Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11अगस्त :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पंचकूला विधानसभा की तिरंगा यात्रा शनिवार 12 अगस्त को निकाली जाएगी। यह तिरंगा यात्रा भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकाली जाएगी। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री एवं यात्रा के संयोजक वारिंद्र राणा, जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अक्षर पाल चौधरी के साथ मंडल अध्यक्ष गौतम राणा भी उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी ने कहा जैसा कि हम सभी को विदित है कि स्वतंत्र भारत के अमृत महोत्सव यानि आजादी के 75 साल और इस बार के 15 अगस्त 2023 को हम देश की आजादी की 76 वी वर्षगांठ और 77 वां स्वतंत्रता- दिवस मनाने जा रहे हैं।इस पावन उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि तिरंगे के मान- सम्मान व मातृभूमि की अनुपम शान हेतु  कुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इसी कड़ी में पूरे देश में तिरंगा यात्रा के मद्देनजर पंचकूला में भी  देश की खातिर शहीदों – वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन पंचकूला में कल शनिवार 12 अगस्त को सायं पूर्व 5:00 बजे होने जा रहा है ।

यह तिरंगा यात्रा शाहिद संदीप सागर चौंक से शुरू होकर शाहिद संदीप साँकला चौंक तक जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने से पूर्व जो हमारे शहीद हुए हैं उन शहीदों के परिवारों का सम्मान की किया जाएगा ।ज्ञान चंद गुप्ता जी ने बताया की इस यात्रा के अलावा दूसरा कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम में एक बार फिर घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा  यानी हर घर के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा। हमने पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम किया था और इस वर्ष भी यह कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला में मंडल स्तर पर और विधानसभा स्तर की यात्राओं का संयोजक जिला महामंत्री वारिंद्र राणा को बनाया गया है।