Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 अगस्त :

जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन की ओर से अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ के पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान देने वाले पर्यावरण प्रेमियों को एक औषधीय पौधा और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर सम्मानित करने का अभियान निरन्तर रूप से जारी है।

फाउंडेशन के संस्थापक भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर श्री प्रभुनाथ  शाही  ने बताया की यह अभियान स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा और इस क्रम में अलग-अलग जगह पर जाकर समाज के प्रति योगदान देने वाले महान् व्यक्तियों का सम्मान किया जा रहा है।शाही ने बताया कि आज पंजाब सरकार के पूर्व मन्त्री श्री नसीब सिंह गिल जी को भक्ति चैतन्य स्वामी जी के सान्निध्य में उन्हें औषधीय पौधा मोरपंखी और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।इसके साथ-साथ बच्चों ने भी पौधा लगाओ पौधा बचाओ संकल्प के साथ आज़ादी दिवस पर प्रण लेते हुए काफ़ी उत्साह दिखाया।शाही ने आगे उन्हें बताया कि फाउंडेशन के द्वारा अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 19 अगस्त 2023 को पंजाब विश्वविद्यालय के डॉक्टर भटनागर ऑडिटोरियम में पर्यावरण संसद का आयोजन भी कराया जा रहा है।अतः हमें आगे भी आपके पर्यावरण के प्रति गम्भीर विचार और मार्गदर्शन की आवश्यकता रहेगी।