति पता है परंतु अभी तक किसी प्रकार से संज्ञान नही लिया गया। जिसके चलते उन्होंने पार्टी की सदस्यता व पद से त्यागपत्र देने का फैसला लिया है। बावा ने कहा कि किसी भी संगठन या राजनीतिक दल को चलाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम होना अति आवश्यक है परंतु वर्तमान समय में आपसी कलह के चलते शिवसेना संगठन हाईकमान हरियाणा प्रदेश को अनदेखा कर रहा है जिसके कारण उन्हें त्यागपत्र देने का निर्णय लेना पड़ा। बावा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अभी किसी अन्य राजनीतिक दल में नही जाएंगे। हालांकि उनका कहना है कि उनके पास कई राजनीतिक पार्टियों से न्यौता आ चुका है।

हरियाणा राज्य लघु सिंचाई एवं नलकूप निगम के छटनी ग्रस्त कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार द्वारा मानदेय भत्ता दिए जाने पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का जताया आभार

पुष्पगुच्छ देकर और फूलमालाएं पहना कर किया स्कूल शिक्षा मंत्री का किया स्वागत।

आभार व्यक्त करने आए कर्मचारी बोले स्कूल शिक्षा मंत्री के सहयोग से हुआ सब संभव।

               यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा राज्य लघु सिंचाई एवं नलकूप निगम (एमआईटीसी) के छटनी ग्रस्त कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार द्वारा मानदेय भत्ता दिए जाने पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने शॉल ओढ़ा कर और फूल मालाएं पहना कर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का स्वागत किया। भाजपा सहकारिता विभाग के संयोजक व वरिष्ठ नेता राम जतन डमोली की अगुवाई में (एमआईटीसी) के सभी छटनी ग्रस्त कर्मचारी स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल से मिले।

  इस मौके पर छटनी ग्रस्त कर्मचारी यूनियन के प्रधान कृष्ण कुमार और नेता विजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार के वित्त विभाग द्वारा पूर्व की ओमप्रकाश चौटाला सरकार के दौरान हमारे एमआईटीसी विभाग को खत्म कर निकाल दिया गया था। उन सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नीति के लाभ और इनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था। मौजूदा सरकार ने इन कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्रेणी के अनुसार अक्टूबर 2020 में कर्मचारियों का मानदेय निश्चित किया था लेकिन कुछ कर्मचारी जो बुढ़ापा पेंशन ले रहे थे उस वजह से उन्हें मानदेय मिलने में कुछ रुकावटें आ रही थी। जिनकी बुढ़ापा पेंशन लगी थी उनसे समाज कल्याण विभाग द्वारा वह पेंशन वापिस मांगी गई। विभाग द्वारा कहा गया कि जिन लोगों को मानदेय भत्ता मिल रहा है उनसे उनकी बुढ़ापा पेंशन वापिस ली जाएगी। इसको लेकर जब  सभी कर्मचारी स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले तो उन्होंने सरकार के सामने उनके पूरे विषय को रखा और हल निकाला और कुछ समय की इनकी बुढ़ापा पेंशन इनसे वापिस ली गयी और जो भी रुकावटें इन्हें मानदेय मिलने में आ रही थी उन्हें दूर किया गया जिससे लंबे समय से रुका हुआ मानदेय अब इन्हें मिलेगा। कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व की सरकारों में हमारा शोषण हुआ, विभाग को बन्द कर हमें निकाल दिया गया और पेंशन के लाभ से भी वंचित रखा, 200 से अधिक ऐसे कर्मचारी थे जिन्हें 14 महीने से मानदेय भी नहीं मिल पा रहा था लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सहयोग और इनके प्रयासों से हमारा हक हमे मिला है जिसके लिए हम कई जिलों से सैंकड़ो छटनी ग्रस्त कर्मचारी स्कूल शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करने आये है। वही सभी छटनी ग्रस्त कर्मचारियों ने भाजपा सहकारिता विभाग के संयोजक व वरिष्ठ नेता राम जतन डमोली का भी आभार जताया ।  

