- पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई आखिरं क्यों नहीं करी गई करवाई
संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/पंचकूला – 26 अगस्त :
पंचकूला के सेक्टर 8 स्थित होटल अल्माज के मलिक अनुज शर्मा को वॉट्सऐप कॉल कर प्रोटेक्शन मनी मांगने का मामला सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को रात करीब 9:30 बजे उसे वॉट्सऐप पर फोन आया था।फोन करने वाले ने खुद को कनाडा निवासी गोल्डी बराड़ बताया था। फोन पर उसे हर महीने प्रोटेक्शन मनी मांगी जा रही थी। इस मामले में पंचकूला के सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज कर मोहाली के ढ़कोली थाना में भेज दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडित मोहाली के ढ़कोली में रहता है। वह पंचकूला के सेक्टर 8 में अल्माज होटल चलता था। जब उसे वॉट्सऐप कॉल पर यह शिकायत मिली तो उसने ढकोली पुलिस को इसकी शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उसने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी। पंचकूला पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ढकोली भेज दी है। क्योंकि जिस समय उसे यह धमकी मिली थी, उस समय वह ढकोली स्थित अपने घर पर मौजूद था। अब ढकोली पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
पीड़ित अनुज शर्मा ने सेक्टर 8 अल्माज होटल किराए पर ले रखा था। जब उसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी मिली तो उसने यह होटल छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार अभी यह होटल खाली पड़ा हुआ है। कोली पुलिस आईपीसी की धारा 386 और 506 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच कर रही है।