चितकारा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने ली कंप्यूटर क्लास
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अगस्त :
निकटवर्ती गांव मानकटबरा में चितकरा यूनिवर्सिटी के सहयोग से प्रयोग फाउंडेशन द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग तथा ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास का आयोजन किया गया। ग्रामीण बच्चों से रूबरू होते हुए आईआईटी पटना से डाक्टर सुमित कुमार ने जीवन में फेल होने का महत्व बताते हुए उन्हें अपने करियर के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का तरीका बताया।
डॉ.कुमार ने बच्चों को दसवीं, बारहवीं तथा ग्रेजुएशन के बाद की पढ़ाई पर चर्चा करते हुए सवालों के जवाब दिए। चितकरा यूनिवर्सिटी के (डीआईसीई) डीन प्रो.डाक्टर रजनीश तलवार के निर्देशन में चल रहे चैरीटेबल कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफसर डॉ.ज्योति ने बेसिक कंप्यूटर कोर्स से संबंधित सवालों के जवाब देकर बच्चों को वर्तमान समय में कंप्यूटर के महत्व के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि चितकारा यूनिवर्सिटी के सहयोग से मानकटबरा में प्रयोग फाउंडेशन द्वारा बच्चों तथा ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर्सनेल्टी डिवैल्पमेंट तथा करियर कांउसलिंग के देश के प्रसिद्ध करियर परामर्शदाताओं को जोडऩे की व्यवस्था की गई है।