समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक : डॉक्टर मुकेश अग्रवाल
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 अगस्त :
समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता व्यक्ति के प्राणों को बचाने में सहायक होती है । भारतीय रेड क्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस भारत हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत), हरियाणा राज्य केंद्र द्वारा 16 से 18 अगस्त 2023 तक श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लक्ष्मी भवन धरमशाला पंचकूला में में आयोजित किए गए तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या रिफ्रेशर प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रकट किए lइससे पूर्व डॉ मुकेश अग्रवाल काकार्यक्रम में पहुंचने पर प्रतिभगियों द्धारा स्वागत किया गया l
डॉ अग्रवाल ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनांट, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एवं पुष्प अर्पित किए lप्रतिभागियों की ओर से सम्मान स्वरूप मुख्य अतिथि को पगडी पहनाई गईं l
उन्होंने बताया कि सैंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन का गठन 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के परिणाम स्वरूप हुआ तथा 18 जुलाई 1870 में इंग्लैंड में सेंट जॉन के आर्डर तथा 1864 में जिनेवा कन्वेंशन को मध्य नजर रखते हुए हुआ l जिससे उद्योगों मे काम कर रहे मजदूरों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिए जाने लगा l सेंट जॉन एंबुलेंस एक मानवतावादी स्वैच्छिक संस्था है जो बीमार तथा घायलों की युद्ध, शांति या दोनों समय में सेवा करती है l यह लोगों के बीच राष्ट्रीयता, संप्रदाय, जाति,रंग अथवा स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करती l
भारत में सेंट जॉन एंबुलेंस की स्थापना 1912 में हुई l 1920 में भारतीय रेड क्रॉस एक्ट बनने के बाद 1934 में यह संस्था रेड क्रॉस के साथ सम्बद हो गई और रैड क्रॉस के सहयोगी संस्था के रूप में काम करने लगी l वर्ष 1971 से हरियाणा में यह संस्था काम कर रही है l डॉ मुकेश अग्रवाल ने प्रतिभागियों को अवगत कराया कि हरियाणा रेड क्रॉस द्वारा 25 जुलाई 2023 से सीपीआर मोबाइल बैंक हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण कर रही है इस मोबाइल वैन में एलईडी के माध्यम से लोगों को लघु फिल्म दिखाई जा रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति यदि दिल का दौरा पड़ने पर मूर्छित हो जाता है तो उसे व्यक्ति को सीपीआर देकर किस प्रकार बचाया जा सकता है 9 सितंबर 2023 को विश्व प्राथमिक सहायता दिवस मनाया जाता है जो कि इस बार करनाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा और इसी दिन सीपीआर मोबाइल वन हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण करके करनाल में समापन होगा डॉ मुकेश अग्रवाल ने प्राथमिक सहायता वह ग्रह प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने वाले स्वयंसेवी प्रवक्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा भी की जिसका सभी प्रवक्ताओं ने धन्यवाद प्रकट किया
उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि शिविर के दौरान प्राथमिक सहायता एवम गृह परिचर्या का ज्ञान प्राप्त करके अपने-अपने जिलों में जाकर अन्य लोगों को भी इन विषयों में प्रशिक्षित करेंताकि बहुमूल्य जीवनों को बचाया जा सके l उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दें l शिविर निदेशक संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि को कैंप की गतिविधियों के बारे में बताया कि प्रतिदिन प्रातः काल सत्र ध्वजारोहण एवं योगा से शुरू होता है l प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिल्ली से आए मास्टर ट्रेनर अनूप अवस्थी द्वारा तथा गृह परिचर्या का प्रशिक्षण जम्मू से आई सुषमा कुमारी द्वारा प्रदान किया गया एवं प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया गया l
उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा प्रदेश के जिलों से आए हुए कुल प्रतिभागियों द्वारा इस शिविर में ज्ञान वर्जित किया गया lशिविर निदेशक ने यह भी बताया कि इस कैंप को सफल बनाने में उनकी टीम का पूर्ण सहयोग है जिनके प्रयासों के बिना शिविर की सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती l कार्यक्रम के अंत में शिविर निदेशक द्वारा प्रतिभागियों की ओर से मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह प्रदान किया गया l मंच का सफल संचालन श्री राकेश कुमार प्राथमिक सहायता प्रवक्ता करनाल द्वारा किया गया l
इस अवसर पर सविता अग्रवाल सचिव , ज़िला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला ,सेंट जॉन हरियाणा राज्य मुख्यालय से राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक श्री रमेश चौधरी, सहायक श्री चंद्र मोहन, श्रीमती लवली, रंजीत कुमार उपस्थित रहेl