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पूर्व की चौटाला सरकार के समय में एमआईटीसी विभाग को खत्म कर दिया गया था और सभी कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। इनको पेंशन के लाभ और कुछ अधिकारों से भी वंचित रखा गया। लेकिन जब यह विषय मेरे संज्ञान में लेकर आए तो मैंने यह विषय सरकार के सामने रखा। जिसके बाद कैबिनेट में इन सभी कर्मचारियों को इनकी श्रेणी के अनुसार इनका मानदेय निश्चित किया गया। लेकिन कुछ कर्मचारी इनमें से बुजुर्ग हो चुके थे और बुढ़ापा पेंशन भी ले रहे थे जिस वजह से इन्हें मानदेय नहीं मिल पा रहा था और जो भी रुकावट आ रही थी उसके लिए मैंने प्रयास किया और आज इन सभी को यह मानदेय मिला है। हमने केवल प्रयास किया यह इनका ही अधिकार था जो इनको मिला है। सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ जन-जन का हो कल्याण, जन-जन को मिले सम्मान इसी उद्देश्य के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।  

इस मौके पर भाजपा सहकारिता विभाग के संयोजक व वरिष्ठ नेता राम जतन डमोली, एमआईटीसी यूनियन के प्रधान कृष्ण चन्द्र, शहजादपुर से विजय कुमार, मुलाना से निरंजन सिंह, बिलासपुर से अमर सिंह, सुरेश जे ई, गांधी, रामपाल और अन्य जिलों से आये छटनी ग्रस्त कर्मचारी मौजूद रहे। 

राखी बनाओ प्रतियोगिता में रमनप्रीत व सिमरन ने मारी बाजी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 34 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की  राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर की देखरेख में कार्यक्रम हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार व सौहार्द का त्यौहार है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वावलंबी बना रहा। ताकि वे खुद का रोजगार शुरू कर सकें। प्रतियोगिता में छात्राओं ने रेजन आर्ट, पर्ल वर्क, थ्रेड वर्क, बीट्स आर्ट सहित अन्य प्रकार की राखियां तैयार कर अपनी छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मंजीत कौर ने कहा कि कालेज छात्राओं के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। छात्राओं द्वारा तैयार राखियों के डिजाइन देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, उर्वशी कांबोज, हरप्रीत कौर व अराधना ने सहयोग दिया।

इस प्रतियोगिता में बीएससी फैशन डिजाइनिंग विभाग अंतिम वर्ष की रमनप्रीत व पीजी डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग की सिमरन राठी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान अर्जित किया। बीएससी फैशन डिजाइनिंग द्वितीय वर्ष की नंदिनी व प्रथम वर्ष की पलक ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान अर्जित किया। अंतिम वर्ष की प्रीति व प्रथम वर्ष की खुशी सैनी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रथम वर्ष की रजनी व अंतिम वर्ष की जाहन्वी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सावन महीने के आखिरी सोमवार पर खीर पुड़े का भंडारा लगाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 अगस्त :

शिव मंदिर सेक्टर 39-डी चंडीगढ़ द्वारा सावन महीने के आखिरी सोमवार के अवसर पर शिव भोले नाथ की पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में खीर पुड़े का भंडारा लगाया गया।  मंदिर प्रधान नरेश महाजन ने बताया कि सावन के पावन महीने में मंदिर परिसर में लगातार शिव महिमा का पूजा-पाठ, किया जा रहा है। शिव भक्तों के सहयोग से और हर सोमवार खीर पुड़े का भंडारा लगाया गया जिसमें शिव भोले प्रबंधक समिति और शिव भक्तों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। 

हिन्दू पर्व महासभा ने हिमाचल आपदा राहत कोष हेतु एक लाख रुपए हिमाचल महासभा को सौंपे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 अगस्त :

हिन्दू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों भारी बारिश, बादल फटने व बाढ़ आने से हुई जान माल की हानि को देखते हुए राज्य के आपदा राहत कोष के लिए एक लाख रुपए जुटाए व इस राशि का चेक हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों को सौंपा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सेक्टर 38 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी एकत्र हुए व हिन्दू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी की अगुआई में हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति को प्रदान किया। पृथी सिंह प्रजापति ने बताया हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यालय से सम्पर्क करके समय माँगा गया है। उसके बाद उन्हें विधिवत ये चेक सौंपा जाएगा। 

बीपी अरोड़ा ने कहा कि बूँद-बूँद से ही सागर भरता है, इसलिए सभी को मिल कर इस मुश्किल घडी में कुछ न कुछ योगदान आपदा राहत कोष में देना चाहिए।   

