Police Files, Panchkula – 12 August, 2023

“मेरा माटी मेरा देश अभियान” के तहत मोटरसाईकिल रैली का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक् सुमेर प्रताप सिंह निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस कर्मियो नें मोटरसाईकिल रैली का आयोजन करके सन्देश दिया ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि जिला में पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में “मेरा माटी मेरा देश” अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो सन्देश दिया जा रहा है जिस अभियान का उदेश्य है देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करना है जिस अभियान के तहत अमर शहीदों की याद में पूरे भारत में अमर शहीदो का सम्मान के अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम जारी रहेंगें ।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को पंच प्रण के तहत देश को विकास के पथ पर अग्रसर करनें हेतु शपथ लेते हुए कहा कि “वे मनसा, वाचा, कर्मणा के देश को विकसित करनें हेतु सदैव तत्पर एंव प्रयत्नशील रहेंगें । हम प्रतिज्ञा करते है कि दासता एंव औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी प्रतीक को हम अपनें आचार एंव व्यवहार से दूर रखेंगें । हम गर्व है अपनें देश की अनमोल विरासत एंव सार्वभौम परम्परा पर और मह निरंतर गौरवन्वित होकर इस मनोभाव को अगींकर करेंगें । हम प्रतिज्ञा करते है कि देश की एकता अखंडता को अक्षुण बनाये रखनें हेतु सदैव एंव अनवरत प्रयत्नशील होकर और देश को विघनकारी तत्वों से सुरक्षित रखनें हेतु अहर्निश प्रयासरत रहेंगें । एक जागरुक नागरिक होनें के नाते हम अपनें उतरदायित्व एंव कर्तव्यबौध के प्रति जागरुक होकर समाज एंव देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगें ।”

इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह ने कहा ट्रैफिक नियमों की पालना करके अपनें जीवन को और अपनें परिवार को सुखी रखें । ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी व लापरवाही ना करें जिससे आपको बाद में पछताना पडें इसके साथ ही कहा कि अगर किसी आमजन को किसी प्रकार से कोई सुझाव देना हो तो वह ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के मोबाइल 708-708-4433 पर व्टसअप के माध्यम से भेज सकते है ।

नाइट डोमिनेशन विशेष चैकिंग अभियान के तहत 24 नाकें लगाकर, 1036 वाहन जांचे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अगस्त :

पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के.अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिलों में 11/12.08.2023 की रात्रि को नाइटडोमिनेश चेकिंग अभियान चलाया गया ।

जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस कमीश्रर श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिहं के अन्तर्गत नाईट़डोमिनेशन अभियान सभी पुलिस थाना व चौंकियों द्वारा 11/12.08.2023 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत विशेष तौर पर चेकिंग की गई और शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेबदीं करके होटल, धर्मशाला, ढाबा, कैफ, एटीएम इत्यादि चेक किए गये ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह द्वारा जिला में स्थित सभी पुलिस नाकों को चेक किया गया और असामाजिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु निर्देश दिए गये । इन्ही निर्देशो के मुताबिक सभी थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियो के द्वारा अपनें –अपनें अधीन नाकों पर अलर्ट होकर अवैध असामाजिक गतिविधियो पर नजर रखी गई और सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गई । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा भी तैनात होकर नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों पर नजर रखते हुए करीब 13 वाहन चालको के चालान काटे गये । 

 पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में इस विशेष अभियान के तहत शहर में 24 विभिन्न् स्थानों पर नाकांबदी की गई जिन नाकोबंदी द्वारा आनें जानें वालें सभी वाहनों को जांचा गया जो रात्रि के दौरान 24 नाकों द्वारा कुल 1036 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 336 टु-व्हीलर, 434 फोर-व्हीलर, 185 लाईट व्हीकल, 81 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया । इसके अलावा पुलिस नें अवैध गतिविधियो में शामिल जुआ अधिनियम के तहत 1 मामले दर्ज करके 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया और ट्रेफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 25 वाहन चालको के चालान काटे, 8 ड्रंक एंड ड्राईव के चालान 2 वाहनो को इम्पाउंड किया गया ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के सख्त निर्देशानुसार स्वंतत्रता दिवस के उपलक्ष पर कडी सुरक्षा के प्रंबध करते हुए सभी थाना प्रभारियो द्वारा होटल, ठहरनें वालें स्थानो इत्यादि पर कडी निगरानी व चेकिंग की जा रही है इसके अलावा कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस के इमरजेंसी व्हीकल (डॉयल 112), क्युआरटी, राईडर,पीसीआर गस्त पडताल करते अलर्ट रही ।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल की बैठक आयोजित

