Wednesday, January 22

स्वतंत्रता दिवस पर 22पुलिस कर्मियों को एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ –14 अगस्त :

चंडीगढ़ – स्वतंत्रता दिवस पर सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले भव्य समारोह के दौरान चंडीगढ़ पुलिस के दो डीएसपी, और इंस्पेक्टर समेत 22पुलिस कर्मियों को एडमिनिस्ट्रेटर पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ सेवाओं के लिए महिला डीएसपी गुरजीत कौर, थाना 34 के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार, थाना साइबर सेल में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, एएसआई / एलआर सत्यवान, एएसआई / एलआर पंजाब सिंह, एएसआई/ एलआर यशवंत सिंह, एचसी देवी सिंह, थाना साइबर सेल में तैनात चंद, डिप्टी एसपी बरजिंदर सिंह, निरीक्षण ओआरपी केहर चंद्र, एएसआई हरजिंदर महिला सब इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर, एसआई जगदीश सिंह, एएसआई / एलआर उत्तम चंद, एएसआई/ एलआर सुंदर सिंह, एएसआई/ एलआर सतीश कुमार, एएसआई / एल आर प्रीतपाल सिंह, एचसी परवीन कुमार, एचसी कुमार, एचसी विकास धरमिंदर सिंह, एल / एचसी सुषमा रानी मेहला, सीनियर सीटी कौशल कौर, सीनियर सीटी इंद्रजीत, शामिल है। 

पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर नगदी निकालने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ –14 अगस्त :

चंडीगढ़ – पुलिस स्टेशन सेक्टर 19 पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर नगदी निकालने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वीआईपी रोड जीरकपुर पंजाब के रहने वाले 31 वर्षीय निखिल ठाकुर और पंजाब के जिला पटियाला के रहने वाले 37 वर्षीय गुरपाल सिंह रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली की एटीएम कार्ड बदलकर नकदी निकालने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी गुरपाल सिंह के कब्जे से चंडीगढ़ नम्बर का बाईक भी कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी निखिल ठाकुर और आरोपी गुरपाल सिंह आदतन अपराधी हैं। और उनके खिलाफ चंडीगढ़ और अन्य राज्यों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में निम्नलिखित मामले दर्ज पाए गए। आरोपी निखिल के खिलाफ थाना 17 थाना 49, पंजाब के बलोगी, हिमाचल के बड़सर हमीरपुर, आरोपी गुरपाल सिंह के खिलाफ थाना 26 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। क्या था मामला जानकारी के मुताबिक सेक्टर 71 मोहाली के रहने वाले शिकायतकर्ता सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने 9 अगस्त को दोपहर करीब 1-00 बजे सेक्टर 19 स्थित बैंक एटीएम से पैसे निकाल रहा था। उसी दौरान एक युवक एटीएम पर आया और उस युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर 30,000. रुपये निकाल लिए। जब कुछ देर बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि उसका एटीएम कार्ड का बदलकर उसके पैसे निकाल लिए। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।