Wednesday, January 22

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 अगस्त :

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासों के सौजन्य से दारुल उलूम इमदादिया मदरसा में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद फाजिल ने की। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित स्टाफ और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल अनमोल है। इसकी एक- एक बूंद कीमती है। 

उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाएं और बारिश की एक-एक बूंद बचाएं । उन्होंने कहा कि लगातार भूजल दोहन और ग्लोबल वार्मिंग के चलते पानी का लेवल बहुत कम हो चुका है अतः हमें हर हाल में पानी को बचाना चाहिए। गोयल ने बताया कि जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। जल के बिना जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि पानी को अवश्य बचाएं। कहीं भी खुला नल चलता दिखाई दे तो टूंटी अवश्य बंद करें और लोगों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें। सभी बच्चों ने हाथ उठाकर औरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

गोयल ने टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 की जानकारी दी और बताया कि इस टोल फ्री नंबर से पानी व सीवर की समस्या का समाधान किया जाता है। इस अवसर पर गोयल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का भी संदेश दिया और बताया कि रोज नहाना चाहिए रोज नहाने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए और पानी पीने के लिए डंडी दार लोटे का प्रयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर मोहम्मद तारीफ, मास्टर वसीम, मौलाना जाहिर, मौलाना मसरूर आदि उपस्थित थे