  •   सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली /चंडीगढ़12अगस्त :

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल की बैठक माउंट आबू स्कूल में बड़े ही सुचारू ढंग से आयोजित हुई। भरत अरोड़ा ने  कुशलतापूर्वक मंच संभालते हुए उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों को बड़ी ही सक्षमता के साथ निभा रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग संगठन के नाम पर संस्था बनाकर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।  उन्होंने ऐसे लोगों को आगाह करते हुए उन्हें कहा कि वे जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगें। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती का खामियाजा अवश्य ही भुगतना पड़ेगा। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि पिछली कार्यकारिणी पहले की भांति ही कार्य करेगी।  सभी पद पूर्व की तरह ही बरकरार रहेंगे।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के सलाहकार रविंद्र तलवाड़ ने कहा कि सभी को एकजुट होकर एसोसिएशन के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने मोटिवेशन स्पीच के अंतर्गत कहा कि सभी को अपने संस्कारों और मूल्यों को बनाए रखना होगा। जो संस्था मूल्यों और संस्कारों से जुड़ी होती है वही उन्नति की ओर अग्रसर होती है। चंपक ने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा संस्था के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। संस्था इन लोगों को पर कार्रवाई करके अपने कार्यों की ओर ध्यान देगी।

कार्यक्रम के समापन पर बेहतर कार्य करने के लिए पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

असीम गोयल भूल गया कि रेहड़ी फडी वालो की वोट भीख के रूप में मांगी तब बना था विधायक : शांडिल्य

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य बोले: अहंकारी राजनेता व राजनीति के दम पर धन बल कमाने वाले राजनेता यह न भूलें की फिर जनता के बीच जाकर मांगनी होगी वोट की भीख

अम्बाला :

विश्व हिन्दू तख्त अंतरराष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज फिर रेहड़ी फडी वालों के पक्ष में बोले और कहा ताजी कमानी ताजी खाने वाले रहेड़ी फडी वाले पिछले 60 दिन से अधिक होने को हैं धरने पर बैठे हैं लेकिन अम्बाला शहर के  विधायक असीम गोयल के कान पर कोई जूं तक नही रेंग रही बल्कि मोदी व खट्टर सरकार को बदनाम करने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन का भी गलत इस्तेमाल कर रेहड़ी फडी वालों व उनकी मदद करने वालों के खिलाफ ज्यादती कर रहा है। यही नही रेहड़ी फडी वालों के पेट पर असीम गोयल सरकारी डंडे के दम पर मनमर्जी कर रहा है और हाई कोर्ट के आदेशों के नाम पर हाईकोर्ट को भी बदनाम कर रहा है। शांडिल्य ने अम्बाला के डीसी डॉ शालीन व निगम कमिश्नर अंजू चौधरी को श्वेत पत्र जारी करने की मांग की हाईकोर्ट का आर्डर सार्वजनिक किया जाए कि क्या हाई कोर्ट ने बस स्टैंड पर बरसों से लगने वाली रहेड़ी फडी वालों को उजाड़ने के आदेश दिए क्योंकि विधायक असीम गोयल के समर्थक व जिला के अधिकारी हाई कोर्ट का हवाला देकर रेहड़ी फडी वालों के पेट पर लात मार रहे हैं। 
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि असीम गोयल का पार्टनर अरविंद अग्रवाल सेक्टर 8 में अवैध पेट्रोल पंप चला सकता है । पालिका विहार में करोड़ों के अवैध शो रूम बना सकता है उसे जिला प्रशासन व नगर निगम शिकायत मिलने के बाद भी नही गिराते यही नही असीम गोयल की पत्नी के देवी  पंप के पास नेशनल हाई वे पर रोड काट दिया उस पर कोई कार्यवाई नही सिर्फ हाईकोर्ट ने रेहड़ी फडी वालों को उजाड़ने के लिए प्रशासन को बोला है।