नूंह में हिंदुओं से हो रहा बेगानों जैसा सलूक : श्री हिन्दू तख़्त

नूंह पलवल में धारा 144 लागू , प्रदेश में अलर्ट इंटरनेट बंद, शाम तक एंट्री बंद ,  ब्रजमंडल यात्रा में 11 सन्तों को शामिल होने का फरमान 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 अगस्त :

क्या हम भारत में ही रहते हैं अगर हिंदुओं का भारत में यह हाल है तो यह वाकई गहरी चिंता का विषय है इसीलिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की पुरजोर मांग  समय-समय पर लगभग सभी संत समाज ,साधु धर्माधिशों द्वारा की जाती है चाहे वह विश्व हिंदू परिषद हो हरिद्वार के अखाड़े हो या फिर श्री हिंदू तख़्त या सभी सनातनी संगठन। 

प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में श्री हिंदू तख़्त पूरे राष्ट्र में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन का आगाज बहुत जल्द करेगी और हिंदुओं को अपने राष्ट्र में अल्पसंख्यकों की तरह नहीं बल्कि बहुसंख्यकों की तरह सिर उठाकर चलने की आजादी दिलवाएगा ।

प्रवीण कुमार का कहना है कि गत कुछ महीनो में हरियाणा पंजाब दिल्ली तेलंगाना हिमाचल सभी जगह से संत समाज श्री हिंदू तख़्त के बैनर तले सनातन धर्म की संवर्धन व संरक्षण के लिए एक जुट हो रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सबके सामने होंगे

पत्रकारिता के साथ पत्रकार के जीवन और परिवार को भी सशक्त करने के संकल्प के साथ एनयूजेआई का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28                        अगस्त :

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 

रविवार को यहां जयपुर स्थित निम्स सभागार में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में पत्रकार हितों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गर। 

राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वयं को मेजबान बताते हुए देश भर के 22 राज्यों से आए 1500 से अधिक पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि 90 के दशक में जब ऐसा अधिवेशन जयपुर में हुआ था तब वे छात्र संगठन के साथ जुड़े थे और कुर्सियां लगाई थी, आज इसी संगठन के तत्वावधान में हो रहे कार्यक्रम में वह मंच पर हैं। उन्होंने इसे पत्रकारों की कलम की ताकत बताते हुए कहा कि वे स्वयं उदाहरण हैं कि कुर्सी लगाने वाले को आज उसी मंच की कुर्सी पर बैठाया गया है। उन्होंने कहा कि खेत में किसान का पसीना गिरता है तभी फसल लहराती है, सीमा पर जवान का शौर्य दमकता है तब देश सुरक्षित रहता है, नींव में श्रमिक का पसीना गिरता है तब बुनियाद मजबूत होती है, उसी तरह सच्चे और निर्भीक पत्रकार की कलम की स्याही जब कागज पर उभरती है, तब लोकतंत्र मजबूत होता है।

पूनियां ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी पत्रकार सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं यह वाकई गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि शौर्य की धरती राजस्थान से किए गए एन यू जे आई के शंखनाद में उनका पूरा सहयोग रहेगा। सच्ची और निर्भीक पत्रकारिता के लिए वे सदैव साथ खड़े नजर आएंगे। पत्रकार सुरक्षा के मुद्दे पर वे सदैव पत्रकारों के साथ हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर भी वे सहमत है और इसके निराकरण में भी वे सहयोग की भूमिका में रहेंगे। पूनियां ने भी सवाल उठाया कि जिस तरह आज सोशल मीडिया का बोलबाला बढ़ गया है, अपुष्ट सूचनाओं की बाढ़ सी आ जाती है, इन परिस्थितियों में सही और गलत पत्रकार की पहचान मुश्किल का काम है, इस जद्दोजहद का रास्ता ढूंढने की आवश्यकता है।

– फेक न्यूज़ और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ आंदोलन चलेगा एनयूजेआई

नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजेआई) ने ऐलान किया है कि वह फेक न्यूज़ और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी। 

