खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है खेलों से शारीरिक अभ्यास होता है तन और मन स्वस्थ होते है : बहादुर राणा
जिला पार्षद बहादुर राणा ककराली ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ : रायपुररानी
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 अगस्त :
रायपुररानी खंड के नटवाल खेल स्टेडियम में महादेव क्रिकेट क्लब टोडा के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि स्थानीय जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली, नटवाल सरपंच प्रतिनिधि मदन राणा, टोडा सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, राजीव कुमार कलोनी रहे प्रतियोगिता में दर्जनो गांवों की टीमों ने भाग लिया जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ने बताया की खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है क्योंकि खेलों से युवाओं में शारीरिक अभ्यास होता है और तन और मन स्वस्थ होते है
उन्होंने बताया की उनके वॉर्ड में इकलौता बड़ा स्टेडियम नटवाल में है जिसमें निरंतर खेल टूर्नामेंट होते रहते है और युवा भी अभ्यास करते है, जिस कारण कई युवा इसी मैदान से अभ्यास करके भारतीय सेना में भी सेवा दे रहें है, लेकिन पिछले काफी समय से इस स्टेडियम में देख रेख के अभाव में बहुत खामियां पैदा हो गई है जिला पार्षद ने बताया की उन्होने पार्षद बनने के बाद अपनी पहली पार्षद फंड राशि से स्टेडियम में जाने हेतु कच्चे रास्ते को पक्का कराने के लिए ग्राम पंचायत नटवाल को ग्रांट दी है जो की पंचायत कर पास पहुंच चुकी है और जल्दी ही टेंडर लग कर स्टेडियम को जाने वाली पक्की गली का रास्ता बन जायेगा
बहादुर राणा ने बताया वो सरपंच प्रतिनिधि मदन राणा को साथ लेकर स्टेडियम में सभी कमियों को पुरा करेंगे ताकी क्षेत्र के युवाओं को खेल प्रतियोगिता कराने में और अभ्यास करने में एवं ग्रामीणों को सैर करने के लिए भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो
इस दौरान उनके साथ जोनी राणा, राहुल, संदीप डाक्टर, राहुल सैनी, रोहित कुमार, सतपाल सिंह, विजय सैनी, युवराज सिंह, मोहित सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।