श्री लक्ष्मी भवन धर्मशाला, पंचकुला में रिफ्रेशर ट्रैनिंग कोर्स फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग कोर्स आयोजित
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 अगस्त :
भारतीय रैड क्रॉस सोयायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा महासचिव डॉ० मुकेश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में 16 से 18 अगस्त तक श्री लक्ष्मी भवन धर्मशाला, पंचकुला में रिफ्रेशर ट्रैनिंग कोर्स फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग कोर्स आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ हरियाणा राज्य रैड क्रॉस चंडीगढ़ की वाइस चैयरपर्सन सुषमा गुप्ता द्वारा रैड क्रॉस संस्थापक की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित करते हुए किया।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रैड क्रॉस सोसायटी एक ऐसी संस्था है जो मानव कल्याण के लिए कार्य कर रही है जिसने आपदा के समय काफी मदद कार्य किए है जब देश मे कोरोना का प्रकोप था जब भी रैड क्रॉस के स्वयं सेवक, फर्स्ट एड प्रवक्ता एवं रैड क्रॉस शाखाओं के सचिव एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारियों ने दिन रात कोरोना काल मे सेवा कर एक अनूठी मिसाल कायम की है।
कैम्प निदेशक संजीव धीमान ने बताया कि इस तीन दिवसीय कैम्प में राज्यभर के 47 फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग प्रवक्ताओं सहित जिलों के जिला प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। संजीव धीमान ने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए इन फर्स्ट एड प्रवक्ताओं को फर्स्ट एड कोर्स में होने वाली नई तकनीकों के बारे भारतीय रैड क्रॉस सोसायटी नई दिल्ली के मास्टर ट्रेनर श्री अनूप अवस्थी एवं होम नर्सिंग मास्टर ट्रेनर कुमारी सुषमा द्वारा बताया गया। कैम्प में स्वागत गीत सोनिया, परमजीत एवं सुनीता द्वारा किया गया। फर्स्ट एड पर अपना सुन्दर गीत विष्णु मित्र फर्स्ट एड लेक्चरार रोहतक द्वारा सुनाया गया।
शिविर में सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशिक्षण अधिकारी नूह महेश मलिक ने सभी प्रतिभागियों को सेंट जॉन की गतिविधियों की शपथ भी दिलाई गई। शिविर में आये मुख्य अथिति एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद राज्य प्रशिक्षण सुपरवाइजर रमेश चौधरी द्वारा किया गया। इस शिविर के उदघाटन समारोह का मंच संचालन फर्स्ट एड प्रवक्ता राकेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य रैड क्रॉस के प्रचार अधिकारी विजय कुमार, विभिन्न जिलों से आए जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त, अंजू कश्यप, संजय शर्मा, शशि भूषण, विकास शर्मा, नीतू सिंह, हरमेश, दलबीर सिंह, चंदमोहन सहायक, लवली सिंह डाटा एंट्री ऑपरेटर व रणजीत सिंह सेवादार उपस्थिति थे ।