Police Files, Panchkula – 10 August, 2023
आजादी के अमृत महोत्सव पर “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के तहत दिलाई शपथ
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकरी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त कानून एंड व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत करते हुए आज गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर -14 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
महिला इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें बताया कि जिला में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोगो को नशे से, साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-अलग खेल, सास्कृंतिक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी-मेरा देश अभियान” की शुरुआत करते हुए महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया के नेतृत्व में गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर 14 में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिस कार्यक्रम के तहत महिला थाना प्रभारी नें बताया कि देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए 9 अगस्त 2023 को देशव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारंभ किया गया है जिस अभियान के तहत 30 अगस्त 2023 तक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत गांव एवं प्रखंड स्तर, स्थानीय शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें । इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया । जिनके लिए वे हमेशा ऋणी रहेगें ।
इसके साथ ही थाना प्रभारी शपथ दिलाई कि वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता एवं एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में कर्तव्यों को पूरा करने की और अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने की प्रतिज्ञा करवाई गई ।
इसके साथ ही पीएसआई मिनाक्षी नें कॉलेज में सभी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण और अपराधों के प्रति जागरूक रहनें व आत्मरक्षा करनें गुर सिखाएं और कहा कि डरें नही आगे बढे । इसके अलावा बताया कि अपनें मोबाइल में दुर्गा शक्ति एप को इन्सटाल रखे जिस एप के माध्यम से एक क्लीक बटनें प्रेस करनें पर तुरन्त पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तुरन्त पहुंच जायेगी । इसके अलावा डॉयल 112 पर कॉल करें । इसके साथ ही महिला को साइबर अपराधो से बचनें हेतु सोशल मीडिया पर खुद को सुरक्षित रखनें हेतु जागरुक किया गया । क्योकि आजकल साइबर अपराधी आपकी फेक प्रोफोइल बनाकर आपके दोस्तो, रिश्तेदारो को रिक्वेस्ट भेजकर किसी रिश्तेदार इत्यादि को बिमार या एक्सिडेंट इत्यादि बतलाकर पैसो की ठगी करते है । इसलिए किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही कोई ओटीपी इत्यादि शेयर करें । अपनी सोशल मीडिया प्रोफाईल को सिक्योर रखें । अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉले करें औऱ www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
सीआईएसएफ अधिकारी बनकर, मकान किराए पर लेनें हेतु 14.13 लाख रुपये की ठगी मामलें में 2 साइबर ठग गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई दीपक के द्वारा मकान किराये पर लेनें हेतु 14.13 लाख रुपये की ठगी के मामलें में दो साइबर ठग को नोएडा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान पीयुएस कुमार त्रिपाठी पुत्र राजेश कुमार त्रिपाठी उम्र 24 वासी गाँव अमलेया वासी जिला रिवा मध्य प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.03.2023 को साइबर ऑनलाईन पोर्टल पर शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह आर्मी में अधिकारी के पद पर 2 वर्ष से तैनात है जिसका हरी नगर क्लाक टॉवर नई दिल्ली में मकान है जिस मकान की पहली मन्जिल को वह किराये पर दे दते रहे है और उसके पास दिनांक 23.03.2023 को एक व्यक्ति नें फोन करके कहा कि वह सीआईएसएफ में सब इन्सपेक्टर के पद पर तैनात है जिसको किराये पर मकान की जरुरत है जो शिकायतकर्ता नें मकान की फोटो भेजी और मकान का किराया 14000/- रुपये किराया और 14000/- की सिक्युरिटी बताई । साइबर अपराधी नें अपनें खाते में पहले 25000/- जमा करवानें बारे कहा कि आप पहले हमारे खाते में पैसा जमा करवा दो आपको मै किराये के साथ आपको सभी पैसे वापिस आ जायेगे । इसके बाद फिर साइबर अपराधी नें बैंक का सर्वर खराब होनें के कारण आपको पैसे नही भेजे जा रहे है जिसनें झांसा देकर अलग अलग बहानें बनाकर कभी 50 हजार , कभी 1 लाख करते हुए 5,22,860/- रुपये जमा करवाये गये । इसके अलावा दुसरे खाते में गुगल पे के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजकर कुल 14,13,500/-(चौदह लाख तेरह हजार पाँच सौ रुपये) ठगी शिकायतकर्ता के साथ गई जिस बारे शिकायतकर्ता नें आनलाईन साइबर पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर थाना साइबर में 419, 420, 120-बी भा.द.स. की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई एएसआई दीपक के द्वारा कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 09.08.2023 को दो साइबर अपराधियो को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो के पास ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके और अन्य साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया जा सके ।
