Friday, November 22
Demo

स्कूटी चोरी की 3 वारदातों का खुलासा, 6 स्कूटी बरामद, 10 वारदातो को दे चुका है अन्जाम

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक्टिवा चोरी की 6 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ पंजाबी पुत्र स्व. सोमनाथ वासी गाँव घुटिंड अमलोह जिला फतेहगढ साहिब हाल किरायेदार गाँव टँगरा कालका पंचकूला उम्र 26 साल के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गुरजीत सिंह वासी बसंत विहार कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह प्राईवेट कंपनी में काम करता है जो दिनांक 29.07.2023 को वह शाम को अपनें घऱ पर आय़ा और अपनें घर के सामनें स्कूटी को खडा कर दिया । जब दिनांक 30.07.2023 को सुबह देखा तो उसको वहां पर स्कूटी नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यक्ति चोरी करके ले गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना कालका में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें मे क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें स्कूटी चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को कल दिनांक 13.08.2023 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से पुछताछ की गई पुछताछ में आरोपी नें कालका से 3 स्कूटी चोरी की वारदातो को अन्जाम दिया था । जिन वारदातो में 3 एक्टिवा को बरामद किया गया । इसके अलावा  आरोपी 3 अन्य एक्टिवा को बरामद किया गया है जो एक एक्टिवा 1 लुधियाना से , 1 चण्डीगढ तथा 1 परमाणु से चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था इसके अलावा आरोपी चोरी की करीब 10 वारदातो का खुलासा किया है जिस आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.