Sunday, December 22
  • कुल्लड़पुर में आयोजित कार्यक्रम में बीडीपीओं संजय टांक ने शिलफलकम पर पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया व पौधारोपण किया गया।


        नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नारायणगढ़ – 10 अगस्त :

 मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत गांव कुल्लडरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों को याद किया गया और अमृत वाटिका के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक द्वारा शिलाफलकम पर पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया गया व अमृत वाटिका के तहत पौधारोपण किया गया। उनके द्वारा पंच प्राण की शपथ भी गांव वासियों को दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि भारत के वीर एवं वीरांगनाओं की जीवन गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से देश के शहीद वीर एवं वीरांगनाओ को सम्मान दिया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी भी शहीदों के बारे में सभी जानकारी प्राप्त सकें।

            इस अभियान के तहत गांवों में शिलाफलकम का निर्माण व अमृत वाटिका के तहत 75 पेड़ लगाये जाएगें। बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के दौरान ’’मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ अभियान 9 से 14 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसके अलावा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा। गांवों एवं शहरों में अमृत वाटिका, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन कार्यक्रमों के अलावा शिलाफल्कम बनाए जा रहे है जिनमें वीरगति को प्राप्त हुए वीर सैनिकों व ब्रेव हर्ट के नाम लिखे जाएगें।   मिट्टी यात्रा में गांवों से कलश में मिट्टी ली जाएगी। इसके बाद उस मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर लाया जाएगा। खण्ड़ से मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। इसके अलावा गांवों में अमृत सरोवर के किनारे बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में 75 पौधे लगाए जाएगें तथा पांच प्रण लेकर राष्ट्रगान भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की फोटो लेकर वेबसाइट-इन कार्यक्रमों की फोटो लेकर वेबसाइट   https://yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh  पर अपलोड करें।

               पंचायत स्तर पर मिट्टी यात्रा के दौरान अमृत सरोवर के नजदीक देश, प्रदेश के वीरों, सेनानियों को याद करते हुए विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना सहित पंच प्रण करवाए जाएगें।

                 इस मौके पर सरपंच, ग्राम सचिव व काफी सख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।