Wednesday, January 22

– जर्मनी, अमेरिका, ब्राजील सहित कई देशों से आएंगी कीतन मंडलियां –
हिसार/पवन सैनी

 इस्कॉन सेंटर हिसार के तत्वाधान में 3 सितम्बर को सायं 6 बजे अग्रसैन भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी आज दोपहर डी.एन. कॉलेज रोड़ स्थित खाराखेड़ी धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंडीगढ़ इस्कॉन मंदिर के सह अध्यक्ष नाम प्रेम प्रभु महाराज ने दी। पत्रकार सम्मेलन में समाजसेवी प्रवीन गर्ग (झंडू), हरीश लोहिया, विष्णु प्रभु, विनय प्रभु, केशव लोहिया, अमित प्रभु, सागर प्रभु आदि उपस्थित रहे। उन्होंने बातचीत में कहा कि वे अपनी 50 भक्तों की टीम के साथ जन्माष्टमी उत्सव में आएंगे। उत्सव में जर्मनी, अमेरिका, साऊथ अफ्रीका, ब्राजील सहित अनेक देशों से 10 कीर्तन मंडलियां हरि नाम का कीर्तन करेंगी। कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर से जुड़े देश विदेश से हजारों भक्त भी आएंगे।  
      चंडीगढ़ इस्कॉन मंदिर के सह अध्यक्ष नाम प्रेम प्रभु महाराज ने बताया कि हिसार का इस्कॉन सेंटर इस्कॉन मंदिर, चंडीगढ़ के मागदर्शन में अपनी सारी गतिविधियां संचालित करता है। इस्कॉन के पूरे विश्व भर में एक हजार से ज्यादा केंद्र हैं, जिनके माध्यम से श्रीकृष्ण भक्ति का प्रचार हो रहा है। अग्रसैन भवन में होने वाले जन्माष्टमी उत्सव में कथामृत के अलावा बच्चों के लिये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिये 10 स्टॉल लगाये जाएंगे। बच्चों के लिये ड्राईंग, नृत्य, नाटिका, फैंसी ड्रेस, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, प्रभु भक्ति में गीता का महत्व, कलियुग में किस प्रकार भक्ति करें आदि विषयों पर प्रवचनों का कार्यक्रम रहेगा। कान्हाजी का यमुना जल एवं पंचगव्य से अभिषेक एवं 56 भोग की विशेष व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में इस्कॉन लाइफ मेंबर्स एवं विशेष सहयोगियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। आने वाले श्रद्धालुओं के लिये भंडारा/प्रशाद चलाया जाएगा। इस्कॉन द्वारा हिसार वासियों को जन्माष्टमी की अनूठी एवं दिव्य अनुभूति प्रदान करने का प्रयास है।