वीरेश शांडिल्य ने जिला के डीसी डॉ शालीन व निगम कमिश्नर आईएएस अंजू चौधरी श्वेत पत्र जारी कर दें कि असीम गोयल के पार्टनर अरविन्द अग्रवाल सेक्टर 8 में अवैध पेट्रोल पंप नही चला रहे या पालिका विहार में अवैध शोरूम नही बनाये जबकि वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अरविंद अग्रवाल के पंप व पालिका विहार में अवैध निर्माण को गिराने की शिकायत उन्होंने डीसी व निगम कमिश्नर को दी हुई है लेकिन डीसी व निगम कमिश्नर की हिम्मत नही असीम गोयल के पार्टनर के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दे बस इस आजाद भारत मे जहां 76 वे स्वतंत्र दिवस को पूरे देश मे 15 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन उस आजाद भारत मे आज भी जिसकी लाठी उसकी भैंस।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल के भाई पवन अग्रवाल डिम्पी ने असीम गोयल के इशारे पर चंडीगढ़ रोड पर शिक्षण संस्थान में होटल,रेस्ट्रोरेंट, बार,दुकाने बना ली जो  खट्टर सरकार से धोखा ही नही खट्टर सरकार की भृष्टचार नीति को ठेंगा है इसमें भी कई अधिकारियों की मिलीभगत है और विधायक का पूरा समर्थन पवन अग्रवाल को है जिस पवन अग्रवाल की पत्नी मीना अग्रवाल  बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ी थी और बीजेपी को हराया उसी का अवैध होटल शिक्षण संस्थान में असीम गोयल ने बनवाया लेकिन निगम कमिश्नर को 30 दिन से अधिक से गिराने की शिकायत दी हुई और लोकल बॉडी विभाग ने भी एक डेढ़  महीना पहले निगम कमिश्नर को 7 दिन के अंदर जांच कर रिपोट देने के लिए कहा लेकिन सिर्फ प्रशासन को रेहड़ी फडी वाले नजर आ रहे हैं। क्या डीसी व निगम कमिश्नर  जनता को बताएगी की वो जनहित में इन अवैध निर्माणों बारे हाई कोर्ट को लिखित जानकारी देंगे।

विश्व हिंदू तख्त सुप्रीमो व एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन रेहड़ी फडी वालो को असीम गोयल अपने लोगो को फायदा देना चाहते हैं उन्ही रेहड़ी फडी वालो से असीम गोयल ने वोट भीख के रूप में मांगी थी याद है या असीम भूल गया और फिर जनता से ही वोट की भीख मांगोगे। जिस दिन असीम गोयल ने लोगो से वोट की भीख मांगी थी उसी दिन बताते की एमएलए बनते ही भिखारियों को सड़क से भी बर्बाद कर दूंगा। शांडिल्य ने असीम गोयल को कहावत याद दिलाई की आसमान की तरफ थूकने वाले के थूक ऊपर गिरता है और साथ ही कहा कि भगवान की लाठी बेआवाज होती है जिन रेहड़ी फडी वालों को असीम कीड़े मकोड़े समझ मसल रहा है उससे वो अपना नही उस पार्टी का नाश कर रहा है जिस बीजेपी ने मोदी की लहर में 2014 व 2019 में असीम को भाजपा का टिकट दिया ।

स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का रहा महत्वपूर्ण योगदान : सुभाष गर्ग

  • राजनीति में अहम हिस्सेदारी अग्रवाल समाज का हक : अशोक बुवानीवाला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, खाटू श्यामजी (राजस्थान) – 12अगस्त :

देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह बात राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कही। वे शनिवार को अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की युवा एवं छात्र इकाई द्वारा श्री खाटू श्याम जी के सेठ सांवरा भवन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

समापन सत्र का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन, खाटू श्याम जी व महारानी लक्ष्मी की प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की। इस अवसर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट करके अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में सुभाष गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए संगठन के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला और उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से युवाओं को राजनीति में लाने के लिए रोड मैप तैयार हो रहा है। देश की राजनीति में आज युवाओं की सख्त जरूरत है। अग्रवाल वैश्य समाज अपने संकल्प के माध्यम से युवाओं को राजनीति में लाने का एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है और युवाओं को इसके माध्यम से भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक समाज की वोटों से कोई सांसद, एमएलए या जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता। इसके लिए अन्य समाजों की भी स्वीकार्यता होनी चाहिए, लेकिन यह भी सत्य है कि अग्रवाल समाज की अन्य समाजों में पूरी पकड़ और स्वीकार्यता है। अग्रवाल समाज की अन्य समाजों में इसलिए भी स्वीकार्यता इसलिए है कि वैश्य समाज के लोग किसी के साथ धोखा व बेईमानी नहीं करते और सदैव सेवा के लिए तत्पर खड़े रहते हैं। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अग्रवाल समाज के स्वतंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बलबूते पर ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं।

