Tuesday, January 14

सीएम विंडो पर एक साल में आई खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ी 200 शिकायतों का किया निपटान : राजेश सेठ

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 अगस्त :

खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा हेडक्वार्टर चंडीगढ़ के एमिनेंट सिटीजन राजेश सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर सदैव तत्पर रहते हैं तथा समय-समय पर शिकायतों के हुए समाधान का संज्ञान लिया जाता है। उन्होंने बताया विभाग से जुड़ी जनता एवं डिपो होल्डर्स की समस्याओं का समाधान विभाग के महानिदेशक मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

सेठ ने कहा कि सीएम विंडो पर प्रदेश भर से आई राशन डिपो पर राशन पूरा न मिलने और किसानों की फसल की पेमेंट रुकी होने की 200 शिकायतों का निवारण किया गया। सीएम विंडो के एमिनेंट सिटीजन राजेश सेठ ने बताया कि करीब एक साल की 200 शिकायतों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निपटान कराया गया। उनसे सहमति पत्र भी लिए गए। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के महानिदेशक मुकुल कुमार के सहयोग से जल्द ही शिकायतों का निपटान किया जा रहा है।

उनका कहना है कि चंडीगढ़ हेडक्वार्टर स्तर पर शिकायतों का निपटान किया जा रहा है। सीएम मनोहर लाल की ओर से सीएम विंडो शुरू की गई थी। इस पर हर साल हजारों लोगों को न्याय मिल रहा है। इसमें बहुत से विवादों को आपसी सहमति से निपटाया जाता है। राजेश सेठ ने बताया कि सरकार ने 3224 नए राशन डिपो. खोलने का फैसला लिया है। इसमें बड़ा फैसला यह है कि 2382 डिपो महिलाओं को आवंटित किए जाएंगे और सरकार का यह निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सेठ ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की सरकार आने के बाद महिलाओं के सम्मान के लिए काम किया जा रहा है।

सेठ ने कहा कि पिछले दिनों राशन डिपो पर मिलने वाले आटे की गुणवत्ता को लेकर जनता की शिकायतें मिल रही थी,जिनका संज्ञान मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत प्रभाव से लिया गया और पुनः उपभोक्ताओं को आटे की जगह गेंहू देने का ऐलान किया गया है।