Monday, December 23
  • गांव फतेहपुर में बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के अंतर्गत हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

      नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

    गांव फतेहपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर सोनम ने महिलाओं को बताया कि बेटियां किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है, हमे को बेटियो के जन्म पर भी वही खुशी मनानी चाहिए जो बेटों के जन्म पर मनाते है। वर्तमान में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं, चाहे वह अंतरिक्ष में जाने की बात हो या बॉर्डर पर देख की रक्षा की या ओलम्पिक खेलों में मैडल लाने की, हर क्षेत्र में देश की बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है। बेटियां हमारे देश का भविष्य है।

          उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं मुहिम में सरकार का साथ देना चाहिए। जिससे कि लिंगानुपात में ओर अधिक सुधार हो। कोई संदिग्ध व्यक्ति अगर लिंगनिर्धारन, एमटीपी कीट बेचने जैसी गतिविधियों में शामिल दिखे उसकी सूचना तुरत दें । इसकी सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा, उसका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत सुकन्या समृद्धि योजना (21 जनवरी 2015) को शुरु किया था।

             बेटियों के जीवन के लिए ये योजना एक अच्छी शुरुआत है। ये अभी तक की सर्वश्रेष्ठ योजना है क्योंकि ये वार्षिक आधार पर इस छोटे से निवेश के माध्यम से माता-पिता की परेशानियों को कम करने के साथ ही वर्तमान और भविष्य में जन्म लेने वाली लड़कियों के जीवन को बचाती है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के रूप में सरकार का इस तरह का महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण निश्चित रूप से भारत में महिलाओं की स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।

             इसके अतिरिक्त राजकीय उच्च विद्यालय में किशोरियों को पोष्टिक आहार लेने और माहवारी के दौरान स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम मे सरपंच सुनिता, आगंनवाडी वर्कर पूनम, सीमा राजदुलारी सहित महिलाएं मौजूद रही।