Thursday, February 6
  • हल्का रादौर के सैकड़ों लोग कर्मवीर सिंह बुटर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 अगस्त :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का बिजली अंदोलन चल रहा है जिसके द्वारा हरियाणा सरकार से मांग की जा रही है कि पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जांए। बुटर ने कहा कि मंहगाई ने जनता की कमर तोड कर रख दी है तथा भाजपा सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में असमर्थ रही है। उन्होंने शामिल हुए लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जिन अपेक्षाओं को लेकर वह पार्टी के सदस्य बने हैं उन्हें पूरा करने के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रयासरत रहेगा।

कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि पंजाब व दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर हल्का रादौर में सैंकड़ों लोग हर रोज पार्टी ज्वाइन कर रहें हैं और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया जा रहा है। बुटर ने बताया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को फ्री में उपलब्ध करवाई जांएगी। बिजली अंदोलन में डॉ तोष कुमार , रोहित प्रजापति , अंकुश कमबोज , जिया लाल ,सुरेन्द्र नगला , सुरेन्द्र ससौली व ललित,रूक्मणी कश्यप ने मुख्य भूमिका निभाई।