Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी

लायंस क्लब हिसार डायमंड द्वारा, श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र, नई अनाज मंडी में पौधारोपण अभियान चलाया गया। क्लब के प्रधान प्रवीन नारंग ने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत केंद्र में विभिन्न किस्मों के छायादार, फलदार व और औषधीय पौधे लगाये। इस अभियान में लायंस क्लब हिसार डायमंड के सभी सदस्य, स्कूली बच्चों व कर्मचारियों ने पूरी उत्सुकता से बढ़ चढ़ कर भाग लिया। क्लब के प्रधान प्रवीन नारंग ने बताया कि पर्यावरण को हरा-भरा एवं स्वच्छ  रखना हम सबकी जिम्मेवारी है। उन्होंने स्कूली बच्चों व कर्मचारियों द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना की। भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा। पौधोरोपण के बाद मूक बधिर बच्चों को स्टेशनरी एवं रिफ्रेशमेंट भी दी गई।
       इस अवसर पर सचिव धर्मेन्द्र मलिक, कोषाध्यक्ष सुरेश कथूरिया, जन सम्पर्क अधिकारी अंकुश मेहता, कार्यक्रम अध्यक्ष आशीष मेहता, भारत सरदाना, रमेश मेहता, भूषण कथूरिया, अनिल आहुजा, संदीप अरोड़ा, सुमित पाहुजा, मुकेश बजाज, राजेश कुमार बहार आदि उपस्थित रहे।  
फोटो संलग्र:- श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र, नई अनाज मंडी में पौधारोपण करते लायंस क्लब हिसार डायमंड के सदस्य।