Monday, December 23

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 17 अगस्त : 

पंजाबी सभा अरोड़ा-खत्री की लेडीज़ विंग्स की महिलायों ने तीज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया। रंग बिरंगे परिधानों, आभूषणों से सुसजित महिलायों ने पंजाबी गानो पर डांस किया। आये हुए सभी मेहमानों को तिलक लगाकर स्वागत किया।

मंच संचालन जोनिता खन्ना तथा उसका साथ मुस्कान चावला ने दिया। जज की भूमिका समाज सेविका पवन कुमारी एवं कमलजीत कौर ने निभाई। अनुभा को तीज क्वीन चुना गया।

पंजाबी सभा लेडीज़ विंगस की चीफ़ पैटर्न पूनम कक्कड़, चेयरपर्सन वंदना खन्ना, उप चेयरपर्सन जीवन ज्योति, प्रधान सुरुचि चावला ने आये हुए सभी महमानों का धन्याबाद किया। पिंकी सियाली एमडी न्यूज़ प्लस चैनल ने शिरकत की और आई हुई सभी महिलाओं को तीज की शुभ कामनाये दी।

हरशरण कौर, रेखा गुलाटी, सोनिया विज, गुर्सिमरन, संदीप कौर एवं हरणीत भसीन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। सभा चीफ़ पैटर्न मोहिंदर कक्कड़, चेयरमेन नरेन्द्र खन्ना, प्रधान चरनजीत कोहली, महासचिव पंकज गांधी, संदीप दुआ ने सभी महिलायों को तीज की शुभकामनाएं दी।