झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना संस्था का उद्देश्य : डॉ सुमित भाटिया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 अगस्त :
इंस्पायर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट एवं गंगा मां ग्रुप यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान में झुग्गी बस्तियों बस्तियों में रहने वाले बच्चों को टूथपेस्ट, साबुन, फ्रूट, बिस्किट एवं जरूरत की सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखर समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र चावला विशेष रूप से उपस्थित रहे। मौके पर संस्थाओं के सदस्यों व मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को यह सामग्री भेंट की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए गंगा मां ग्रुप के संस्थापक डॉक्टर सुमित भाटिया ने बताया कि यह प्रकल्प इंस्पायर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट तथा मां गंगा ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। डॉक्टर भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले बच्चों को स्वंम की व अपने आसपास सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल में भेजने और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान भारी संख्या में बच्चों को विभिन्न प्रकार की सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र चावला ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है तथा भविष्य को सुदृढ़ व समृद्धि बनाने के लिए वर्तमान में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में अन्य लोगों को भी इन संस्थाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े इन व्यक्तियों तक सभी प्रकार की सुख सुविधाएं पहुंच सके और इस प्रकार के वर्गों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।