सामाजिक तौर पर हमें एक रहना चाहिए

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने उपस्थित समाज के लोगों से कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हमें सामाजिक तौर पर एक रहना चाहिए। अग्रवाल समाज को अपने सोशल और इकोनॉमिकल रिलेशन को पहचाना होगा तभी एक बड़ा बदलाव आ सकता है। अगर समाज के लोग एकजुट होकर तय कर ले तो सत्ता बदलने में कोई देरी नहीं लगेगी। राजनीतिक शक्ति मांगने से नहीं बल्कि अधिकारों की लड़ाई लडऩे से मिलती है। अग्रवाल समाज से गरीब-अमीर के भेदभाव को मिटाना होगा। समाज में ऐसा वर्ग ऐसा भी है जो अभावग्रस्त है, ऐसे लोगों व परिवारों को अपने गले लगाना होगा और उनके दुख-सुख में शरीक होना होगा।
राजनीति में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि राजनीति में फेस-टू-फेस संवाद एवं संबंधों का होना बेहद जरूरी है और राजनीति में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। इसके अलावा राजनीति में सुचिता का भी होना बहुत जरूरी है। बड़े दुख का विषय है कि आज राजनीति में निरंतर गिरावट आ रही है और राजनैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। राजनीति आदमी का व्यक्तित्व व चाल-चलन बेहद होना चाहिए। एक अच्छा व्यक्ति ही राजनीति से इसमें आई गिरावट को दूर कर सकता है। मंत्री सुभाष गर्ग ने राजस्थान सरकार द्वारा अग्रवाल समाज के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर अवकाश घोषित करने की घोषणा की है। इसके अलावा व्यापारिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की जा चुकी है और महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना करने पर कार्य तेजी से चल रहा है।

हमें राजनीति में पीछे धकेला जा रहा है: अशोक बुवानीवाला

अपने संबोधन में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हमें राजनीति में पीछे धकेला जा रहा है। जितनी हमारी जनसंख्या है, जितने हमारे वोट हैं, उस हिसाब से हमें मान-सम्मान राजनीति में नहीं मिल रहा। उतनी हिस्सेदारी से हमें दूर रखा जा रहा है। राजनीति में अहम हिस्सेदारी समाज का हक है। राजनीति दलों ने अग्रवाल वैश्य समाज को सिर्फ वोट लेने का ही जरिया बना कर रख दिया है। देश की आर्थिक मजबूती में अग्रवाल वैश्य समाज की अहम भूमिका है। अशोक बुवानीवाला ने कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी समेत सभी दलों को अग्रवाल वैश्य समाज को राजनीति में हिस्सेदारी की बात कही है। हमारे अनुपात के हिसाब से हमें आगामी चुनावों में टिकटें दी जाएं, ताकि समाज के लोग राजनीति में आगे बढ़ सकें। इस मौके पर श्रीनिवास गुप्ता, सुभाष तायल, नवीन गोयल, विजय सोमानी, प्रदीप अग्रवाल, ललित बंसल, पवन अग्रवाल, अमरनाथ आर्य, हरिओम भाली मित्तल, नवदीप बंसल, दीपांशु बंसल, रवि गर्ग, विकास गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग व पंकज कसेरा सहित प्रदेशभर से आए सेंकड़ों अग्रबंधू मौजूद थे।

हरियाणा में हो महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना

शिविर में समापन सत्र में अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने मांग उठाई कि जिस प्रकार से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना कर रही है। ठीक उसी तर्ज पर हरियाणा में भी महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना होनी चाहिए। क्योंकि महाराजा अग्रसेन की कर्म भूमि हरियाणा के हिसार की अग्रोहा भूमि रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को स्कूलों के पाठ्यक्रम में जोड़ा गया था लेकिन वर्तमान सरकार ने उन पाठ्यक्रमों को पुस्तकों से हटवा दिया। हरियाणा राज्य में अग्रवालों की तादाद 7 प्रतिशत है। फिर भी इस समाज की लगातार अनदेखी की जा रही है। अपनी अनदेखी को लेकर प्रदेश का अग्रवाल समाज चिंतित व दुखी है।

