डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 17 अगस्त :
19 अगस्त 2023 को पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित पर्यावरण संसद के सुचारू रूप से संचालन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आयोजन के संयोजक प्रभुनाथ शाही के नेतृत्व में संसद के स्पीकर श्री सत्यपाल जी जैन के निवास पर एक विशेष बैठक हुई और आगामी संसद के कार्यों की विवरण के साथ पूरी तैयारी हुई।संसद के संचालन के संबंध में सदस्यों के विचार सुनने के बाद स्पीकर श्री सत्यपाल जी जैन ने अपने मार्गदर्शन दिए और सुबह 10:00 बजे संसद शुरू करने पर का निर्णय हुआ।
जय मधुसूदन जय श्री फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संगम वर्मा ने बताया कि इस संसद में श्री सत्यपाल जी जैन स्पीकर, प्रोफेसर के पी सिंह जी डिप्टी स्पीकर, श्री देवेश मोदगिल जी सदन के नेता, श्री जसवीर सिंह बंटी जी नेता प्रतिपक्ष, डॉ अमोद कुमार जी और मनोनीत पार्षद श्रीमती मोहिंदर कौर जी सिविल सोसाइटी के पक्षकार होंगे। इस कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर रेनोविच विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। हरियावल पंजाब के संयोजक श्री प्रवीण कुमार जी भी चंडीगढ़ विभाग के हरियावल कार्यकर्ताओं के साथ सदन में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी और विहंगम योग संस्थान पंचकूला के प्रमुख श्री अजय दुबे जी ने बताया कि पर्यावरण जन जागरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा जिससे छात्रों के माध्यम से सामान्य जन तक पर्यावरण की समस्या को देखते हुए उसके समाधान को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
हरियावल पंजाब, चंडीगढ़ महानगर के सह संयोजक राजीव गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्राई सिटी के 15 विद्यालयों से 45 छात्र भाग ले रहे हैं और इसमें हिंदी ,पंजाबी ,संस्कृत और अंग्रेजी में अपने बातों को रखेंगे।फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार और श्वेतांबर जैन सभा मोहाली के अध्यक्ष अशोक जी जैन ने सभी से आग्रह किया कि सभी आगंतुक एवं प्रतिभागी 10:00 बजे से पहले ऑडिटोरियम में अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे जिससे संसद की कार्रवाई समय अनुसार शुरू हो और समय से समापन हो सके।