Monday, December 23

ट्रैफिक एसीपी नें महिलाओं को बाटे हेंल्मेट बांटकर जिन्दगी को सुरक्षा को लेकर दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर  के मार्गदर्शन में शहर में सडक दुर्घटनाओं को कम करनें लोगो को वाहन चलाते समय खुद की सुरक्षा को लेकर समय समय पर यातायात पुलिस पंचकूला द्वारा जागरुक किया जा रहा है जिस जागरुकता अभियान के तहत आज ट्रैफिक एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों को हेल्मेट बांट करक सदेंश देते हुए कहा कि आज के समय ज्यादातर पर सडक पर दो पहिया वाहन चलते है और दो पहिया वाहन के लिए सबसे पहला प्राथमिक सुरक्षा कवच हेल्मेट है जिसकी वजह से हम खुद को सुरक्षित रख सकते है क्योकि सडक पर 70% मौत का कारण सिर पर चोट लगनें से है इसलिए हर पुरुष तथा महिला को हेल्मेट पहनना अनिवार्य है पगडी पहननें वालें व्यक्तियो को छूट है । इस अभियान के तहत आज ट्रैफिक एसीपी नें नागरिको , महिलाओ इत्यादि को 50 हेल्मेट बांट कर सदेंश देते हुए कहा कि हेल्मेट हर व्यक्ति के लिए जरुरी है चाहे वह पुरुष है या महिला ।

ट्रैफिक एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति स को दो पहिया वाहन पर हेल्मेट व कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए चाहे वह चालका है या दुसरी सवारी है और हेल्मेट पहनना सडक पर वाहन चलाते समय जिन्दगी का प्राथमिक सुरक्षा कवच है जिसके प्रयोग से से हम अपनी जिन्दगी को सुरक्षित रख सकते है इसके साथ -साथ हमें अन्य ट्रैफिक नियम जैसे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करना, गल्त साईड पर वाहन ना खडा करना , गल्त रास्तो का प्रयोग करनें से बचना, जेब्रा क्रासिंग नियम की पालना करना, वाहन पर ट्रीपल सवारी करनें से बचना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना इत्यादि नियमों की पालना करनी चाहिए । इसके साथ ही बताया कि शहर में ट्रैफिक इन्सपेक्ट सतबीर सिंह के द्वारा नाकाबंदी व सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों के प्रति उल्लंघना करनें वाहन चालको पर जुर्मान किया जा रहा है । इसके अलावा बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसी तरह लगातार जागरुक कार्यक्रम आय़ोजित करके लोगो को जागरुक किया जायेगा ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि जिला में ट्रैफिक के प्रति आमजनता के सहयोग के लिए सुझाव व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघनाकारियो के खिलाफ कार्रवाई हेतु एक व्टसअप नम्बर 708-708-4433 जारी किया गया है जिस पर कोई भी आमजन ट्रैफिक के प्रति अपना सुझाव भेज सकता है इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति कही सार्वजनिक स्थान पर ट्रैफिक किसी भी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया जाता है उसकी फोटो उपरोक्त नम्बर पर भेजे ताकि ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वालें व्यक्ति के मोटर वाहन अधिनिमय 1988 के तहत कार्रवाई की जा सके ।