किसान भवन में लाइफस्टाइल और होम डेकोर प्रदर्शनी ‘आफरीन’ की शुरुआत

  • राखी के साथ, प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित राखियों की एक विस्तृत विविधता प्रस्तुत की गई है
  • सभी प्रकार की फैशन एक्सेसरीज, ज्वैलरी और डिजाइनर वियर भी उपलब्ध हैं आफरीन में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अगस्त :

आफरीन’-राखी एडीशन, 3 दिवसीय लाइफस्टाइल और होम डेकोर एग्जीबिशन, आज यहां किसान भवन, सेक्टर 35 में शुरू हुई। देश के विभिन्न हिस्सों से 40 से अधिक एग्जीबिटर्स आफरीन में अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। एग्जीबिशन के पहले दिन विजिटर्स की भारी भीड़ आई। एग्जीबिशन में विभिन्न प्रकार की लाइफस्टाइल, फैशन और होम डेकोर आइटम्स जैसे परफ्यूम्स, हैंडमेड राखियां, चिकनकारी कपड़ों का कलेक्शन, हैंडलूम उत्पाद, हैंडमेड ज्वैलरी और बहुत कुछ अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। यह भारतीय फैशन और कलात्मकता का उत्सव है। एग्जीबिशन 14 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगी।

‘आफरीन’ प्रदर्शनी के सह-आयोजक, श्री रतनदीप सिंह वालिया ने कहा कि ‘‘राखियों की एक अनूठी विविधता और फैशनेबल कपड़ों  की बहुतायत को प्रदर्शित करने के लिए सिटी ब्यूटीफुल में इस राखी स्पेशल एग्जीबिशन को लाकर हमें खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि लोगों को ‘आफरीन’ में अपने रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए बेहतरीन चीजें मिलेंगी।’’

सह-आयोजक सुश्री अमन वालिया ने कहा कि ‘‘हमें पूरे भारत से एग्जीबिटर्स मिले हैं। ऐसे डिजाइनर हैं जो दिल्ली, गुडग़ांव, जयपुर, आगरा और कई अन्य स्थानों से  कलाकृतियां प्रदर्शित करने आए हैं। ‘आफरीन’ एक वन-स्टॉप-शॉप है, जिसमें हर किसी की लाइफस्टाइल संबंधित जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि उत्पाद किफायती होने के साथ-साथ हाई क्वालिटी भी हैं।’’

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रक्षा बंधन के आगामी त्योहार का जश्न मनाने के लिए हस्तनिर्मित ‘राखियों’ की अनूठी और खास विविधता है। स्पार्कल्स की अंजलि ने कहा कि ‘‘हमने प्रत्येक आयु वर्ग की  पसंद को ध्यान में रखते हुए हाई क्वालिटी वाली हस्तनिर्मित राखियां और फेस्टिव गिफ्ट हैम्पर बनाए हैं। बच्चों के लिए हमने मिकी माउस, यूनिकॉर्न, मैग्नेटिक और कार्टून स्टाइल वाली राखियां बनाई हैं। हमने कीमतें बहुत मामूली रखी हैं ताकि ज्यादातर लोग रक्षाबंधन पर हमारी राखियां आसानी से खरीद सकें और दिखा सकें। इन खूबसूरत राखियों को निहारने और खरीदने के लिए हर किसी को इस एग्जीबिशन में आना चाहिए।’’

सुप्रिया मित्तल और भुवी मित्तल द्वारा हस्तनिर्मित राखियों, ज्वैलरी, सूटों और साडिय़ों के स्टॉल पर कई लोग आए जो पर्सनलाइज्ड राखियां खरीदना चाहते थे।

शानदार चिकनकारी कलेक्शन स्टॉल ‘नौनिध’ टाइमलेस फैमिनिन ब्यूटी और शानदार और महीन कारीगरी का उत्सव है। स्टॉल ने विशेष रूप से आधुनिक डिजाइनों के साथ चिकनकारी कढ़ाई के संयोजन को प्रदर्शित करने वाले अपने शानदार कलेक्शंस के कारण कई महिलाओं का ध्यान आकर्षित किया। एक अन्य कपड़े के स्टॉल ‘फैब्रिक एम्पोरियो’ ने सेमि-स्टिच्ड सूट् और कपड़े प्रदर्शित किए हैं।

