Sunday, December 22

लखबीर उर्फ लक्खा के मर्डर में आरोपी सनी को पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 अगस्त :

चंडीगढ़-मनीमाजरा थाना पुलिस के अधीन आते मोटर मार्केट में सोमवार आधी रात हुए लखबीर उर्फ लक्खा के मर्डर में आरोपी सनी को पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया है।

जीएमएसएच-16 में बुधवार को डॉक्टरों के पैनल ने जब लक्खा के शव को देखा तो हैरान रह गए। उसके शरीर पर सूए से वार के 110 निशान थे। आरोपी सनी ने शराब के नशे में लक्खा की छाती और गर्दन के पास सूए से हमला किया था। इस हमले में लक्खा का हॉट पंक्चर हो गया था। इसी कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम के पश्चात संस्कार के लिए पुलिस ने शव घर वालों को सौंप दिया था। लक्खा की गर्भवती पत्नी निशा ने बताया कि उनकी शादी को एक साल ही हुआ था। पत्नी की आंखों के सामने हुआ था पति का मर्डर.22 साल की निशा की शिकायत पर दर्ज केस के मुताबकि उसकी आंखों के सामने ही आरोपी सनी ने लक्खा की छाती व पीठ पर सुए मारे थे। यह देखकर निशा इतना डर गई थी कि वापस घर भाग गई थी। लक्खा प्राइवेट जॉब करता था और सुबह 11 बजे निकलकर अकसर देर रात घर लौटता था। वारदात की रात नहीं लौटा तो निशा ने साढ़े 12 बजे कॉल की थी, तो लक्खा ने कहा था कि कुछ देर में घर आ रहा है। फिर 3 बजे तक भी न लौटने पर पत्नी उसे लेने मोटर मार्केट के पास गई तो देखा आरोपी सनी उसके पति को सुए मार रहा है। 

पुलिस ने बठिंडा के व्यापारी से एक करोड़ की जबरदस्ती वसूलने के वसूली, धोखाधड़ी और अन्य मामले में अब तक दो पुलिसकर्मियों धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 अगस्त :

थाना 39 नवीन फोगाट और अन्य के पुलिस ने बठिंडा के व्यापारी से एक करोड़ की जबरदस्ती वसूलने के वसूली, धोखाधड़ी और अन्य मामले में अब तक दो पुलिसकर्मियों धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और एक अन्य आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मामले वसूली की गई रकम में से 75 में 6 दिन बीत जाने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस आरोपी की घर पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अब तक मामले में आरोपी कांस्टेबल वरिंदर, शिव और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। थाना 39 पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर खिलाफ किडनैपिंग, जबरदस्ती था। पुलिस से मामले में जबरदस्ती लाख रुपए बरामद कर लिए थे। क्या था मामला बठिंडा निवासी कारोबारी संजय गोयल को उसके दोस्त ने कहा कि उसके जानकारों ने दो-दो हजार रुपए के नोट बदलने हैं। इसके लिए वह 500-500 के नोट लेकर मोहाली पहुंचा। फिर वह एयरोसिटी रोड स्थित इमिग्रेशन प्राइवेट कपनी पहुंचे थे। संजय ने बताया कि पुलिस टीम उसे कार व पैसों समेत सेक्टर-40 के बीट बॉक्स पर ले गए। यहां से उन्हें सेक्टर-39 जीरी मंडी के पास ले जाया गया। इसके बाद पूरी रकम एक डस्टर कार में रखवाई गई। पुलिस टीम ने उसे पैसा छोड़कर भाग जाने को कहा, ऐसा नहीं करने पर उनको जान से मारने, नशे के झूठे केस में एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी।