Wednesday, January 22

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 अगस्त :

चंडीगढ़-मोहाली के दो जाने माने स्नेक कैचर  सागर, ने पकड़ा एक बहुत पुराना सांप जिसको देख कर छूट जाते थे घर वालो के पसीने वो सांप काफी समय से उनके घर के अन्दर रहता वहिस्पति वार की रात को उस जहरीले सांप ने एक बकरे को काँट लिया जिससे उसकी एक घंटे के अन्दर मौत हो गई उस परिवार मे डर सताया था जिससे उन्होंने जाने माने स्नेक  कैचर , सागर, समीर को रात के दो बजे कॉल की तुरंत मौके पर दोनों स्नेक कैचर पहुंच गये जिनहोने बहुत कोशिश करके सांप को पांच मिनट में अपने बस मैं कर लिया आगर किसी घर या दफ्तर मे कोई ऐसा सांप या और कोई जहरीले “जानवर” पाया जाता है। तो उनकी टीम को कॉल करके आप सूचना दे सकते हैं जिससे उनकी टीम, कहीं भी उस का हल निकलती है।