Wednesday, January 22
  • समूचे क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को किया जा रहा है पूरा
  • विधायक ईश्वर सिंह ने गांव भागल व भूसला में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 18 अगस्त :

विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि पूरे हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। गांव भागल में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। बिजली व्यवस्था के लिए 33 केवी बिजली घर का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ-साथ परचेज सैंटर, अस्पताल की बिल्डिंग, सामुदायिक हॉल, हरिजन चौपाल, को-ओपरेटिव बैंक स्थापित किया, गर्ल्स प्राईमरी स्कूल आदि कार्य सम्पन्न करवाए गए हैं।

          विधायक ईश्वर सिंह गांव भागल में विभिन्न परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। विधायक ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत गांव भूसला में भी विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास किए। उन्होंने भागल में 22 लाख 4 हजार रुपये की राशि से कम्युनिटी कॉल के बरामदे का शेड, 9 लाख 96 हजार रुपये की राशि से काला पट्टी का रास्ता, 8 लाख 15 हजार रुपये की राशि से एक अन्य रास्ते का उद्घाटन किया तथा 15 लाख 31 रुपये की राशि बनने वाले भागल से चीका रोड से नहर पुलिया तक रास्ते का शिलान्यास किया।

          उन्होंने कहा कि गांव भागल में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, जिसके लिए पूरे गांव में पाईप लाईन व्यवस्था स्थापित की जाएगी। भागल मैंगड़ा ब्रिज, सब हैल्थ सैंटर पीएचसी की रिपेयर का कार्य भागला से दिवाना सड़क आदि विकास कार्य चल रहे हैं, जिन पर 11 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार विभिन्न तालाबों का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा, जिस पर 2 करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। गांव के जो भी विकास कार्यों की मांगें आगे भी आती रहेगी, उन्हें भी प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा।

          विधायक ने गांव भूसला में करीब 96 लाख रुपये से स्कूलों में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए घोषणा की कि जल्द ही गांव में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जाएगा, जिस पर 41 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसके साथ-साथ 1 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक की राशि से पाईप लाईन व्यवस्था की जाएगी, जिसके जल्द ही टेडर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विभिन्न परियोजनाओं को पूरा किया गया है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। इस मौके पर चीका नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ. रेखा रानी, सुदेश शर्मा, कृष्ण कुमार, भरथू पुनिया, राजू कल्याण, गुरमेल पुनिया, सुभाष शर्मा, प्रवीण कौशिक, सुरजीत कल्याण, भगत पुनिया, संदीप कुमार, राम सिंह, रतन सिंह, रामजी लाल, रूप चंद वर्मा, रतन शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।