डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 17 अगस्त :
मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस सत्संग मंदिर सैक्टर 40 B चंडीगढ़ मे सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से महात्मा बागेश्वरी बाई जी की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 77 वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को हर्षा उल्लास से मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मानव सेवा दल से श्री मोहन लालु वेदपाल सहित मंदिर के सभी सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ ध्वजारोहण उपरान्त राष्ट्रीय गान किया गया इस अवसर पर मानव सेवा समिति के महात्मा बागेश्वरी बाई जी ने बताया कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है ऐसे महान शूरवीर नायकों को नमन करते हुए उनक जीवन-दर्शन से हम सभी भारतवासी प्रेरणा लें और राष्ट्र को सबल, सशक्त बनाने में अपनी-अपनी भूमिका निभाएँ, जिससे पुनः हमारा भारतवर्ष विश्वगुरु के स्थान से गौरवान्वित होकर समस्त विश्व में अपना ध्वज फहराए।
इस अवसर पर समिति के महासचिव रोहतास स्वामी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में समिति की यूथ टीम सदस्य राहूल, मोनिका कीर्ति की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिर परिसर में प्रस्तुत किया कार्यक्रम उपरान्त सभी को प्रसाद और जलपान वितरित किया गया