नवनीत कौर का कलेक्शन ‘लेबल काशनी’ सभी फैशन प्रेमियों को अपने पार्टीवियर और गर्मियों के कपड़ों की अलमारी को सजाने के लिए प्रेरित करता है। हैंडलूम पसंद करने वाले लोगों के लिए, ‘वस्त्रम’ स्टॉल पर अजरख, भुजौड़ी, कलमकारी, जामदानी और कांथा काम पर आधारित शानदार कलेक्शन प्रदर्शित हैं। भारत के विभिन्न राज्यों के स्थानीय कारीगरों द्वारा हथकरघे पर बुने गए डिजाइन एक बड़ा आकर्षण हैं। ‘खुली कमीज’ पुरुषों के लिए बेहतरीन डिजाइन वाली शर्ट लेकर आया है।

माई ज्वेलरी बॉक्स ने ढेर सारे हल्के 92.5 स्टर्लिंग ज्वैलरी उत्पादों का प्रदर्शन किया, जैसे हीरे जडि़त चांदी की अंगूठी, चांदी की स्टर्लिंग राखी, झुमके और हार आदि। इसके अलावा, विजिटर्स को ‘सैंडूकडी’ के स्टॉल पर अद्वितीय भारतीय हैंडमेड ज्वैलरी को देखने का भी मौका मिल रहा है। फिर, ‘गुरु आसरा परफ्यूम्स’ है, एक स्टॉल जो फ्रैंच और मिडिल ईस्टर्न फ्रैंगरेंसेज की एक विस्तृत सीरीज प्रदर्शित करता है, विशेष रूप से लोकप्रिय दुबई परफ्यूम्स। ‘इंडियन ट्रंक’ हैंडमेड शूज पेश कर रहा है। किसी के भी घर की सजावट को बेहतर बनाने के लिए आगरा से एक एग्जीबिटर हैं जो मूल कारीगरों द्वारा बनाए गए सुंदर मिट्टी के बर्तन लेकर आए हैं। ‘लंदन चिक्स’ के हैंडबैग की एक विस्तृत सीरीज भी उपलब्ध है।

तो किसान भवन की ‘आफरीन’ प्रदर्शनी में शानदार फैशन के साथ रूबरू होने का मौका हाथ से न जाने दें जो कि आपको अपनी फैशन स्टेटमेंट बनाने का मौका देगी।

स्मार्ट वंडर्स स्कूल कॉन्फ्लुएंस का समापन धूमधाम से हुआ

  • आयोजन में ट्राइसिटी के 17 स्कूलों ने भाग लिया-सॉपिन्स स्कूल ने ओवरऑल विजेता की ट्रॉफी हासिल की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 12 अगस्त :

स्मार्ट वंडर्स स्कूल, मोहाली द्वारा आयोजित चार दिवसीय इंटर-स्कूल ‘एसडब्ल्यूएस कॉन्फ्लुएंस- हमारी पसंद हमारी दुनिया’ में ट्राइसिटी के 17 प्रमुख स्कूलों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन के चारों दिन स्कूलों की टीमों ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और अपने स्किल्स दिखाए। 

चार दिवसीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता में ढेर सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका उद्देश्य छात्रों को मीनिंगफुल लर्निंग के अनुभवों में शामिल करना और वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित विषय के साथ उनकी क्रिएटिव प्रतिभा को निखारना है ताकि इस दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाया जा सके।

ओवरऑल विनर्स की ट्रॉफी सॉपिन्स स्कूल, सेक्टर 32, चंडीगढ़ ने 600 में से 433.17 अंक हासिल करके हासिल की। मेजबान स्मार्ट वंडर्स स्कूल की टीमें प्रत्येक दिन के आयोजनों में गैर-प्रतिस्पर्धी रहीं और 600 में से 463.33 अंक हासिल किए।

चार दिवसीय शो के ग्रैंड फिनाले की अध्यक्षता एसडब्ल्यूएस की डायरेक्टर अविनाश कौर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल कोएर के गीत से हुई, जिसके बाद सीनियर विंग के स्टूडेंट्स ने एक नाटक और डांस प्रस्तुत किया। वाइस-प्रिंसिपल, रैना चोना ने ऑनलाइन और ऑनसाइट सहित सभी आयोजनों के परिणाम घोषित किए।

