वर्तमान सरकार अहंकार व घमंड में डूबी : दीपेंद्र हुड्डा
- वर्तमान सरकार ने प्रत्येक वर्ग का किया अपमान : दीपेंद्र हुड्डा
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14अगस्त :
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंडी मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण धर्मशाला के प्रांगण में 20 अगस्त को हिसार में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बरवाला हल्के के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और कार्यकर्ताओं को हिसार में होने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक तादाद में पहुंचने का निमंत्रण दिया| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने की| राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश बेरोजगारी में नंबर एक पर पहुंच गया है| पढ़े लिखे युवाओं को सरकारी व प्राइवेट किसी भी क्षेत्र में रोजगार नहीं मिल पाया है| युवा विदेशों की तरफ रुख करने लग गए हैं| उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई बढ़ाकर प्रत्येक घर का बजट बिगाड़ने का काम किया है| रसोई गैस सिलेंडर 1200 का कर दिया है| बिजली के बिल बढ़ाए जा रहे हैं| शिक्षा का स्तर नीचे गिरा दिया है और सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है| इस सरकार में प्रत्येक वर्ग का अपमान किया जा रहा है| कर्मचारी सड़कों पर उतर रहे हैं| 75 किसानों की जाने चली गई है|
उन्होंने कहा कि हरियाणा को छोड़कर पुरानी पेंशन अन्य सभी प्रदेशों में लागू की जा रही है| परंतु हरियाणा प्रदेश में पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया जा रहा है| वर्तमान सरकार अहंकार व घमंड में डूबी हुई है| उन्होंने कहा कि एक पार्टी ने 75 पार का नारा दिया था और दूसरी पार्टी ने जमना पार का नारा दिया था परंतु चुनाव के बाद दोनों पक्के यार बन गए| इससे पूर्व इस मीटिंग को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल व पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने संबोधित किया| इस मीटिंग में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को टोहाना बाईपास से सैकड़ो की तादाद में मोटरसाइकिल के काफिले के साथ श्री कृष्ण धर्मशाला में लाया गया| बीच रास्ते राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कई स्थानों पर बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया|
इस अवसर पर हजारों की तादाद में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता सुरेश घोड़ेला, जगदीश राय , डॉ राजेंद्र सूरा, तेजवीर पूनिया, छत्रपाल सोनी, मुकेश गर्ग ,सुनील मित्तल, विनोद सिंगला, सुरेंद्र गोयल, प्रमोद मित्तल, कृष्ण पाबडा, सुधीर रहेजा ओम प्रकाश वधवा, राजेंद्र कदावला, सुरेश ढीगडा, रामफल, डॉक्टर ताराचंद कदावला, रामस्वरूप मदान, कैलाश कक्कड़, रतन सिंगला, पूर्व पार्षद कमल मक्कड़, पूर्व पार्षद राजू घोड़ा, पूर्व पार्षद पवन ढीगडा, गोपी राम नलवा, पूर्व पार्षद लेखराज ओड, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सतीश मित्तल, मानसिंह सैनी , पूर्व पार्षद जसवीरसिंह ,तुषार वधवा, मोहित गोयल , पम्मी सरदार, सुरेश बेनीवाल, आदि मौजूद रहे|