Demo

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 अगस्त :

विभाग मंत्री  शैलेश शर्मा,  जिला अध्यक्ष  श्रीनिवास दीक्षित व जिला मंत्री प्रदीप राणा के निर्देश अनुसार पिंजौर में बजरंग दल साप्ताहिक मिलन प्रखंड बैठक दुर्गा माता मंदिर (रतपुर) परिसर में की गई, अधिक जानकारी देते हुए बजरंग दल प्रखंड संयोजक सचिन ने बताया कि बैठक को ओमकार ध्वनि एवं विजय महामंत्र के जाप से आरंभ किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला सहसंयोजक  प्रदीप नवानी  शामिल हुए व उनका मार्गदर्शन रहा। उन्होंने सर्व हिंदू समाज से विहिप/बजरंग दल से जुड़ने का आह्वान किया, बैठक में 28 अगस्त को होने वाली नल्हड़ महादेव(मेवात) तीर्थ यात्रा  के आयोजन व इस  दौरान होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई, गौ माता की सुरक्षा एवं पालन पौषण पर बात रखते हुए कहा गया कि गौ माता सबके लिए पूजनीय है, गोवंश की  सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। इसके अतिरिक्त पिंजौर,कालका,सूरजपुर,रायतन,दून क्षेत्र के युवाओं  को  ज्यादा संख्या में बजरंग दल से जोडऩे का कार्य किया जाए व इसके  साथ-साथ हर खंड में प्रभारी नियुक्त किए  जाने के विषय पर भी चर्चा की गई,इस मौके पर प्रदीप नवानी जिला सहसंयोजक,सचिन प्रखंड संयोजक बजरंग दल, रेशव रघुवंशी गौ रक्षा प्रमुख,सुमित शर्मा नगर सुरक्षा प्रमुख ,गगन गर्ग, हेमंत कुमार, भोला सूरजपुर,राहुल मल्होत्रा,राजू ,केशु ,जतिन, शबद ,मुकुल  सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे 

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.