डायरेक्टर अविनाश कौर ने प्रिंसिपल पूनमजीत कौर के साथ विजेताओं को ओवरऑल ट्रॉफी, पुरस्कार और सर्टिफिकेट्स प्रदान किए।
सभी प्रतिस्पर्धी स्कूलों को उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद देते हुए, प्रिंसिपल, सुश्री पूनमजीत कौर ने कहा कि ‘‘इस तरह के आयोजन न केवल एक शानदार लर्निंग अनुभव प्रदान करते हैं बल्कि स्टूडेंट्स के बीच एकजुटता भी पैदा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियां जीवन में उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना पढ़ाई।’’ 

मेरी माटी मेरा देश’ के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अगस्त :

श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 बी चंडीगढ़ की एनएसएस विंग ने स्कूल प्रबंधक एस चरणजीत सिंह, प्रिंसिपल परमिंदर जीत मान के मार्गदर्शन में गोद लिए गांव बुटरेला में “वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया। यह अभियान 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत आयोजित किया गया था।  इसका उद्घाटन चंडीगढ़ के सेक्टर 41 के पार्षद एस हरदीप सिंह ने बुटरेला गांव में पौधा लगाकर किया।

जगाधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब : कंवरपाल गुर्जर 

  • देश के प्रति समर्पण का संकल्प है तिरंगा यात्राएं- स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अगस्त :

आजादी के अमृत काल में जगाधरी विधानसभा में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में यह विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा शुरू होते होते ही जनसैलाब में तब्दील हो गई।हजारों युवाओं ने मोटरसाइकिलो पर हाथों में तिरंगा लेकर वंदेमातरम, भारत माता की जय ,जय हिन्द के आकाश भेदी नारे लगाए,तिरंगा यात्रा ने पूरी जगाधरी विधानसभा को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।वही जगाधरी विधानसभा में जहाँ जहाँ से भी तिरंगा यात्रा निकली वहां वहाँ पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। 

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश के प्रति समर्पण का संकल्प है यह तिरंगा यात्रा।जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रताप नगर की अनाज मंडी से शुरू हुई तिरंगा यात्रा और देखते ही देखते हजारों युवाओं ,किसानों और आम जनता के जोश के साथ जनसैलाब में तब्दील हो गयी। लगभग 55 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में हजारों युवाओं किसानों और आम जनता ने भाग लिया और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। वही शहीदों के सम्मान में जगह-जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने शहीदों को नमन किया।

गांव पीपली माजरा में गांव के मुस्लिम समाज के बच्चों व युवाओं ने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया व मंत्री कंवरपाल को फूल-मालाएं पहनाकर अभिन्नदन किया व यात्रा में चल रहे लोगों को जलपान भेंट किया,जगाधरी शहर में पहुंचने पर जगह-जगह लड्डू बांटकर तथा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया तथा भारत माता की जय, वंदेमातरम के गगनभेदी नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की शुरुआत से लेकर यात्रा की समाप्ति तक समन्वय की सारी जिम्मेदारी स्वयंअपनी टीम के साथ देख रहे थे,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि आज तक का यह सबसे बड़ा अभूतपूर्व समर्थन इस तिरंगा यात्रा को मिला है जिस भाव के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि आजादी के अमृत काल के समय में हम अपने शहीदों को याद करें जिन महापुरुषों ने देश के लिए बलिदान दिया चाहे आजादी की लड़ाई में चाहे आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए जिन्होंने अपने प्राणों को निछावर कर दिया उन सब को याद रखें और उन सब को प्रणाम करें उन्ही शहीदों के सम्मान में उनकी याद में आज यह तिरंगा यात्रा जगाधरी विधानसभा में निकाली गई है , जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी उसी तरह का उत्साह आज जगाधरी विधानसभा में देखने को मिला है।

