Sunday, December 22

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 18 अगस्त : 

नैशनल कराटे फेडरेशन की तरफ से नॉर्थ जोन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली मे 12 अगस्त को किया गया। जिसमें समुराई मार्शल आर्ट एकेडमी कालका और विवेकानन्द मिलेनियम स्कूल एचएमटी के छात्र संभव पवार कालका परेड स्ट्रीट ने कुमेटी मे गोल्ड और जूडो मे सिल्वर मेडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देने जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा, पार्षद व यूएलबी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मयंक लांबा, कार्यालय सचिव, गुरबचन पुंज कोटिया, हेमराज चौधरी, सुनील काका जट्टवाला कालका पहुंचे। साथ ही आदित्य गोयल को भी कराटे में उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। दमदमा ने कहा कि क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी नई पीढ़ी में ऊर्जा का संचार करते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर पुष्कर पंवार अशोक गोयल जॉनी, गायक रमेश कुमार थेवा, खुशहाल ठाकुर कोच सहित अन्य साथी उपस्थित थे।