Demo

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 अगस्त :

अंकुर स्कूल के छात्रों ने रक्षाबंधन के अवसर पर “खाकी की राखी” कार्यक्रम के तहत भारत के वीर जवानों-‘हमारे सैनिकों’ के लिए सुंदर राखियां तैयार की हैं। हाथ से बनी राखियां हमारे सैनिकों के प्रति हमारी सराहना और धन्यवाद का एक छोटा सा प्रतीक हैं। जो सीमाओं की रक्षा करते हैं और हमारे दिन और रात को सुरक्षित और चिंता मुक्त बनाते हैं।

प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर दुग्गल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें इन सैनिकों द्वारा हम सभी के लिए किए गए बलिदानों से अवगत कराया।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.