Sunday, December 22

कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को व दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को शिकस्त दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अगस्त :

आज चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर-14 के सेमीफाइनल निर्णायक मैच में कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को 3-1 से मात दी तथा अन्य सेमीफाइनल मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 की टीम ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को 3-1 से शिकस्त दी। इससे पहले क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों में सेंट कबीर स्कूल-26 ने सेंट मेरिस स्कूल-46 को 4-0 से मात दी जबकि कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने विवेक हाई स्कूल-38 की टीम को 3-1 से हराया। अन्य दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 ने भवन विद्यालय स्कूल-27 को 3-2 से तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने आशिआना स्कूल-46 को 4-0 से मात दी।