Wednesday, January 22

हिसार/पवन सैनी

श्याम बाबा सेवक परिवार के तत्वाधान में खाटू श्याम व सालासर धाम जाने के लिये श्रद्धालुओं से भरी बस पुरानी सब्जी मंडी चौक से रवाना हुई। बस को वार्ड 8 के युवा समाजसेवी कपिल बालान ने झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालु दोनों धार्मिक स्थानों की यात्रा करके वापिस हिसार लौटेंगे। रवानगी के समय खाटू नरेश की जय व सालासर धाम की जय के जयकारों से चौक गूंज उठा। संस्था की ओर से कपिल बालान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र बवालिया, देवराज सैनी, डा. विरेन्द्र, प्रवीन, दुर्गेश यादव, विकास, प्रदीप गुज्जर, नीटू, संजय ग्रोवर, मनु बालान, सुनील, सुनील छापरिया सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।