Wednesday, January 22

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला जो अफजल गुरु को अफजल गुरू जी कहते हैं और उनकी पार्टी के नेता ओसमा जी और हाफिज सईद साहब कहते हैं, वो आज भारत की जनता को ही गाली देने लगे हैं। वोटरों को ही गाली देने लगे हैं। 

BJP lashes out at Congress Randeep Surjewala on voters Rakshasa comment news and updates
  • कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने छेड़ा नया विवाद
  • सुरजेवाला ने मतदाताओं को ‘राक्षस’ बताया
  • सीएम खट्टर बोले- हम इस पर संज्ञान लेंगे
  • बीजेपी ने सुरजेवाला और कांग्रेस को घेरा

हरियाणा ब्युरो, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अगस्त :

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में दिए विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने बीजेपी-जेजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि ये लोग शब्दों को को पकड़कर मुद्दों की हत्या करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे नजरिये में हिंसा और अन्याय राक्षस प्रवर्ती का कार्य है। भाजपा के पौने नौ साल के कुशासन में देश का सबसे शांत प्रदेश हरियाणा तीन बार हिंसा का तांडव देख चुका है।

 रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि वोट देने वाले मतदाताओं का स्वभाव राक्षसों जैसा होता है, तो अब वह बीजेपी को वोट देने वाले कम से कम 23 करोड़ लोगों को राक्षस बता रहे हैं। लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस कह रही है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है, वे पीएम, ओबीसी, लोकतांत्रिक संस्थानों को गाली देते हैं और अब उन्होंने नागरिकों का गाली दी है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर भाजपा ने हमला बोला है। सुरजेवाला के बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस जनता को श्राप देकर मारने की बात कहती है, लेकिन जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी।

कांग्रेस सांसद के बयान पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा, ”केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकता है। मुझे लगता है कि यह असंसदीय भाषा है। हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला जो अफजल गुरु को अफजल गुरू जी कहते हैं और उनकी पार्टी के नेता ओसमा जी और हाफिज सईद साहब कहते हैं, वो आज भारत की जनता को ही गाली देने लगे हैं। वोटरों को ही गाली देने लगे हैं। 

उन्होंने कहा, “सोचिए वो कांग्रेस पार्टी जो लोकतंत्र के मंदिर पर इस तरह के आक्षेप लगाती है। लोकतंत्र की संस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। विदेश की धरती पर जाकर लोकतंत्र मर गया है, यह कहती है। भारत माता की हत्या हो गई है, ये भी कहती है। अब रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि जो जनता वोट करती है, वह राक्षस प्रवृत्ति की है। भाजपा को समर्थन देने वाली जनता, जिसे हम सभी जनता-जनार्दन मानते हैं। ऐसे लगभग 23 करोड़ लोगों को कांग्रेस पार्टी राक्षस प्रवृत्ति का बताती है।”

2024 में स्पष्ट हो जाएगा कि किसे मिला श्राप
पूनावाला ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “और यही नहीं सुरजेवाला कहते हैं कि मैं इन लोगों को श्राप देता हूं। मतलब भारत माता की हत्या की कामना भी करते हैं और भारत की जनता को श्राप देने का भी काम करते हैं। अलग-अलग चुनाव में वोटर जिस तरह से वोट करते हैं। करोड़ों लोगों ने भाजपा को वोट किया है, जिस जनता को भगवान माना जाता है। उसे कांग्रेस ने राक्षस प्रवृत्ति का बताया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है। इसलिए जनता ने भी मन बना लिया है कि 2024 में किसे आशीर्वाद देना है और किसे श्राप देना है।” 

गौरव भाटिया बोले- घमंडिया कर रहा जनता का अपमान
रणदीप सुरजेवाला का बयान दिखाता है कि अब किस तरह से ‘घमंडिया’ भारत में जनता का अपमान कर रहा है…इससे पता चलता है कि भारत में “राक्षस” प्रवृत्ति की मानसिकता ‘घमंडिया’ के अंदर ही बसती है। यह समझने की बात है कि ये चीजें राहुल गांधी के निर्देश पर ही होती हैं। कुछ दिन पहले, उन्होंने सदन के पटल पर कहा, “भारत माता की हत्या हो गई है”…मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा कि जनता का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी को वोट दें। संविधान के मुताबिक यह उनका अधिकार है…चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि उन्हें समझ आ जाएगा कि भारत के मजबूत लोकतंत्र में जनता भगवान के समान है और जो लोग “राक्षसी” मानसिकता रखते हैं उन्हें भारत की राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है