यह ऐलान एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने रविवार को यहां जयपुर स्थित निम्स सभागार में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर किया। उन्होंने कहा कि इसी आंदोलन के साथ छोटे और मध्यम अखबारों की आर्थिक सहायता बढ़ाने के लिए भी सरकार से आग्रह किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनयूजेआई का आंदोलन किसी सरकार के खिलाफ नहीं है, यह आंदोलन पत्रकारिता और पत्रकार के संरक्षण, सुरक्षा, पत्रकार की आजीविका, स्वास्थ्य और उसके परिवार के यथोचित जीवन यापन के नीति निर्धारण को लेकर होगा ताकि पत्रकारिता की साख बरकरार रहे। रास बिहारी ने कहा कि आज पत्रकार अपने बच्चों को पत्रकार नहीं बनना चाहता। इससे समझा जा सकता है कि पत्रकारिता क्षेत्र की साख कितनी रही है और यह भी सही है कि इसे बचाने के लिए मौजूदा पीढ़ी के पत्रकारों को ही आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली में देश भर के पत्रकार पत्रकारिता की साख बचाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी करेंगे। इन सभी प्रयासों में सभी पत्रकार संगठनों को साथ रहने की अपील की गई है। 

– निर्भीक पत्रकारिता के सहयोग को हरदम रहेंगे तत्पर: डॉ. पंकज सिंह

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि निम्स के निदेशक डॉ. पंकज सिंह ने देश पर से आए पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि पत्रकार जागरूकता का पर्याय है, गरीब की दबी हुई आवाज को मुखर करने वाली कलम है, पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए निस्वार्थ संघर्ष करने वाली ऊर्जा है। उन्होंने कहा कि कई लोगों का व्यक्तित्व स्वतः ही पत्रकारिता के गुणों वाला होता है। उन्होंने मलाला यूसुफजई का जिक्र करते हुए कहा कि बालपन में ही दहशतगर्दों से ना डरना भी एक तरह से उसका पत्रकारिता का गुण कहा जा सकता है ऐसे व्यक्तित्व वाले ही आगे चलकर समाज में बदलाव का बिगुल बजाते हैं। उन्होंने कहा कि निर्भीक पत्रकारिता के लिए वह हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

– ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को भी उठाएगा एनयूजेआई

समापन समारोह से पूर्व जार की जयपुर ग्रामीण इकाई के संरक्षक रामजीलाल शर्मा व जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर दिए गए प्रस्तावों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के अधिस्वीकरण की राह भी आसान होनी ही चाहिए। हर पत्रकार और उसके परिवार के स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर सरकार को बेहतर योजना पर विचार करना चाहिए।

रास बिहारी ने यह भी कहा कि संगठन ने अब यह निर्णय किया है कि संख्या पर नहीं गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा, संगठन अब संख्या बल पर नहीं बल्कि निर्भीक और प्रभावी व्यक्तित्व वाले पत्रकारों पर फोकस करेगा। 

समापन सत्र में प्रेस काउंसिल इंडिया के सदस्य प्रज्ञानानंद चौधरी, प्रसन्ना मोहंती ने भी विचार रखे और कहा कि पत्रकार सुरक्षा के लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होना होगा। 

कार्यक्रम में एनयूजेआई के पूर्व महासचिव प्रसन्न मोहंती ने राजस्थान में भी अधिस्वीकरण कमेटी में वरिष्ठ पत्रकारों के पैनल की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही राजस्थान सरकार से यह आग्रह किया कि पत्रकारों की आकस्मिक सहायता के लिए कम से कम 10 लाख रुपये का अनुदान निर्धारित करे।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी ने जार राजस्थान की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर आभार जताते हुए कहाँ कि 28 साल पहले हुए आयोजन की तरह यह भी ऐतिहासिक आयोजन हुआ।

– आश्रय केयर होम की छात्राओं ने पत्रकार अतिथियों को बांधे रक्षा सूत्र

राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान जयपुर के आश्रय केयर होम की छात्रों ने अतिथियों को तिलक लगाया तथा रक्षा सूत्र बांधे। आश्रय केयर होम के संस्थापक आनंद कुमार डालमिया व बीना डालमिया ने बताया कि आश्रय ऐसी बालिकाओं को आश्रय देता है जिनका इस दुनिया में कोई भी नहीं रहा हो।

– सभी पत्रकारों का स्मृति चिह्न भेंट

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार की मेजबानी में इस वर्ष जयपुर में आयोजित इस

राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक व जार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव संजय सैनी व अन्य पदाधिकारियों ने एनयूजेआई के पदाधिकारियों सहित देशभर से आए पत्रकार साथियों को जार राजस्थान की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया।

विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवासे की शिष्टाचार भेंट

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 अगस्त :

विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवासे उनके हिसार स्थित निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की व मौजूदा राजनैतिक के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने विश्व हिन्दू महासंघ संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन देश में हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार व उसकी रक्षा की दिशा में अपनी अहम भूमि अदा कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा को इसके लिए बधाई दी।

इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने कहा कि सबसे प्राचीन धर्मों में से हमारा हिन्दू धर्म है। इस धर्म का इतिहास हजारों साल पुराना है। पड़ौसी देश पाकिस्तान, नेपाल व चीन तक में सिन्धु घाटी सभ्यता एवं हिन्दू धर्म के कई चिन्ह एवं प्रमाण मौजूद हैं। हिन्दू धर्म सनातन धर्म है जिसका मजतलब होता है सदा बना रहने वाला। हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों वर्ष पहले इस प्रकार की गणनाएं कर दी थी जो आज के विज्ञान के लिए आश्चर्य का विषय है। उन्होंने ऐसी प्रणाली को विकसित कर लिया था जिससे वे गृहों की चाल, दशा व अन्य खगोलीय घटनाएं, भूत, वर्तमान, भविष्य तक को स्पष्ट एवं सटीक बता देते थे। दुनिया भर के अनेक बुद्धिजीवियों ने भारत की सभ्यता, संस्कृति, धर्म का वैज्ञानिक आधार मानते हुए इसको स्वीकार किया है।

हिन्दू धर्म की महानता के प्रचार-प्रसार में हरीश वर्मा विश्व हिन्दू महासंघ के माध्यम से जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है।    इस मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा, दीपक के अलावा कई सदस्य उपस्थित रहे।

गुग्गा माड़ी मंदिर में 12  ज्योतिर्लिंगों  का एक साथ रूद्राभिषेक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 अगस्त :

सावन मास के उपलक्ष्य में मंहत श्री जयकृष्ण नाथ जी के सानिध्य में सेक्टर 36 स्थित प्राचीन गुग्गा माड़ी मंदिर में 12  ज्योतिर्लिंगों  का वेदाक्त विधि अनुसार रूद्राभिषेक किया गया। इससे पूर्व भगवान शिव की भक्तजनों द्वारा विधि विधान से पूजा की गई।

मंदिर परिसर में 12 ज्योतिर्लिंगों में भक्तों ने पं सुशील मोदगिल मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान के साथ बेल पत्र फूल फल व धी दूध इत्यादि चढाया और भगवान शिव की आराधना की।आयोजन के अंत में महामंडलेश्वर व मंदिर की संचालिका सुरेन्द्रा देवी ने भगवान शिव के पावन 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में प्रकाश डाला और भगवान शिव की महिमा का गुणगान कर भजन गाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि सावन मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना विशेष रूप से की जाती है। भगवान शिव भक्तों के लिए भोले भाले हैं। सावन मास में एक बेल पत्र भी भगवान शिव पर अर्पित किया जाए तो वे लाख गायों की सेवा के सामान है। भगवान को लक्ष्मी प्राप्त करने लिए गन्ने का रस अर्पित किया जाता है। शारीरिक कष्ठ को दूर करने के लिए सरसों के तेल से अभिषेक किया जाता है। सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया जाता है।

महामंडलेश्वर सुरेन्द्रा देवी जी द्वारा बताया गया कि भारत वर्ष में भगवान शिव शंकर के 12 ही पवित्र धाम हैं उन धामों में निमत् ही सावन मास में विशेष पूजा अर्चना की जाती हैै। उन्होंने बताया कि मंदिर में पहली मर्तबा इस तरह का आयोजन किया जा गया है और भविष्य में भी मंदिर द्वारा भक्तों क इच्छानुसार समय समय पर इस तरह के धार्मिक आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितम्बर को मंदिर का वार्षिक मेला व भंडारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें सभी शहरवासियों को भगवान गुग्गा जी का आर्शीवाद प्राप्त होगा।
समारोह के अंत में महादेव की आरती की गई।