एचएआई ने ‘विजन 2047 – इंडियन होटल इंडस्ट्री – चैलेंजिस एंड द रोड अहैड’ विषय पर केंद्रीय पर्यटन सचिव को सौंपी रिपोर्ट
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 23 अगस्त :
महामारी के दो मुश्किल वर्षों के बाद पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग फिर से पटरी पर लौट रहा है, ऐसे में होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) इस क्षेत्र के भविष्य के बारे में एक विजन और रोडमैप लेकर सामने आई है। एचएआई ने केंद्रीय पर्यटन सचिव वी. विद्यावती के साथ हाल ही में मुलाकात कर उन्हें ’विजन 2047 – इंडियन होटल इंडस्ट्री – चैलेंजिस एंड द रोड अहैड’ रिपोर्ट की एक प्रति सौंपी।