Tuesday, December 24
  • मंत्रीगणों ने सभी जायज मांगों को विधानसभा सत्र में उठाने का दिया आश्वासन 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 अगस्त :

हरियाणा की हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला की कार्यकारिणी ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, श्रम मंत्री अनूप धानक के निजी सहायक तथा बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग को हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल की सेवाएं नियमितिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्रीगणों एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपते हुए हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सरकार से मांग की है कि 25 अगस्त से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान विधायक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए बिल पास करवाकर हारट्रोन आईटी की सेवाएं नियमित की जाए।एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने पर मंत्रीगणों एवं विधायकों ने आश्वासन दिया कि वे उनकी सभी जायज मांगों को हरियाणा विधानसभा सत्र में उठाएंगे और सरकार से मांग करेंगे कि उनकी सेवाएं नियमित की जाएं। इसके अतिरिक्त हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने अपनी अन्य मांगों के बारे में भी अवगत करवाया और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग रखी। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2014 में हरियाणा सरकार नियमितिकरण की पॉलिसी बनाकर हारट्रोन के तहत कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं नियमित कर चुकी है। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक हारट्रोन आईटी प्रोफेशन के हित में कोई नियमितिकरण की पॉलिसी नहीं बनाई है। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्टेट ऑफ कर्नाटक व अन्य बनाम उमा देवी में पारित निर्णय पूरे भारत वर्ष को प्रभावित करता है न कि अकेले हरियाणा प्रदेश को जब हमारे ही देश के विभिन्न राज्यों (जैसे हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, उड़ीसा, सिक्किम आदि) की सरकार अपने अधीन कार्यरत अनुबंधित आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण की पॉलिसी बना चुकी है जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बताया कि हारट्रोन हरियाणा सरकार का ही एक सरकारी उपक्रम है, जिसके माध्यम से एचएसएससी व एसएससी की तरह सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए संपूर्ण चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है। सीसीटीवी की देखरेख में ऑनलाइन पात्रता परीक्षा, टाइप टेस्ट एवं प्रोजेक्ट मेकिंग टेस्ट आदि लिए जाते हैं। इसके उपरांत चयनित उम्मीदवारों को हारट्रोन के पैनल में रखा जाता है और हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्ड, मिशन व निगमों की डिमांड पर अनुबंध आधार पर नियुक्तियां प्रदान की जाती हैं। इस अवसर पर हिसार जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।