Wednesday, October 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अगस्त :

श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 बी चंडीगढ़ की एनएसएस विंग ने स्कूल प्रबंधक एस चरणजीत सिंह, प्रिंसिपल परमिंदर जीत मान के मार्गदर्शन में गोद लिए गांव बुटरेला में “वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया। यह अभियान 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत आयोजित किया गया था।  इसका उद्घाटन चंडीगढ़ के सेक्टर 41 के पार्षद एस हरदीप सिंह ने बुटरेला गांव में पौधा लगाकर किया।