Friday, November 22
Demo

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अगस्त :

यमुना नगर सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की तरफ से सावन की मासिक संक्रान्ति पर भंडारे का विशाल आयोजन किया गया। यह भंडारा मंच के सदस्य नरेश असिजा के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर फेम की प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद शामिल हुई मलिक रोज़ी आनंद द्वारा भंडारे में सेवा की गई। उन्होंने बताया कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों के बाहर लगाया जाता है भंडारे से सिविल अस्पताल में आए मरीजों के साथ सहायकों की भी सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।

मलिक ने बताया कि इस प्रकल्प की शुरुआत में भंडारे को लगातार जारी रखने के लिए विभिन्न आशंकाएं थी परन्तु सर्वसमाज के सहयोग से यह प्रयास सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज यह एक संस्था द्वारा चलाया जा रहा भंडारा न रहकर सभी का सांझा उद्देश्य बनकर उभरा है। समाज दिल खोल कर इस कार्यक्रम में साथ दे रहा है और इसे निरतंर चलाने के लिए सभी  प्रतिबद्ध है। इस मुहिम के तहत अगले वर्ष तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है जो लोगों की श्रद्धा का प्रमाण है।

रोजी मलिक आनंद ने कहा कि भण्डारों का  उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे हर पेट में रोटी हो हर जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे। उन्होंने कहा की पंजाबी हरियाणा एकता मंच समय समय पर मैडिकल कैम्प , रक्तदान शिविर पानी की सेवा बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें दिलवाना ऐसे भिन्न भिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है। समाज हित में एक नए कार्य की भी शुरुआत करने जा रहे है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग से टी वी के मरीजों की सूची लेकर उन्हें पोष्टीक आहार का वितरण करने की रूप रेखा भी तैयार की जाएगी।

इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन गुलाटी, प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग एवं प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा , जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल, गीता कपूर वरुण , रिम्पी सेठ रश्मि वर्मा, राजेश खरबन्दा, रोहित भारती, जे पी सलूजा, नरेश असिजा, गोल्डी सोंधी, अश्वनी, शिव भाटीया एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या मे मौजूद रहे।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.