डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 26 अगस्त :
देर रात्रि गांव पिपली में एक बुजुर्ग केवल सिंह पुत्र नाजर सिंह उम्र करीब 60 वर्ष का मर्डर हो गया। देखने में प्रतीत होता है कि बुजुर्ग के सिर में लाठीयों से प्रहार हुआ है जो केवल सिंह की मौत का कारण बना। केवल सिंह अपने घर के आंगन में चारपाई पर सोया हुआ था उसकी पत्नी वीरपाल कौर अंदर कमरे में सोई हुई थी वीरपाल कौर ने बताया कि जैसे ही रात्रि करीब 3 बजे आवाज आई तो उसने देखा कि केवल सिंह के सिर में चोट लगी हुई है उसने पडोसी युवक को आवाज लगाई लेकिन जब तक वारदात हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही कालावाली थाना प्रभारी रामफल अपनी टीम सहित मौक़े पर पहुंचे थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द आरोपी को काबू कर लिया जाएगा। पुलिस मर्डर केस में हर एंगल से जांच करने का काम कर रही है।
मृतक केवल सिंह के दो बेटे है एक बेटा फौजी है तो दूसरा मजदूर हैउसकी डयूटी जम्मू कशमीर में है तो दूसरा बेटा सेवक सिंह दिहाड़ी करता है थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी