Police Files, Panchkula – 26 August, 2023

अपील:सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं डालें : डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें और किसी भी प्रकार के गलत कार्य में भागीदार ना बनें और गलत कार्य करनें वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें अपील में कहा कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट न करें ना ही कोई वीडियो, फोटो या अभिलेख डालें । इसके अलावा किसी भी पोस्ट को बिना वेरिफाई करें आगे फारवर्ड ना करें । क्योकि आजकल मीडिया पर कुछ फेक पोस्ट डाली जाती है जिससे व्यक्ति बिना सोचे समझे और वैरिफाई करें आगे फारवर्ड कर देता है क्योकि आप भी उतने ही भागीदार हो जितना कि वह मुख्य आरोपी जिसनें वह बनाया भेजा हो  इसलिए बिना सोचे समझे और वेरिफाई किए आगे कोई भी मैसेज फारवर्ड ना करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार कडी निगरानी कर रही है अगर कोई व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी । कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी ।

क्राईम ब्रांच नें हेरोईन तस्कर को किया काबू, 18.54 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों को खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग टीमो द्वारा गुप्त सूचनाओ के आधार पर कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नशीला पदार्थ 18.54 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निशान सिंह पुत्र जसा सिंह वासी गांव खेम करण जिला तरणतारण पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को कल दिनांक 25.08.2023 को इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-2 पंचकाल से गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके कार्रवाई व पुछताछ की जा रही है ।

मारपिटाई के मामलें आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी मनसा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में माता मनसा मन्दिर में दर्शन करनें के लिए आये हुए श्रदालु के साथ लडाई झगडा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान बदाम सिंह पुत्र चरण सिंह वासी भैसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति उमंग माथुर वासी गाजियाबाद उतर प्रदेश माता मन्सा देवी मन्दिर मे दर्शन करनें के लिए आए हुए थे दर्शन करनें के बाद जब वह बाहर बच्चो के लिए खिलोने लेनें गया तो दुकानपर बदाम सिंह व्यक्ति पीडित व्यक्ति के साथ बहस करनें लगा और मार पिटाई करनें लगा जिसनें दुकान से पीतल की घंटी उठाकर पीडित व्यक्ति की बाई आख पर मारी और धमकी दी कि चला जा यहा से नही तो जान से मार दुंगा । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 323,325,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें तुरन्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लाखो रुपये का समान चोरी की वारदात में 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 5 अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज पीएसआई तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा कोठी से लाखो रुपये का समान चोरी करनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान

शिव कुमार पुत्र प्रेम कुमार वासी गाँव ईरोली जिला सुलतानपुर उतर प्रदेश हाल विकास नगर चण्डीगढ तथा निखिल वोहरा पुत्र पुरान वासी गांव व जिला डांग नेपाल हाल सांरगपुर चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित अशोक जैन वासी सेक्टर 2 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें किसी निजी काम से लुधियाना गया हुआ था और जब वह घर पर वापिस आए तो घर के अन्दर से फ्रिज, गैस सिंलेंडर, रसोई के बर्तन, गद्दे, टीवी सेट, कुर्सिया तथा इत्यादि स्टील का समान गायब मिला  जिस समान की करीब कीमत 1.50 लाख रुपये के करीब होगी जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 380 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन करते हुए पुलिस नें 24 घण्टे में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी का सारा समान बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

हरियाणा उदय कार्यक्रम पर ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी मैच का आयोजन

  • युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए : एसीपी सुरेन्द्र सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में हरियाणा आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोगो को नशे से बचनें हेतु तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत आज शनिवार को एसीपी सुरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह नें नशे खिलाफ जागरुकता को लेकर ग्रामीण क्षेत्र रायपुररानी में कबड्डी मैच की प्रतियोगित आयोजित करवाई गई । जिस प्रतियोगिता में विजेता टीम को सम्मानित करके युवाओं को नशे से दूर रहनें सदेंश दिया ।

इस मौके पर एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें हरियाणा उदय कार्यक्रम अभियान के तहत नशा मुक्ति जागरुकता के तहत कबड्डी मैच की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई । मौका पर एसीपी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि युवाओं मे फैली नशे की लत को छुडानें के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए तथा युवाओं को खेलो में ध्यान लगाकर नशे से दूर किया जा सके ताकि समाज को एक नया रुप दिया जा सके । क्योकि युवा पीढी ही हमारे समाज, देश का भविष्य है इसके साथ ही बताया कि नशा करनें से व्यक्ति परिवार में आर्थिक नुकसान होनें के साथ उसके स्वास्थय पर गलत असर पडता है नशे की लत इंसान को खोखला बनाती है  ।

इस अवसर पर उन्होनें सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह अगर किसी भी प्रकार का नशा करते है तो उसको छोडनें का सकल्प लें । युवाओं तथा किशोरअवस्था के बच्चो पर नजर रखें । समझाए कि नशा एक बुरी आदत है जो कि जीवन को अंधकारमय बनाता है इसके साथ ही एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से नसे इत्यादि का सेवन करता है या कोई व्यक्ति नशे की तस्करी करता है उसकी जानकारी पुलिस को व्टसअप के माध्यम 708-708-1100 पर दें ।  सूचना देनें वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और नशे में सलिप्त नशा तस्करो पर तुरन्त कार्रवाई की जायेगी । इसलिए आप सभी आमजन से अपील है कि समाज से नशे को दूर करनें हेतु पुलिस का सहयोग करें ।