सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 09 अगस्त :
विश्व स्तनपान सप्ताह के सातवें दिन गांव रत्तेवाली के आंगनबाड़ी केंद्र में सी.डी.जी.ओ कुसुम शर्मा की अध्यक्षता में शपथ लेते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 1 से 7 अगस्त तक यह कार्यक्रम चलाया गया है। सुपरवाइजर विमला ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं और गांव की अन्य महिलाओं को प्रोत्साहित कर मां के दूध के महत्व की जानकारी दी गई।