क्राईम ब्रांच नें पकडा, हेरोइन तस्कर, 50.46 ग्राम बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस की अळग -अलग टीमों द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी में शामिल आरोपियो पर सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी अभियान के तहत कल दिनांक 09.08.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान सन्नी पुत्र बलेत राम वासी खडक मगोंली पुराना पंचकूला के रुप में हुई । आरोपी के पास से अवैध 50.46 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक 09.08.2023 को क्राईम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपी सन्नी वासी खडक मगोंली पंचकूला अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एसीपी हेडक्वाटर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार करके गस्त पडताल शुरु कर दी तभी पुलिस की टीम को सदेंह होनें पर एक व्यक्ति नोर्थ पार्क चण्डीमन्दिर की तरफ नजर आया । जिस व्यकित पर सदेंह होने पर तुरन्त काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता सन्नी वासी खडक मगोंली पंचकूला बताया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से अवैध हेरोइन बरामद की गई । जिसका कुल वजन 50.46 ग्राम पाया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
लूट की वारदात का खुलासा, 12 घण्टे में 3 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी मोरनी इन्चार्ज पीएसआई कमलजीत सिंह के नेतृत्व में लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को करीब 12 घंटे में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र सोमनाथ वासी नदी मौहल्ला अम्बाला, गौरव पुत्र रामनाथ वासी नदी मौहल्ला अम्बाला सिटी, तथा हर्ष मेहता पुत्र केवल कृष्णा वासी दसमेश नगर नया गाँव जिला मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कमल किशोर गांव मांधना नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 10 पंचकूला में कम्पयूटर कोर्स करनें के लिए जाता है दिनांक 08.08.2023 को दोपहर के समय मोटरसाईकिल पर सवार होकर किसी काम के लिए 20 हजार रुपये जमा करवानें के लिए जा रहा था तभी गांव शिल्यो के पास तीन लडके एक अन्य लडके के साथ मारपिटाई कर रहे है जब उसनें मोटरसाईकिल रोकर उन लडको मारपिटाई करनें से रोका तो उन लडको ने उस लडके को छोडकर उल्टा शिकायतकर्ता के साथ थप्पड मुक्को से हमला कर दिया । जिनमें से एक व्यकित नें शिकायतकर्ता के मुहं पर मुक्का मारा जिससे शिकायतकर्ता का दांत टुटकर नीचे गिर गया । तभी उन लडको नें शिकायतकर्ता की पॉकेट से 20 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट कर भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 379बी के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आगामी छानबीन करते हुए करीब 12 घण्टे के समय में तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जिन आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
साइबर पुलिस नें 5.25 लाख रुपये की साइबर धोखाधडी में 1 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व एएसआई गुरमेज के द्वारा 5.25 लाख रुपये की धोखाधडी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान संगम गुप्ता पुत्र मुन्दिका गुप्ता वासी गाँव करौता नेबुइया जिला महरागंज उतरप्रेदश उम्र 22 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला वासी गांव शाहपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सोलन में पैकिंग काम करती है जिसनें अपनीं बेटियो की शादी के लिए बैक में एफडी बनवा रखी थी जिसनें बैंक खाते को चेक किया तो उसके खाते को किसी व्यकित नें छेडखानी करके 5.25 लाख रुपये निकलवा लिये । जिस बारे थाना साइबर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406/420/120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें में आगामी कार्र्वाई करते हुए गुरमेज सिंह नें बताया कि व्यकित नें इन्टरनेट के माध्यम से फर्जी तरीके से नेटबैंकिग एक्सेस करके उसके खाते से 5.25 लाख रुपये की राशि निकाल ली और इस राशि को क्रिप्टोक्रंसी इन्वेस्ट कर दिया । जिस आरोपी को कल अदालत में पेश किया जायेगा ।