तिरंगा यात्रा में आए लोगों को संबोधित करते हुए  स्कूल शिक्षा मंत्री कवँरपाल ने  कहा कि शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर शहीद होने वालों का यही बांकी निशां होगा। हमारा जवान देश की आन-बान और शान को बचाए रखने के लिए कभी पीछे नहीं हटता, चाहे 1947 का युद्ध हो, 1962 का, 1965 का 1971 की लड़ाई हो, चाहे कारगिल युद्ध हो, चीन के साथ सीमा पर झड़प हो उसमें हमारे वीर जवानों ने अपनी कुर्बानियां देकर देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। आज भारतीय जनता पार्टी शहीदों की याद में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि दे रही है।

तिरंगा यात्रा  प्रताप नगर से शुरू होकर, गुलाबगढ़, चुहड़पूर कलां, शेरपुर मोड़, छछरौली, मानकपुर लक्कड़ मंडी, बुडिय़ा चौंक, अग्रसेन चौंक, बस स्टैंड, रेस्ट हाउस, झंडा चौंक से बुडिय़ा चौंक होते हुए सुखमनी रिजोर्ट बुडिय़ा रोड़ पर जाकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।विपक्ष की एकता पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पहले भी चुनाव के समय विपक्ष की एक होने की कोशिशें होती रही है ,इस स्वार्थी एकता में विपक्ष के सभी नेताओं का व्यक्तिगत स्वार्थ है,विपक्ष की स्वार्थी एकता से भाजपा को आगमी चुनावों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एनडीए 400 लोकसभा सीटों पर दर्ज कर नया रिकार्ड बनाएगा

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, प्रवीण अग्रवाल, विपुल गर्ग, जगबीर सिंह खदरी,विजय सिंगला, चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत,भाजपा नेता कैलाश चंद्र भंगेडा, भाजयुमो जिला सचिव मुकुल चौधरी खदरी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, चेयरमैन विरेंद्र सिंह गुलाबगढ़,वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर, मुदित बंसल, प्रियंक शर्मा, जगदीश धीमान, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा, कुलदीप राणा मांडखेड़ी,पीयूष गोगियान, राहुल गढ़ी बंजारा, पंकज बेगमपुर, शक्ति जैलदार, डायरेक्टर रामजतन डमौली,अमित कोहलीवाला, सरपंच यासीन, मुकेश दमोपूरा,सरपंच गीताराम कश्यप, सरपंच विजय मिंटू, अशोक मेंहदीरत्ता, जयकुमार जयरामपुर ,नरेश गुप्ता,डीसी बिंदल,दीपक शर्मा, अंकित शर्मा,राजकुमार तुगलपुर ,जतिन, अभिषेक,रजत खदरी आदि हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

केंद्र सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया है : कमलजीत सिंह पंछी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 अगस्त :

 प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ (पंजीकृत) के सदस्य आज चंडीगढ़ क्लब में कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में इकट्ठे हुए और “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। केंद्र सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया है, जिसकी परिकल्पना भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल के जश्न ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। सदस्यों ने सक्रिय रूप से कुल 100 पौधों का रोपण किया। भारत देश को आजाद करने से लेकर अब तक जो भी शहीद हुए हैं उनके सम्मान के रूप में इस अभियान को शुरू किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्री पंछी ने कहा कि 9 अगस्त 2023 से “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की परिकल्पना की गई है। यह उन वीरों और बहादुर लोगों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा के लिए प्रेरित करेगा। सदस्यों ने आम जनता से आगे आकर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मेरी माटी मेरा देश” अभियान में उनकी भागीदारी के लिए अपील की।

उपस्थित प्रमुख सदस्य थे: अमित जैन, इंद्रजीत सिंह, एसए खान, नरेश बंसल, राजन महाजन, रविंदर नाथ, पीके ग्रोवर, मानव बेदी, नवदीप शर्मा, जसपाल सिंह, महेश चुघ, आरके शर्मा, रवि गर्ग, आरएस बेदी, अरविंदर सिंह सोढ़ी, गुरुमीत सिंह, दिनेश वर्मा, मुकेश अग्रवाल, कृपाल सिंह, एमएस मंचा, विकास बत्ता, जोध सिंह और अन्य!

प्रीतम सिंह भींवर बने हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष।

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका/पिंजौर – 12 अगस्त : 

हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने प्रीतम सिंह भींवर को संगठन का जिला पंचकूला का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। इस दौरान हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के चेयरमैन सुनील पवार, पानीपत शहरी पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल, हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला पंचकूला के प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला पंचकूला मोरनी ब्लॉक से प्रीतम सिंह भींवर को जिला पंचकूला से हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।